बस्ती में बाढ़ खंड विभाग के कर्मचारियों ने किया करीब एक करोड़ का गबन, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस्ती में बाढ़ खंड विभाग के कर्मचारियों ने किया करीब एक करोड़ का गबन, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बाढ़ खंड विभाग का एक ऐसा कारनामा उजागर हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. विभागीय कर्मियों ने वेतन के चक्कर में करीब 1 करोड़ रुपये का गोलमाल कर डाला. जिसकी विभागीय जांच चल रही थी. अब इसकी जांच पूरी हो गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस गोलमाल में शामिल पांच कर्मचारियों पर विभागीय गाज गिर चुकी है. पांचों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड प्रथम कार्यालय का है. पुलिस ने वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार की तहरीर पर अरविन्द कुमार वरिष्ठ सहायक बाढ़ कार्य खंड प्रथम, हरिश्चन्द्र सींच पर्यवेक्षक बाढ़ कार्य प्रथम, ओमनरायण पाठक कनिष्ठ सहायक बाढ़ कार्य खंड प्रथम, महेन्द्र कुमार टिण्डैल बाढ़ कार्य खंड प्रथम, घनश्याम मेट बाढ़ कार्य खंड प्रथम पर मुकदमा दर्ज किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कर्मचारियों ने किया करोड़ो का खेल</strong><br />तीन साल से विभाग में वेतन के नाम पर चल रहे इस खेल का खुलासा होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था,अभिलेखों की जांच में पता चला कि खंड में कार्यरत कुल पांच कर्मियों के खाते में वेतन के अतिरिक्त 1,25,41,987 करोड़ रुपये भेजे गए थे,इस रकम में से 1.13 करोड़ रुपये तो सिर्फ दो कर्मचारियों के खाते में भेजा गया था. इन पांचों कर्मियों के साथ वेतन लिपिक को भी निलंबित कर दिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>विभागीय जांच में सामने आया कि कार्यालय के अभिलेख में आरोपी कर्मियों का वेतन सही दर्ज किया गया है, जबकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में यह खेल हुआ था. इस वजह से गोलमाल नहीं पकड़ा जा सका. आरोपी दो कर्मचारियों ने निलंबन से पूर्व ही खाते में आए अधिक वेतन को राजकोष में जमा करा दिया था. इसके बाद से विभाग का फोकस शेष तीन कर्मियों से रिकवरी पर था. बताया जा रहा है कि खेत बेचने से लेकर लोन कराने तक का प्रबंध कर कर्मचारियों ने अतिरिक्त वेतन की रकम को लगभग चुका भी दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-fsda-report-reveals-spices-to-16-companies-that-failed-in-investigation-ann-2747457″><strong>FSDA की जांच में फेल हुए 16 नामी ब्रांड के मसाले, नमूनों में मिले कीड़े और दूषित पदार्थ</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बाढ़ खंड विभाग का एक ऐसा कारनामा उजागर हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. विभागीय कर्मियों ने वेतन के चक्कर में करीब 1 करोड़ रुपये का गोलमाल कर डाला. जिसकी विभागीय जांच चल रही थी. अब इसकी जांच पूरी हो गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस गोलमाल में शामिल पांच कर्मचारियों पर विभागीय गाज गिर चुकी है. पांचों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड प्रथम कार्यालय का है. पुलिस ने वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार की तहरीर पर अरविन्द कुमार वरिष्ठ सहायक बाढ़ कार्य खंड प्रथम, हरिश्चन्द्र सींच पर्यवेक्षक बाढ़ कार्य प्रथम, ओमनरायण पाठक कनिष्ठ सहायक बाढ़ कार्य खंड प्रथम, महेन्द्र कुमार टिण्डैल बाढ़ कार्य खंड प्रथम, घनश्याम मेट बाढ़ कार्य खंड प्रथम पर मुकदमा दर्ज किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कर्मचारियों ने किया करोड़ो का खेल</strong><br />तीन साल से विभाग में वेतन के नाम पर चल रहे इस खेल का खुलासा होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था,अभिलेखों की जांच में पता चला कि खंड में कार्यरत कुल पांच कर्मियों के खाते में वेतन के अतिरिक्त 1,25,41,987 करोड़ रुपये भेजे गए थे,इस रकम में से 1.13 करोड़ रुपये तो सिर्फ दो कर्मचारियों के खाते में भेजा गया था. इन पांचों कर्मियों के साथ वेतन लिपिक को भी निलंबित कर दिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>विभागीय जांच में सामने आया कि कार्यालय के अभिलेख में आरोपी कर्मियों का वेतन सही दर्ज किया गया है, जबकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में यह खेल हुआ था. इस वजह से गोलमाल नहीं पकड़ा जा सका. आरोपी दो कर्मचारियों ने निलंबन से पूर्व ही खाते में आए अधिक वेतन को राजकोष में जमा करा दिया था. इसके बाद से विभाग का फोकस शेष तीन कर्मियों से रिकवरी पर था. बताया जा रहा है कि खेत बेचने से लेकर लोन कराने तक का प्रबंध कर कर्मचारियों ने अतिरिक्त वेतन की रकम को लगभग चुका भी दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-fsda-report-reveals-spices-to-16-companies-that-failed-in-investigation-ann-2747457″><strong>FSDA की जांच में फेल हुए 16 नामी ब्रांड के मसाले, नमूनों में मिले कीड़े और दूषित पदार्थ</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड FSDA की जांच में फेल हुए 16 नामी ब्रांड के मसाले, नमूनों में मिले कीड़े और दूषित पदार्थ