बरेली में शादी के दिन पति की मौत, दुल्हन बदहवास:कहती है- वो लौटकर आएंगे, पिता बोले- बेटा चला गया, अब बहू ही हमें संभालेगी

बरेली में शादी के दिन पति की मौत, दुल्हन बदहवास:कहती है- वो लौटकर आएंगे, पिता बोले- बेटा चला गया, अब बहू ही हमें संभालेगी

बरेली में 6 फरवरी की रात 1.30 बजे सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने निकला था। ढाबे के पास खड़े ट्रक से उसकी कार टकरा गई। दूल्हे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विदा होकर आई दुल्हन शादी के सिर्फ 12 घंटे में विधवा हो गई। जिस घर में खुशियां थीं, अब वहां मातम पसर गया। घटना के 4 दिन बाद दैनिक भास्कर की टीम बरेली से 20 किलोमीटर दूर रिठौरा पहुंची। ठाकुरद्वारा मोहल्ले में सतीश के परिजनों से बात की। उनसे उनका दर्द जाना। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले एक नजर में मामला… रिठौरा नगर पंचायत के ठाकुरद्वरा मोहल्ले में सतीश रहता था। वह सिर्फ 20 साल का था। दिल्ली की एक कपड़े के शोरूम में काम करता था। सतीश दो भाइयों में बड़ा था। सतीश की शादी सकरामपुर मीरगंज की स्वाती से हुई थी। गुरुवार में दिन की शादी थी। दोपहर तक रीति रस्में पूरी कर ली गईं। इसके बाद दुल्हन को लेकर परिवार के लोग रिठौरा लौट आए। गुरुवार रात करीब 11 बजे कुछ मेहमानों और रिश्तेदारों के लिए मिठाई लाने के लिए दूल्हा सतीश अपने फुफेरे भाई विजनेश, बहन के देवर रोहित और दोस्त सचिन के साथ बोलेरो से निकला। मगर इज्जतनगर इलाके में शिव ढाबे के सामने खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस हादसे में विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा सतीश समेत बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया। अब पढ़िए परिजनों से बातचीत… टीम जब सतीश के घर पहुंची तो वहां मातम पसरा था। घर के अंदर एक कमरे में परिजन बैठे थे। हमें बताया गया कि दुल्हन अंदर कमरे में है। हमारे रिक्वेस्ट करने पर कुछ महिलाओं के साथ वह हमारे सामने आई। हमने दुख जाहिर करते हुए बात करनी चाही, मगर वह बिल्कुल खामोश थी। परिजन बोले- हादसे के बाद से सदमे में है। न कुछ खाती-पीती है और न ही कुछ बोलती है। बस अपने हाथों पर लगी मेहंदी को निहारती रहती है। दुल्हन जब कुछ नहीं बोली तो घर की महिलाओं ने कहा, बहू का दिमाग शून्य में चला गया है। उसकी आंखों के आंसू सूख गए हैं। वह बस दरवाजे की ओर टकटकी लगाए बैठी रही, जैसे उम्मीद हो कि उसका पति एक दिन जरूर वापस आएगा। चाचा बोले- पता होता तो सतीश की जगह मैं खुद जाता
इसके बाद हम सतीश के चाचा तीर्थ सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने कहा- सतीश ने मिठाई खरीद ली थी। घर वापस आ रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। घर के बच्चे चले गए, ये देखना हमारे लिए बहुत मुश्किल था। मगर किस्मत में यही लिखा है, क्या करेंगे। पता होता तो सतीश की जगह मैं खुद जाता। पिता कुछ बोल नहीं सके…रोते रहे
सतीश के पिता रामसहाय पंजाब में काम करते हैं। अपने बेटे की शादी के लिए घर आए थे। भास्कर टीम ने उनसे बात करने की कोशिश की, मगर वह कुछ बोल नहीं सके, सिर्फ रोते रहे। बस यही बोले- अब बहू ही हमको भी संभालेगी। ——————– यह भी पढ़ें : महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी की मौत: आगरा में कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर; गाड़ी काटकर शव निकाले आगरा में कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 गंभीर घायल हैं। हादसा सोमवार दोपहर 2 बजे बाह इलाके में चित्राहाट के पास शाहपुर बाह्मण में हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से खत्म हो गई। कार में बैठे लोग अंदर फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के दरवाजे को काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पढ़िए पूरी खबर… बरेली में 6 फरवरी की रात 1.30 बजे सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने निकला था। ढाबे के पास खड़े ट्रक से उसकी कार टकरा गई। दूल्हे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विदा होकर आई दुल्हन शादी के सिर्फ 12 घंटे में विधवा हो गई। जिस घर में खुशियां थीं, अब वहां मातम पसर गया। घटना के 4 दिन बाद दैनिक भास्कर की टीम बरेली से 20 किलोमीटर दूर रिठौरा पहुंची। ठाकुरद्वारा मोहल्ले में सतीश के परिजनों से बात की। उनसे उनका दर्द जाना। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले एक नजर में मामला… रिठौरा नगर पंचायत के ठाकुरद्वरा मोहल्ले में सतीश रहता था। वह सिर्फ 20 साल का था। दिल्ली की एक कपड़े के शोरूम में काम करता था। सतीश दो भाइयों में बड़ा था। सतीश की शादी सकरामपुर मीरगंज की स्वाती से हुई थी। गुरुवार में दिन की शादी थी। दोपहर तक रीति रस्में पूरी कर ली गईं। इसके बाद दुल्हन को लेकर परिवार के लोग रिठौरा लौट आए। गुरुवार रात करीब 11 बजे कुछ मेहमानों और रिश्तेदारों के लिए मिठाई लाने के लिए दूल्हा सतीश अपने फुफेरे भाई विजनेश, बहन के देवर रोहित और दोस्त सचिन के साथ बोलेरो से निकला। मगर इज्जतनगर इलाके में शिव ढाबे के सामने खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस हादसे में विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा सतीश समेत बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया। अब पढ़िए परिजनों से बातचीत… टीम जब सतीश के घर पहुंची तो वहां मातम पसरा था। घर के अंदर एक कमरे में परिजन बैठे थे। हमें बताया गया कि दुल्हन अंदर कमरे में है। हमारे रिक्वेस्ट करने पर कुछ महिलाओं के साथ वह हमारे सामने आई। हमने दुख जाहिर करते हुए बात करनी चाही, मगर वह बिल्कुल खामोश थी। परिजन बोले- हादसे के बाद से सदमे में है। न कुछ खाती-पीती है और न ही कुछ बोलती है। बस अपने हाथों पर लगी मेहंदी को निहारती रहती है। दुल्हन जब कुछ नहीं बोली तो घर की महिलाओं ने कहा, बहू का दिमाग शून्य में चला गया है। उसकी आंखों के आंसू सूख गए हैं। वह बस दरवाजे की ओर टकटकी लगाए बैठी रही, जैसे उम्मीद हो कि उसका पति एक दिन जरूर वापस आएगा। चाचा बोले- पता होता तो सतीश की जगह मैं खुद जाता
इसके बाद हम सतीश के चाचा तीर्थ सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने कहा- सतीश ने मिठाई खरीद ली थी। घर वापस आ रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। घर के बच्चे चले गए, ये देखना हमारे लिए बहुत मुश्किल था। मगर किस्मत में यही लिखा है, क्या करेंगे। पता होता तो सतीश की जगह मैं खुद जाता। पिता कुछ बोल नहीं सके…रोते रहे
सतीश के पिता रामसहाय पंजाब में काम करते हैं। अपने बेटे की शादी के लिए घर आए थे। भास्कर टीम ने उनसे बात करने की कोशिश की, मगर वह कुछ बोल नहीं सके, सिर्फ रोते रहे। बस यही बोले- अब बहू ही हमको भी संभालेगी। ——————– यह भी पढ़ें : महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी की मौत: आगरा में कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर; गाड़ी काटकर शव निकाले आगरा में कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 गंभीर घायल हैं। हादसा सोमवार दोपहर 2 बजे बाह इलाके में चित्राहाट के पास शाहपुर बाह्मण में हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से खत्म हो गई। कार में बैठे लोग अंदर फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के दरवाजे को काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर