बठिंडा में 8 घरों में पेट्रोल बम से लगाई आग:50-60 बदमाशों ने मिलकर की लूटपाट, नशा तस्करी से रोकने पर किया हमला

बठिंडा में 8 घरों में पेट्रोल बम से लगाई आग:50-60 बदमाशों ने मिलकर की लूटपाट, नशा तस्करी से रोकने पर किया हमला

बठिंडा में बीती रात करीब 50-60 गुंडों ने भाई जीवन सिंह बस्ती में 8 घरों पर हमला कर पेट्रोल बम से आग लगा दी। हमलावरों ने घरों में लूटपाट की और घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचाया। घटना की जड़ में कुछ दिन पहले का विवाद है, जब गांव दान सिंह वाला में युवकों ने एक नशा तस्कर को नशा बेचने से रोका था। इसके बाद 4-5 दिनों तक दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा। बदले की कार्रवाई में नशा तस्कर गुंडों के साथ आया और हमला कर दिया। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कई परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बस्ती में नशा तस्कर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। वारदात में 5 लोग घायल
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले में 5 लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि क्षेत्र में नशा तस्करी और गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। विरोध करने वालों के घर पर हमला
पिछले कई दिनों से चल रहे इस विवाद को लेकर बार-बार शिकायतें की जा रही हैं। जिला प्रशासन और गांव पंचायत से अनुरोध किया गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना, जिस कारण रात में यह बड़ी घटना घटी और गांव के युवाओं को नशे से बचाने के लिए आवाज उठाने वालों के घर में आग लगा दी गई। केवल शरीर पर पहना कपड़ा ही बचा
इस घटना को नशा तस्करों ने अंजाम दिया है जो इस बात का विरोध कर रहे थे। कई लोगों के घरों में सिर्फ वही कपड़े बचे हैं जो उन्होंने गांव में पहने थे। गुंडागर्दी करने वाले युवकों ने उनके घरों से कीमती सामान लूट लिया। यहां तक कि रसोई में खाना पकाने के लिए वहां रखा गया गैस सिलेंडर भी नहीं मिला। जिन ग्रामीणों के साथ लूटपाट की गई तथा कई घरों से मवेशी भी चोरी कर लिए गए, उन्होंने न्याय तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विवाद को लेकर हुई थी पंचायत
इस घटना के बाद जब गांव के सरपंच बंता सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह विवाद कई दिनों से चल रहा था। पंचायत ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन पहले एक पक्ष ने हमला किया, फिर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर आठ घरों पर हमला किया गया और आग लगा दी गई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया और अब पंचायत ने फैसला किया है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच पंचायत द्वारा की जाएगी तथा एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। एक घर से बकरियां भी हुई चोरी
उधर, नेहियांवाला थाना प्रभारी जसविंदर कौर ने बताया कि वे गांव दान सिंह वाला में घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच कर रहे हैं। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले की जांच की जाएगी। जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नशे के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक नशे का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हर एंगल से जांच कर रहे हैं। मारपीट में शामिल दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। वहीं परिवार ने बताया कि लूटपाट की बात सामने आई है। एक घर से बकरियां चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। बठिंडा में बीती रात करीब 50-60 गुंडों ने भाई जीवन सिंह बस्ती में 8 घरों पर हमला कर पेट्रोल बम से आग लगा दी। हमलावरों ने घरों में लूटपाट की और घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचाया। घटना की जड़ में कुछ दिन पहले का विवाद है, जब गांव दान सिंह वाला में युवकों ने एक नशा तस्कर को नशा बेचने से रोका था। इसके बाद 4-5 दिनों तक दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा। बदले की कार्रवाई में नशा तस्कर गुंडों के साथ आया और हमला कर दिया। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कई परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बस्ती में नशा तस्कर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। वारदात में 5 लोग घायल
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले में 5 लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि क्षेत्र में नशा तस्करी और गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। विरोध करने वालों के घर पर हमला
पिछले कई दिनों से चल रहे इस विवाद को लेकर बार-बार शिकायतें की जा रही हैं। जिला प्रशासन और गांव पंचायत से अनुरोध किया गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना, जिस कारण रात में यह बड़ी घटना घटी और गांव के युवाओं को नशे से बचाने के लिए आवाज उठाने वालों के घर में आग लगा दी गई। केवल शरीर पर पहना कपड़ा ही बचा
इस घटना को नशा तस्करों ने अंजाम दिया है जो इस बात का विरोध कर रहे थे। कई लोगों के घरों में सिर्फ वही कपड़े बचे हैं जो उन्होंने गांव में पहने थे। गुंडागर्दी करने वाले युवकों ने उनके घरों से कीमती सामान लूट लिया। यहां तक कि रसोई में खाना पकाने के लिए वहां रखा गया गैस सिलेंडर भी नहीं मिला। जिन ग्रामीणों के साथ लूटपाट की गई तथा कई घरों से मवेशी भी चोरी कर लिए गए, उन्होंने न्याय तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विवाद को लेकर हुई थी पंचायत
इस घटना के बाद जब गांव के सरपंच बंता सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह विवाद कई दिनों से चल रहा था। पंचायत ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन पहले एक पक्ष ने हमला किया, फिर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर आठ घरों पर हमला किया गया और आग लगा दी गई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया और अब पंचायत ने फैसला किया है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच पंचायत द्वारा की जाएगी तथा एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। एक घर से बकरियां भी हुई चोरी
उधर, नेहियांवाला थाना प्रभारी जसविंदर कौर ने बताया कि वे गांव दान सिंह वाला में घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच कर रहे हैं। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले की जांच की जाएगी। जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नशे के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक नशे का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हर एंगल से जांच कर रहे हैं। मारपीट में शामिल दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। वहीं परिवार ने बताया कि लूटपाट की बात सामने आई है। एक घर से बकरियां चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर