पंजाब के बरनाला जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जंडसर गांव के गुरुद्वारा साहिब में एक युवक ने ग्रंथी की पिटाई कर दी। पूरी घटना गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पाठ कर आराम कर रहे थे जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्रंथी बलविंदर सिंह(65) ने बताया कि वह पिछले सात महीनों से जंडसर गांव में रह रहे हैं। वह पिछले 50 वर्षों से गुरु मर्यादा के अनुसार पाठ कर रहे हैं। शिक्षा विभाग से क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त हैं। घटना मंगलवार शाम की है। बलविंदर सिंह ने पाठ समाप्त करने के बाद गुरुद्वारा के प्रांगण में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक गुरुद्वारा में घुसा। बिना किसी कारण के उसने ग्रंथी की पिटाई शुरू कर दी। जत्थेदार और पुलिस से कार्रवाई की मांग आरोपी ने उनकी पगड़ी उतार कर बेअदबी की। पीड़ित ने जंडसर गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस बोली-गुरू घर में बेअदबी नहीं थाना शैहणा के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी, अमल में लाई जाएगी। जिसमें पैसे देने और लेने की बात पर भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि घटना में गुरु घर के अंदर किसी प्रकार की बेअदबी नहीं हुई, बल्कि गुरु घर के अंदर एक व्यक्ति द्वारा ग्रंथी की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के बरनाला जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जंडसर गांव के गुरुद्वारा साहिब में एक युवक ने ग्रंथी की पिटाई कर दी। पूरी घटना गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पाठ कर आराम कर रहे थे जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्रंथी बलविंदर सिंह(65) ने बताया कि वह पिछले सात महीनों से जंडसर गांव में रह रहे हैं। वह पिछले 50 वर्षों से गुरु मर्यादा के अनुसार पाठ कर रहे हैं। शिक्षा विभाग से क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त हैं। घटना मंगलवार शाम की है। बलविंदर सिंह ने पाठ समाप्त करने के बाद गुरुद्वारा के प्रांगण में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक गुरुद्वारा में घुसा। बिना किसी कारण के उसने ग्रंथी की पिटाई शुरू कर दी। जत्थेदार और पुलिस से कार्रवाई की मांग आरोपी ने उनकी पगड़ी उतार कर बेअदबी की। पीड़ित ने जंडसर गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस बोली-गुरू घर में बेअदबी नहीं थाना शैहणा के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी, अमल में लाई जाएगी। जिसमें पैसे देने और लेने की बात पर भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि घटना में गुरु घर के अंदर किसी प्रकार की बेअदबी नहीं हुई, बल्कि गुरु घर के अंदर एक व्यक्ति द्वारा ग्रंथी की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
