बरनाला में पंजाब सरकार के खिलाफ रैली करेंगे किसान:निकाला जाएगा रोष मार्च, बोले- कब्जाई जा रही किसानों की जमीन, नहीं हो रही कार्रवाई

बरनाला में पंजाब सरकार के खिलाफ रैली करेंगे किसान:निकाला जाएगा रोष मार्च, बोले- कब्जाई जा रही किसानों की जमीन, नहीं हो रही कार्रवाई

पंजाब के बरनाला में बीकेयू डकौंदा द्वारा तर्कशील भवन में जिला स्तरीय बैठक की गई। जिस दौरान संगठन ने बरनाला विधानसभा उप चुनाव के दौरान 3 नवंबर को आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक विशाल रैली और मार्च करने का फैसला किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह धनेर और महासचिव साहिब सिंह बड़बर ने कहा कि आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार की शह पर पंजाब में भू-माफिया गिरोह किसानों की जमीनें छीनने की कोशिश कर रहा है। मानसा जिले के कुल्लरियां गांव में सिविल और पुलिस प्रशासन किसानों ती जमीनें छीनने की बात कबूल भी कर रहा है। परंतु किसानों की जमीनें नहीं दी जा रही। इसके खिलाफ उनके संगठन द्वारा डेढ वर्ष से धरना लगाया हुआ है। परंतु आम आदमी पार्टी सरकार के नेता कब्जा करने वालों को स्पोर्ट कर रहे हैं। इसी कारण संगठन द्वारा 3 नवंबर को बरनाला में आप सरकार के खिलाफ रैली के बाद और रोष मार्च किया जाएगा। पंजाब के बरनाला में बीकेयू डकौंदा द्वारा तर्कशील भवन में जिला स्तरीय बैठक की गई। जिस दौरान संगठन ने बरनाला विधानसभा उप चुनाव के दौरान 3 नवंबर को आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक विशाल रैली और मार्च करने का फैसला किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह धनेर और महासचिव साहिब सिंह बड़बर ने कहा कि आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार की शह पर पंजाब में भू-माफिया गिरोह किसानों की जमीनें छीनने की कोशिश कर रहा है। मानसा जिले के कुल्लरियां गांव में सिविल और पुलिस प्रशासन किसानों ती जमीनें छीनने की बात कबूल भी कर रहा है। परंतु किसानों की जमीनें नहीं दी जा रही। इसके खिलाफ उनके संगठन द्वारा डेढ वर्ष से धरना लगाया हुआ है। परंतु आम आदमी पार्टी सरकार के नेता कब्जा करने वालों को स्पोर्ट कर रहे हैं। इसी कारण संगठन द्वारा 3 नवंबर को बरनाला में आप सरकार के खिलाफ रैली के बाद और रोष मार्च किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर