बरनाला में ड्रग तस्कर का घर बुलडोजर से ढहाया:आरोपी पर 10 FIR; पुलिस बोली- सही रास्ते पर आएं, नहीं तो आगे भी कार्रवाई होगी

बरनाला में ड्रग तस्कर का घर बुलडोजर से ढहाया:आरोपी पर 10 FIR; पुलिस बोली- सही रास्ते पर आएं, नहीं तो आगे भी कार्रवाई होगी

पंजाब पुलिस द्वारा बरनाला में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान एक नशा तस्कर की बिल्डिंग को गिरा दिया गया। आरोपी मोहनी सिंह के खिलाफ 10 एनडीपीएस समेत कई एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, आरोपी की संपत्ति अवैध थी। नशे के खिलाफ जंग के तहत यह सारी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई नगर पंचायत की ओर से की गई। हालांकि, माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस भी तैनात रहेगी। इस मौके पर बरनाला के एसएसपी ने कहा कि जो भी लोग नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं, वे यह काम छोड़कर सही रास्ते पर आ जाएं। नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 10 मार्च को दो महिला नशा तस्करों के घर गिराए थे
इससे पहले (10 मार्च) को बरनाला में 2 महिला नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया गथा। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 16 केस दर्ज थो। बताया जा रहा है कि गिराई गई बिल्डिंग खाली थी। इससे पहले एक सरपंच द्वारा नशे बनाई गई प्रॉपर्टी को अटैच करवाया गया था। अब तक 4874 नशा तस्कर अरेस्ट युद्ध नशों विरूद्ध’ चल रही मुहिम के 35वें दिन पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 469 स्थलों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 30 एफआईआर दर्ज करने के बाद 46 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ, महज 35 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4874 हो गई है। पंजाब पुलिस द्वारा बरनाला में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान एक नशा तस्कर की बिल्डिंग को गिरा दिया गया। आरोपी मोहनी सिंह के खिलाफ 10 एनडीपीएस समेत कई एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, आरोपी की संपत्ति अवैध थी। नशे के खिलाफ जंग के तहत यह सारी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई नगर पंचायत की ओर से की गई। हालांकि, माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस भी तैनात रहेगी। इस मौके पर बरनाला के एसएसपी ने कहा कि जो भी लोग नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं, वे यह काम छोड़कर सही रास्ते पर आ जाएं। नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 10 मार्च को दो महिला नशा तस्करों के घर गिराए थे
इससे पहले (10 मार्च) को बरनाला में 2 महिला नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया गथा। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 16 केस दर्ज थो। बताया जा रहा है कि गिराई गई बिल्डिंग खाली थी। इससे पहले एक सरपंच द्वारा नशे बनाई गई प्रॉपर्टी को अटैच करवाया गया था। अब तक 4874 नशा तस्कर अरेस्ट युद्ध नशों विरूद्ध’ चल रही मुहिम के 35वें दिन पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 469 स्थलों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 30 एफआईआर दर्ज करने के बाद 46 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ, महज 35 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4874 हो गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर