<p><strong>Bastar Lok sabha Election Result 2024:</strong> लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं और छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से 10 सीटों में बीजेपी के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है, एक तरफ जहां कांग्रेस अपनी हार को लेकर मंथन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पूरे प्रदेश भर में जश्न मना रही है, बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप ने जीत दर्ज की है,</p>
<p>इधर विधानसभा चुनाव की तरह ही बस्तर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में भी तीसरे स्थान पर नोटा में वोट पड़े हैं, यानी कि बीजेपी- कांग्रेस के प्रत्याशी के बाद तीसरे स्थान पर कोई भी प्रत्याशी नोटा से ज्यादा वोट नहीं ला पाया है, सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 9 हजार 467 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया है, और पूरे बस्तर लोकसभा सीट में कुल 36 हजार 753 वोट नोटा को पड़े हैं…..</p>
<p><strong>तीसरे नंबर पर नोटा का स्थान</strong><br />दरअसल छत्तीसगढ़ के 11 सीटो में हुए लोकसभा चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी बस्तर लोकसभा सीट में इनमें से कोई नहीं विकल्प यानी कि नोटा का बस्तरवासियों ने जमकर इस्तेमाल किया है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में यह बटन सबसे अंत में था आलम यह है कि बस्तर लोकसभा सीट में नोटा तीसरे स्थान पर रहा है, पिछले दो चुनाव जिसमे विधानसभा और <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में यह देखा जा रहा है कि बस्तरवासी प्रत्याशियों के ना पसंद करने पर नोटा पर बटन दबा रहे हैं, इस बटन का बस्तर में शुरू से ही जमकर उपयोग हो रहा है ,शहरी क्षेत्र के साथ-साथ बस्तर के आदिवासी अंचलों में भी ग्रामीणों ने नोटा पर बटन दबाया है.</p>
<p><strong>तीसरे नंबर पर नोटा पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े</strong><br />माना जा रहा था कि बस्तर में CPI , सर्व आदि दल के प्रत्याशी और हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों को बीजेपी -कांग्रेस के बाद ज्यादा वोट मिल सकते हैं, लेकिन पूरे लोकसभा सीट में ऐसा देखने को नहीं मिला और तीसरे नंबर पर नोटा पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े, इधर नोटा में वोट पड़ने से इससे बीजेपी और कांग्रेस को भी नुकसान हुआ है ,बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी को काफी कम वोट मिले है, अगर इन सीटों में नोटा की जगह बीजेपी- कांग्रेस को वोट पड़ता तो नतीजे भी बदल सकते थे, लेकिन बस्तर वासियों की प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी ऐसी थी कि इस चुनाव में बस्तर वासियों ने जमकर नोटा का इस्तेमाल किया है.</p>
<p><strong>8 विधानसभा में कहां पड़े सबसे ज्यादा नोटा पर वोट</strong><br />बस्तर लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा से मिली आंकड़ों के मुताबिक नोटा बटन पर कुल 36 हजार 733 वोट पड़े हैं, इनमें सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 9467, नारायणपुर में 4845, बस्तर में 2326, चित्रकोट में 6588, जगदलपुर में 2429, कोंटा विधानसभा में 4694, बीजापुर में 3453 और कोंडागांव में 2931 वोट पड़े हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बीजेपी प्रत्याशी से मिली हार के बाद बीमार हुए कांग्रेस नेता कवासी लखमा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bastar-lok-sabha-elections-result-2024-cogress-candidate-kawasi-lakhma-fall-ill-after-defeat-ann-2708288″ target=”_self”>बीजेपी प्रत्याशी से मिली हार के बाद बीमार हुए कांग्रेस नेता कवासी लखमा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह</a></strong></p> <p><strong>Bastar Lok sabha Election Result 2024:</strong> लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं और छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से 10 सीटों में बीजेपी के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है, एक तरफ जहां कांग्रेस अपनी हार को लेकर मंथन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पूरे प्रदेश भर में जश्न मना रही है, बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप ने जीत दर्ज की है,</p>
<p>इधर विधानसभा चुनाव की तरह ही बस्तर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में भी तीसरे स्थान पर नोटा में वोट पड़े हैं, यानी कि बीजेपी- कांग्रेस के प्रत्याशी के बाद तीसरे स्थान पर कोई भी प्रत्याशी नोटा से ज्यादा वोट नहीं ला पाया है, सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 9 हजार 467 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया है, और पूरे बस्तर लोकसभा सीट में कुल 36 हजार 753 वोट नोटा को पड़े हैं…..</p>
<p><strong>तीसरे नंबर पर नोटा का स्थान</strong><br />दरअसल छत्तीसगढ़ के 11 सीटो में हुए लोकसभा चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी बस्तर लोकसभा सीट में इनमें से कोई नहीं विकल्प यानी कि नोटा का बस्तरवासियों ने जमकर इस्तेमाल किया है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में यह बटन सबसे अंत में था आलम यह है कि बस्तर लोकसभा सीट में नोटा तीसरे स्थान पर रहा है, पिछले दो चुनाव जिसमे विधानसभा और <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में यह देखा जा रहा है कि बस्तरवासी प्रत्याशियों के ना पसंद करने पर नोटा पर बटन दबा रहे हैं, इस बटन का बस्तर में शुरू से ही जमकर उपयोग हो रहा है ,शहरी क्षेत्र के साथ-साथ बस्तर के आदिवासी अंचलों में भी ग्रामीणों ने नोटा पर बटन दबाया है.</p>
<p><strong>तीसरे नंबर पर नोटा पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े</strong><br />माना जा रहा था कि बस्तर में CPI , सर्व आदि दल के प्रत्याशी और हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों को बीजेपी -कांग्रेस के बाद ज्यादा वोट मिल सकते हैं, लेकिन पूरे लोकसभा सीट में ऐसा देखने को नहीं मिला और तीसरे नंबर पर नोटा पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े, इधर नोटा में वोट पड़ने से इससे बीजेपी और कांग्रेस को भी नुकसान हुआ है ,बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी को काफी कम वोट मिले है, अगर इन सीटों में नोटा की जगह बीजेपी- कांग्रेस को वोट पड़ता तो नतीजे भी बदल सकते थे, लेकिन बस्तर वासियों की प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी ऐसी थी कि इस चुनाव में बस्तर वासियों ने जमकर नोटा का इस्तेमाल किया है.</p>
<p><strong>8 विधानसभा में कहां पड़े सबसे ज्यादा नोटा पर वोट</strong><br />बस्तर लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा से मिली आंकड़ों के मुताबिक नोटा बटन पर कुल 36 हजार 733 वोट पड़े हैं, इनमें सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 9467, नारायणपुर में 4845, बस्तर में 2326, चित्रकोट में 6588, जगदलपुर में 2429, कोंटा विधानसभा में 4694, बीजापुर में 3453 और कोंडागांव में 2931 वोट पड़े हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बीजेपी प्रत्याशी से मिली हार के बाद बीमार हुए कांग्रेस नेता कवासी लखमा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bastar-lok-sabha-elections-result-2024-cogress-candidate-kawasi-lakhma-fall-ill-after-defeat-ann-2708288″ target=”_self”>बीजेपी प्रत्याशी से मिली हार के बाद बीमार हुए कांग्रेस नेता कवासी लखमा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह</a></strong></p> छत्तीसगढ़ Jamui Crime: जमुई में दो दिनों से लापता युवक का मिला शव, क्यों उतारा मौत के घाट?