बहराइच हिंसा का आज 10वां दिन है। महराजगंज में सन्नाटा पसरा है। सड़कों पर जगह-जगह फोर्स तैनात है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रविवार को बुलडोजर एक्शन पर 15 दिन की रोक लगा दी। वहीं, सरकार ने ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया। उनकी जगह दुर्गा प्रसाद तिवारी को तैनाती दी गई है। पवित्र मोहन त्रिपाठी को DGP हेड हेडक्वार्टर से संबद्ध किया गया है। बहराइच हिंसा मामले में महसी से भाजपा विधायक ने बीजेपी नेता अर्पित श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा- जब हम लोग शव को लेकर मॉर्च्युरी जाने लगे, तभी कुछ उपद्रवी, जिनमें अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीक पांडेय (अध्यापक, श्रावस्ती), सुधांशु सिंह राणा शामिल थे, सैकड़ों लोगों के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर पत्थर फेंके। वहीं, अर्पित श्रीवास्तव ने कहा- विधायक ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। इसी दौरान जगह-जगह चर्चाएं होने लगीं कि सुरेश्वर सिंह ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दंगा कराने का आरोप लगाया है। इस बाबत जब दैनिक भास्कर के रिपोर्टर ने महसी विधायक से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैंने कभी भी भाजपा नेताओं पर दंगा कराने का आरोप नहीं लगाया। जो भी खबरें चल रही हैं वह सरासर गलत हैं। सुरेश्वर सिंह ने कहा कि यह घटना तो दंगा ग्रस्त क्षेत्र की थी ही नहीं। इस संदर्भ में उन्होंने प्रेसवार्ता करने की भी बात कही है। आज मंगलवार को 11:30 बजे विधायक के बहराइच स्थित आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इधर, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हिंसा में मारे गए राम गोपाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने बुलंदशहर के एक कार्यक्रम में कहा था- राम गोपाल को 35 गोलियां मारी गईं। पेट फाड़ दिया गया था। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बहराइच जाना चाहते थे, उन्होंने प्रशासन से परमिशन मांगी। लेकिन, मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसे लेकर सपा ने भाजपा पर निशाना साधा। राम गोपाल के घर के रास्ते में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। मीडिया को घर तक नहीं जाने दिया जा रहा। पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… बहराइच हिंसा का आज 10वां दिन है। महराजगंज में सन्नाटा पसरा है। सड़कों पर जगह-जगह फोर्स तैनात है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रविवार को बुलडोजर एक्शन पर 15 दिन की रोक लगा दी। वहीं, सरकार ने ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया। उनकी जगह दुर्गा प्रसाद तिवारी को तैनाती दी गई है। पवित्र मोहन त्रिपाठी को DGP हेड हेडक्वार्टर से संबद्ध किया गया है। बहराइच हिंसा मामले में महसी से भाजपा विधायक ने बीजेपी नेता अर्पित श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा- जब हम लोग शव को लेकर मॉर्च्युरी जाने लगे, तभी कुछ उपद्रवी, जिनमें अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीक पांडेय (अध्यापक, श्रावस्ती), सुधांशु सिंह राणा शामिल थे, सैकड़ों लोगों के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर पत्थर फेंके। वहीं, अर्पित श्रीवास्तव ने कहा- विधायक ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। इसी दौरान जगह-जगह चर्चाएं होने लगीं कि सुरेश्वर सिंह ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दंगा कराने का आरोप लगाया है। इस बाबत जब दैनिक भास्कर के रिपोर्टर ने महसी विधायक से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैंने कभी भी भाजपा नेताओं पर दंगा कराने का आरोप नहीं लगाया। जो भी खबरें चल रही हैं वह सरासर गलत हैं। सुरेश्वर सिंह ने कहा कि यह घटना तो दंगा ग्रस्त क्षेत्र की थी ही नहीं। इस संदर्भ में उन्होंने प्रेसवार्ता करने की भी बात कही है। आज मंगलवार को 11:30 बजे विधायक के बहराइच स्थित आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इधर, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हिंसा में मारे गए राम गोपाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने बुलंदशहर के एक कार्यक्रम में कहा था- राम गोपाल को 35 गोलियां मारी गईं। पेट फाड़ दिया गया था। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बहराइच जाना चाहते थे, उन्होंने प्रशासन से परमिशन मांगी। लेकिन, मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसे लेकर सपा ने भाजपा पर निशाना साधा। राम गोपाल के घर के रास्ते में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। मीडिया को घर तक नहीं जाने दिया जा रहा। पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Telangana: Food safety officials raid blinkit warehouse in Hyderabad
Telangana: Food safety officials raid blinkit warehouse in Hyderabad Blinkit warehouse premises was found to be very disorganised, unhygienic and dusty at storage racks in Medchal Malkajgiri.
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का सुबह-सुबह PM नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- ‘जंगलराज के जंगली सपने…’
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का सुबह-सुबह PM नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- ‘जंगलराज के जंगली सपने…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav Attacks PM Modi:</strong> बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी याद आए हैं. तेजस्वी यादव ने मंगलवार (25 जून) की सुबह एक्स (X) पर बिहार में हुई 33 घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उन्हें ऐसे मामलों पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है.<br /> <br />तेजस्वी यादव ने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> जी, आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है. वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते है कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (Wild Dreams) आते हैं. आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए 2-3 दिन की आपराधिक घटनाओं की दर्दनाक अल्प सूची साझा कर रहा हूं.”<br /> <br /><strong>तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं का किया जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>𝟏. शेखपुरा में डबल इंजन सरकार में डबल पावर से लैस अपराधियों ने 8 साल की बच्ची की घर में घुस गोली मारकर हत्या की. <br />𝟐. कैमूर में अपराधियों ने युवक की हत्या की. <br />𝟑. अपराधियों ने तांडव मचा सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या की. <br />𝟒. मधेपुरा में बेलगाम अपराधियों ने ईंट और पत्थरों से सिर और चेहरे को कूच-कूच कर एक युवक की निर्मम हत्या की! <br />𝟓. अररिया में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर अपराधियों ने शव फेंका! <br />𝟔. बेतिया में अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला किया. <br />𝟕. सीतामढ़ी में सत्ता संरक्षित लुटेरों ने CSP संचालक से सरेआम 8 लाख रुपये लूटे. पुलिस मूकदर्शक. NDA के स्थानीय सांसद जातीय बदला लेने में वयस्त और मस्त! <br />𝟖. नालंदा में भगवा गमछाधारी ने स्कूल में घुस स्कूल हेडमास्टर को गोली मारी. <br />𝟗. सिवान में ADJ वन के कर्मचारी की गोली मार हत्या. <br />𝟏𝟎. नवादा में 3 महिलाओं की संदिग्ध हालात में मौत. <br />𝟏𝟏. समस्तीपुर में सरकारी अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की, 2 लोग घायल. <br />𝟏𝟐. मोतिहारी जिला अंतर्गत थाने के हाजत में युवक की संदेहास्पद मौत. <br />𝟏𝟑. छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोली, गोलीबारी में एक की मौत. <br />𝟏𝟒. भोजपुर में गोलियां चलीं, एक की मौत. <br />𝟏𝟓. नालंदा में सरकारी अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की. <br />𝟏𝟔. मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में दो अलग-अलग इलाकों से एक युवक और एक गर्भवती महिला के शव मिलने से दहशत. <br />𝟏𝟕. बेतिया के सिकटा में बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला. अपराधियों द्वारा हत्या की आशंका. <br />𝟏𝟖. वैशाली में बाजार में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में अपराधी बेकाबू. <br />𝟏𝟗. पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या. राजधानी में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग से दहला इलाका. <br />𝟐𝟎. मोकामा में सत्ता प्रमाणित खूंखार सरकारी गुंडों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग, बढ़ते अपराध के विरोध में लोगों ने किया जाम. <br />𝟐𝟏. पटना में अपराधियों ने दो युवकों की हत्या की. शवों को फेंक अपराधी फरार. <br />𝟐𝟐. दानापुर में बीजेपी नेता ने अपने बेटे के अपहरण की जताई आशंका. <br />𝟐𝟑. मुजफ्फरपुर में किशोर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर चटवाया थूक <br />𝟐𝟒. शराबी अपराधी ने लड़की के मुंह में मारी गोली, लड़की की हुई मौत. <br />𝟐𝟓. पटना के बैरिया में अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव फेंका, गले पर कटे का निशान <br />𝟐𝟔. शेखपुरा में दबंगों की दबंगई, महादलित के साथ मारपीट <br />𝟐𝟕. रोहतास में कानून की धज्जियां उड़ा दारोगा ने डॉक्टर पिता-पुत्र की पिटाई की. <br />𝟐𝟖. मुजफ्फरपुर में शराब माफिया ने पुलिस का इकबाल खत्म होने पर पुलिस पर ही किया हमला, दारोगा का सिर फोड़ा. <br />𝟐𝟗. वैशाली में ताबड़तोड़ फायरिंग से छात्र की गोली मारकर हत्या. <br />𝟑𝟎. पटना के पंडारक में महिला से गुंडों ने रुपयों का बैग लूटा. <br />𝟑𝟏. पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में पिस्तौल के बल पर मां-बेटी को छेड़ा और पीटा. <br />𝟑𝟐. भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर दलित युवक की हत्या की. <br />𝟑𝟑. भागलपुर में महिला प्रोफेसर से 50 लाख की ठगी की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/gaya-news-child-prisoner-commits-suicide-in-gaya-hang-himself-in-bathroom-ann-2722738″>Gaya News: गया में बाल कैदी ने की आत्महत्या, बाथरूम में लगाई फांसी, परिजनों को हत्या का शक</a></strong></p>
‘तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई…’, पूर्व मंत्री नारद राय ने अखिलेश यादव के खिलाफ फूंका बिगुल
‘तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई…’, पूर्व मंत्री नारद राय ने अखिलेश यादव के खिलाफ फूंका बिगुल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने आज बलिया में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. कल रविवार (26 मई) को सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में अखिलेश यादव द्वारा नारद राय को तवज्जो न दिए जाने के बाद से ही नारद राय सपा से काफी खफा दिखाई दिए. इसके बाद वो हुआ जिसकी चर्चा कुछ दिनों से हो रही थी. बीजेपी के कई नेता लंबे समय से नारद राय को अपने पाले में लाने की कोशिश में थे लेकिन शायद सपा छोड़ने की वजह रविवार को अखिलेश यादव की बलिया में हुई जनसभा में मंच पर पूरी इज्जत न मिलने पर मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाथ उठाइए और साइकिल में ताला बंद कीजिए- नारद राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मंत्री नारद राय ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा “तू हमारा इज्जत का ख्याल न करबा तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई. इहे संकल्प लेकर जाइए, हाथ उठाइए और साइकिल में ताला बंद कीजिए. और वोट कहां दिआई बताओ भाई लोगों.” इसके बाद उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया जिससे इस बात के संकेत साफ है कि वह कहां जा रहे हैं. सूत्रों के माने तो नारद राय दो दिन बाद 29 तारीख को <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> की बलिया में होने वाली रैली में शामिल होने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समय-समय पर जिंदगी में संकट का दौर आता रहता है- नराद राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नारद राय ने आज सोमवार (27 मई) को बलिया ने देवश्री उत्सव वाटिका में खुद को जनेश्वर मिश्र के शिष्य एवं राजनारायण के आदर्शों को आत्मसात करके सियासत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिंदगी में संकट का दौर आता रहता है. हम राजनीति करने वाले लोग उन संकटों का सामना आपके आशीर्वाद की बदौलत करते हैं. उन्होंने कहा की जनता के आशीर्वाद की बदौलत विधायक और मंत्री बना पर अब उसूलों से समझौता नहीं हो सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mukhtar-ansari-mla-son-abbas-ansari-relief-allahabad-high-court-gangster-fir-cancelled-ann-2700389″>मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जल्द आएगा बाहर?</a></strong></p>