लखनऊ में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश भर के बिजली कर्मचारियों ने ‘वर्क टू रूल’ आंदोलन शुरू कर दिया है। नियमानुसार कार्य आंदोलन के पहले दिन प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं में शाम 5 बजे विरोध सभाएं आयोजित की गईं। संघर्ष समिति ने जताया आक्रोश
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति संयोजन शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि कर्मचारियों, अभियंताओं और संविदा कर्मी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही काम करेंगे। इसके बाद कोई अतिरिक्त काम नहीं करेंगे। कार्यालय समय के बाद बुलाई जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी अब अभियंता शामिल नहीं होंगे। ग्रांट थॉर्टन की नियुक्ति रद्द करने की मांग
संघर्ष समिति ने ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन की नियुक्ति को अवैध बताते हुए उसका आदेश तत्काल निरस्त करने की मांग की है। समिति ने आरोप लगाया कि कंपनी के खिलाफ अमेरिका में पेनाल्टी और फर्जी शपथ पत्र जैसी गंभीर बातें सामने आने के बावजूद पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन फाइल को दबाए बैठे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में चेयरमैन और निजी घरानों के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया। कल होगी एमडी से वार्ता
संघर्ष समिति के अनुसार, कर्मचारियों पर की गई उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयों को वापस लेने और निजीकरण के मुद्दे पर सकारात्मक वार्ता के लिए कल पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक से बातचीत होगी। समिति ने चेतावनी दी है कि रवैया बंद नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। भीषण गर्मी में निजीकरण से औद्योगिक अशांति
संघर्ष समिति ने कहा कि भीषण गर्मी में पावर कॉर्पोरेशन का यह हठवादी रुख प्रदेश में औद्योगिक अशांति को बढ़ावा देगा। उन्होंने मांग की है कि निजीकरण की पूरी प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए। वर्क टू रूल आंदोलन 19 मई तक जारी रहेगा। लखनऊ में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश भर के बिजली कर्मचारियों ने ‘वर्क टू रूल’ आंदोलन शुरू कर दिया है। नियमानुसार कार्य आंदोलन के पहले दिन प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं में शाम 5 बजे विरोध सभाएं आयोजित की गईं। संघर्ष समिति ने जताया आक्रोश
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति संयोजन शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि कर्मचारियों, अभियंताओं और संविदा कर्मी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही काम करेंगे। इसके बाद कोई अतिरिक्त काम नहीं करेंगे। कार्यालय समय के बाद बुलाई जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी अब अभियंता शामिल नहीं होंगे। ग्रांट थॉर्टन की नियुक्ति रद्द करने की मांग
संघर्ष समिति ने ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन की नियुक्ति को अवैध बताते हुए उसका आदेश तत्काल निरस्त करने की मांग की है। समिति ने आरोप लगाया कि कंपनी के खिलाफ अमेरिका में पेनाल्टी और फर्जी शपथ पत्र जैसी गंभीर बातें सामने आने के बावजूद पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन फाइल को दबाए बैठे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में चेयरमैन और निजी घरानों के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया। कल होगी एमडी से वार्ता
संघर्ष समिति के अनुसार, कर्मचारियों पर की गई उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयों को वापस लेने और निजीकरण के मुद्दे पर सकारात्मक वार्ता के लिए कल पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक से बातचीत होगी। समिति ने चेतावनी दी है कि रवैया बंद नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। भीषण गर्मी में निजीकरण से औद्योगिक अशांति
संघर्ष समिति ने कहा कि भीषण गर्मी में पावर कॉर्पोरेशन का यह हठवादी रुख प्रदेश में औद्योगिक अशांति को बढ़ावा देगा। उन्होंने मांग की है कि निजीकरण की पूरी प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए। वर्क टू रूल आंदोलन 19 मई तक जारी रहेगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
बिजली कर्मियों का ‘वर्क टू रूल’ आंदोलन शुरू:निजीकरण के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध सभाएं
