नशे के खिलाफ शुरू की गई पंजाब पुलिस की मुहिम के तहत बठिंडा की थाना थर्मल पुलिस ने एक व्यक्ति को 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएचओ सुखविंदर सिंह ने बताया कि एएसआई अमरिंदर सिंह द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर से संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे बिहार के रहने वाले शिवकुमार को 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवकुमार के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवकुमार से पूछताछ की जा रही है कि उसके द्वारा यह गांजा कहां से लाया गया और किस को देना था। नशे के खिलाफ शुरू की गई पंजाब पुलिस की मुहिम के तहत बठिंडा की थाना थर्मल पुलिस ने एक व्यक्ति को 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएचओ सुखविंदर सिंह ने बताया कि एएसआई अमरिंदर सिंह द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर से संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे बिहार के रहने वाले शिवकुमार को 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवकुमार के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवकुमार से पूछताछ की जा रही है कि उसके द्वारा यह गांजा कहां से लाया गया और किस को देना था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सुपर नटवरलाल पर दर्ज चोरी का केस हुआ बंद:चंडीगढ़ अदालत का फैसला, पांच महीने पहले हुई मौत, फर्जी जज भी बना था
सुपर नटवरलाल पर दर्ज चोरी का केस हुआ बंद:चंडीगढ़ अदालत का फैसला, पांच महीने पहले हुई मौत, फर्जी जज भी बना था 40 दिन का नकली जज बनकर 2700 अपराधियों को जमानत देने वाले हरियाणा भिवानी जिले के धनीराम मित्तल पर 20 साल पहले चंडीगढ़ में दर्ज चाेरी के मामले को जिला अदालत ने बंद कर दिया है। क्योंकि धनीराम की करीब पांच महीने पहले 18 अप्रैल 2024 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिस समय उसकी मौत हुई, उस समय वह 86 साल का था। वह देशभर ‘सुपर नटवरलाल’ और चोरों के उस्ताद था। धनीराम को ‘इंडियन चार्ल्स शोभराज’ के नाम से भी जाना जाता था। धनीराम आदतन एक ऐसा चोर था, जिसने अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी वारदातें करनी नहीं छोड़ी। 2004 में चंडीगढ़ में दर्ज हुआ थ केस धनी राम पर चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना में 2004 में केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि उसने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की पार्किंग से अशोक कुमार नाम के व्यक्ति की कार चुराई थी। तीन साल के बाद पुलिस ने कार को बरामद कर लिया था। तभी धनी राम का नाम सामने आया था। इसके बाद उस पर चोरी और ठगी का मामला चल रहा था। हालांकि बाद मे उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। लेकिन वह बीमार रहता था। साथ ही उम्र ज्यादा हो गई थी। ऐसे में उसे जमानत मिल गई थी। 40 दिनों तक जज बनकर बैठा रहा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1970 से 1975 के बीच की बात है धनीराम ने एक अखबार में हरियाणा के झज्जर में एडिशनल जज के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश की खबर पढ़ी। इसके बाद उसने कोर्ट परिसर जाकर जानकारी ली और एक चिट्ठी टाइप कर सीलबंद लिफाफे में वहां रख दिया। उसने इस चिट्ठी पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की फर्जी स्टैंप लगाई, हूबहू साइन किए और विभागीय जांच वाले जज के नाम से इसे पोस्ट कर दिया। इस लेटर में उस जज को 2 महीने की छुट्टी भेजने का आदेश था। इस फर्जी चिट्ठी और उस जज ने सही समझ लिया और छुट्टी पर चले गए। इसके अगले दिन झज्जर की उसी कोर्ट में हरियाणा हाईकोर्ट के नाम से एक और सीलबंद लिफाफा आया, जिसमें उस जज के 2 महीने छुट्टी पर रहने के दौरान उनका काम देखने के लिए नए जज की नियुक्ति का आदेश था। इसके बाद धनीराम खुद ही जज बनकर कोर्ट पहुंच गया। सभी कोर्ट स्टाफ ने उन्हें सच में जज मान लिया। वह 40 दिन तक मामलों की सुनवाई करता रहा और हजारों केस का निपटारा कर दिया। धनीराम ने इस दौरान 2700 से ज्यादा आरोपियों को जमानत भी दे दी। बताया ये भी जाता है कि धनीराम मित्तल ने फर्जी जज बनकर अपने खिलाफ केस की खुद ही सुनवाई की और खुद को बरी भी कर दिया। इससे पहले कि अधिकारी समझ पाते कि क्या हो रहा है, मित्तल पहले ही भाग चुका था। इसके बाद जिन अपराधियों को उसने रिहा किया या जमानत दी थी, उन्हें फिर से खोजा गया और जेल में डाल दिया गया।
डिविजनल कमिश्नर ने मतदान केंद्रों की चेकिंग की, आज भी लगेगा कैंप
डिविजनल कमिश्नर ने मतदान केंद्रों की चेकिंग की, आज भी लगेगा कैंप जालंधर| भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार योग्यता दिनांक 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई से संबंधित काम शुरू हो चुका है। मतदाता सूची की सरसरी पुनरीक्षण के दौरान आम जनता/ मतदाताओं द्वारा 29-10-2024 से 28-11-2024 तक दावे एवं आपत्तियां (फॉर्म नंबर 6, 6-ए, 7 एवं 8) दाखिल किए जाने है। निर्वाचन आयोग ने डिवीजनल कमिश्नर जालंधर को रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। रोल ऑब्जर्वर प्रदीप सभरवाल ने शनिवार को आयोजित विशेष कैंप के दौरान मतदान केन्द्र 116, 117, 118, 145, 146, 147, 152, 153, और 35 जालंधर सेंट्रल के पोलिंग स्टेशन 11, 12, 13, 14, 15, 16,17,48 में चैकिंग की। इस जांच के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित थे। रोल ऑब्जर्वर ने अपील करते हुए कहा कि दिनांक 24 नवंबर को भी जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित महाजन, एसडीएम रणदीप सिंह हीर और तहसीलदार चुनाव सुखदेव सिंह मौजूद थे।
लुधियाना में बेल्ट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या:पार्टी में जाने से किया था इनकार, 12 साल पहले हुई शादी, थाने का घेराव
लुधियाना में बेल्ट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या:पार्टी में जाने से किया था इनकार, 12 साल पहले हुई शादी, थाने का घेराव लुधियाना में पत्नी द्वारा शादी से जाने से इनकार करने पर गुस्साए पति ने बेल्ट से अपनी पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी। लडकी के परिजन जब विवाहिता को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वीरवार को भडके परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक विवाहिता रीना के भाई राजकुमार ने बताया कि वह ताजपुर रोड पर रहते हैं। 12 साल पहले उनकी बहन रीना की शादी ताजपुर रोड के ही रहने वाले गगनदीप चोपडा से हुई थी। ससुराल वाले शादी के दो साल बाद ही उसकी बहन को परेशान करने लगे। आरोपी गगनदीप पहले भी कई बार उनकी बहन को अक्सर मारता-पिटता था। शादी में जाने के लिए बोला था पत्नी को बीती रात गगनदीप ने अपनी पत्नी रीना को बच्चों के साथ एक शादी समारोह में साथ चलने की बात कही तो रीना ने शादी में जाने से इनकार कर दिया। रीना ने कहा था कि उसके नवरात्रि के उपवास चल रहे हैं, जिस कारण वह शादी समारोह में नहीं जा सकती। बार-बार मना करने पर गगनदीप भड़क गया। बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला मृतक रीना के भाई राज कुमार ने बताया कि उसकी बहन को पति द्वारा बेल्ट से पीट-पीट कर मार डाला। उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि उनकी बहन को गगनदीप द्वारा मारा जा रहा है। जब वह मौके पहुंचे तो उनकी बहन खून से लथपथ पड़ी थी और गगनदीप फरार हो गया। परिजनों ने की कार्रवाई की मांग भड़के परिजनों ने वीरवार को थाना डिवीजन नंबर-7 का घेराव किया और कारवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने भी लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।