बहादुरगढ़ में कार शोरूम में 7.36 लाख की लूट:सिक्योरिटी गार्ड पर तानी पिस्तौल; कैश रूम से उठाई तिजोरी, गाड़ियों की चाबी-आरसी ले गए

बहादुरगढ़ में कार शोरूम में 7.36 लाख की लूट:सिक्योरिटी गार्ड पर तानी पिस्तौल; कैश रूम से उठाई तिजोरी, गाड़ियों की चाबी-आरसी ले गए

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर स्थित एक कार ( ऑटोमोबाइल ) शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की। बदमाश शोरूम से 7 लाख रुपए से ज्यादा कैश, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक ले गए। सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर के समीप मारुति कार का शोरूम है। बीती रात करीब तीन बजे तीन नकाबपोश बदमाश शोरूम के अंदर घुसे। अंदर आते ही उन्होंने गार्ड मनोज पर पिस्तौल तान दी। उससे कहा कि चुप रह, वरना गोली मार देंगे। भय के कारण गार्ड मनोज कुछ नहीं कर सका और बदमाश वारदात को अंजाम देने में जुट गए। दरवाजा तोड़कर कैश रूम में घुसे बदमाश दरवाजा तोड़कर कैशरूम में घुसे और तिजोरी उठाकर वहां से चंपत हो गए। इसके बाद जैसे-तैसे गार्ड ने शोरूम मैनेजर मंदीप को सूचित किया। मंदीप सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। मैनेजर ने गार्ड द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार पुलिस को शिकायत दी है। मंदीप का कहना है कि तिजोरी में 7 लाख 36 हजार 173 रुपए, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक आदि थी, जिसे बदमाश ले गए। पुलिस ने दर्ज की FIR वहीं सिटी थाने के अधीन लगती एमआईई चौकी टीम ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस शोरूम और आसपास फुटेज चेक कर रही है। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि मामले में तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा। बता दें कि जहां वारदात हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है। पुलिस की नाक के नीचे वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर स्थित एक कार ( ऑटोमोबाइल ) शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की। बदमाश शोरूम से 7 लाख रुपए से ज्यादा कैश, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक ले गए। सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर के समीप मारुति कार का शोरूम है। बीती रात करीब तीन बजे तीन नकाबपोश बदमाश शोरूम के अंदर घुसे। अंदर आते ही उन्होंने गार्ड मनोज पर पिस्तौल तान दी। उससे कहा कि चुप रह, वरना गोली मार देंगे। भय के कारण गार्ड मनोज कुछ नहीं कर सका और बदमाश वारदात को अंजाम देने में जुट गए। दरवाजा तोड़कर कैश रूम में घुसे बदमाश दरवाजा तोड़कर कैशरूम में घुसे और तिजोरी उठाकर वहां से चंपत हो गए। इसके बाद जैसे-तैसे गार्ड ने शोरूम मैनेजर मंदीप को सूचित किया। मंदीप सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। मैनेजर ने गार्ड द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार पुलिस को शिकायत दी है। मंदीप का कहना है कि तिजोरी में 7 लाख 36 हजार 173 रुपए, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक आदि थी, जिसे बदमाश ले गए। पुलिस ने दर्ज की FIR वहीं सिटी थाने के अधीन लगती एमआईई चौकी टीम ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस शोरूम और आसपास फुटेज चेक कर रही है। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि मामले में तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा। बता दें कि जहां वारदात हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है। पुलिस की नाक के नीचे वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर