बठिंडा में बेटे ने की रिटायर SI की हत्या:3 महीने पहले हुआ पत्नी का निधन, दूसरी महिला के साथ रहता था सब-इंस्पेक्टर

बठिंडा में बेटे ने की रिटायर SI की हत्या:3 महीने पहले हुआ पत्नी का निधन, दूसरी महिला के साथ रहता था सब-इंस्पेक्टर

पंजाब में बठिंडउा में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बंदूक और बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान हरसिमरजीत सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है, जो एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। मृतक सब-इंस्पेक्टर जैतो मंडी का रहने वाला था, लेकिन बठिंडा में वह किसी महिला के साथ रह रहा था और अपनी सारी कमाई उसी महिला को देता था। इसी कारण उसके बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी का तीन महीने पहले देहांत हो चुका था। मृतक के नाम पर एक मकान था, जिस पर सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कर्ज लिया हुआ था। हरसिमरजीत सिंह को शक था कि कर्ज का पैसा भी वह महिला को दे देगा। डीएसपी सिटी 1 हरबंस सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 20 दिसंबर 2024 को बठिंडा के मुलतानिया रोड स्थित डीडी मित्तल टावर के सामने पंजाब पुलिस पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था। वारदात उस समय हुई जब मृतक एक दुकान पर खरीदारी करने आया था। बेटियों ने पुलिस को बताया किसने की हत्या डीएसपी ने बताया कि इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी अमनीत कौंडल ने पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई थीं, ताकि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। थाना कैनाल कॉलोनी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 2 जनवरी को मृतक की बेटी उर्मिला शर्मा और रेखा शर्मा ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उनके भाई हरसिमरजीत सिंह ने ही अपने पिता की हत्या की है। बेटियों के बयान के आधार पर आरोपी हरसिमरजीत सिंह को केस में नामजद कर उसकी तलाश शुरू की गई। पता चला कि आरोपी अमरपुरा बस्ती में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसकी मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक उसने मानसा रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में एक सुनसान सड़क के पास छिपा रखी है। आरोपी की निशानदेही पर 12 बोर की बंदूक और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। डीएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि इस हत्या कांड से जुड़े और खुलासे किए जा सकें। पंजाब में बठिंडउा में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बंदूक और बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान हरसिमरजीत सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है, जो एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। मृतक सब-इंस्पेक्टर जैतो मंडी का रहने वाला था, लेकिन बठिंडा में वह किसी महिला के साथ रह रहा था और अपनी सारी कमाई उसी महिला को देता था। इसी कारण उसके बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी का तीन महीने पहले देहांत हो चुका था। मृतक के नाम पर एक मकान था, जिस पर सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कर्ज लिया हुआ था। हरसिमरजीत सिंह को शक था कि कर्ज का पैसा भी वह महिला को दे देगा। डीएसपी सिटी 1 हरबंस सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 20 दिसंबर 2024 को बठिंडा के मुलतानिया रोड स्थित डीडी मित्तल टावर के सामने पंजाब पुलिस पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था। वारदात उस समय हुई जब मृतक एक दुकान पर खरीदारी करने आया था। बेटियों ने पुलिस को बताया किसने की हत्या डीएसपी ने बताया कि इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी अमनीत कौंडल ने पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई थीं, ताकि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। थाना कैनाल कॉलोनी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 2 जनवरी को मृतक की बेटी उर्मिला शर्मा और रेखा शर्मा ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उनके भाई हरसिमरजीत सिंह ने ही अपने पिता की हत्या की है। बेटियों के बयान के आधार पर आरोपी हरसिमरजीत सिंह को केस में नामजद कर उसकी तलाश शुरू की गई। पता चला कि आरोपी अमरपुरा बस्ती में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसकी मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक उसने मानसा रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में एक सुनसान सड़क के पास छिपा रखी है। आरोपी की निशानदेही पर 12 बोर की बंदूक और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। डीएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि इस हत्या कांड से जुड़े और खुलासे किए जा सकें।   पंजाब | दैनिक भास्कर