बिलासपुर में कांग्रेस नेता जितेंद्र चंदेल कर्मचारी नेताओं पर नाराज:बोले- गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई

बिलासपुर में कांग्रेस नेता जितेंद्र चंदेल कर्मचारी नेताओं पर नाराज:बोले- गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई

शनिवार को बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हिमुडा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जितेंद्र चंदेल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी पर टिप्पणी करने वाले कर्मचारी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चंदेल बोले- गलत बयानबाजी कर रहे कर्मचारी नेता उन्होंने स्पष्ट किया कि या तो ये कर्मचारी नेता मंत्री से माफी मांगें, अन्यथा सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। चंदेल ने कहा कि कुछ कर्मचारी नेता अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं, जो बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी नेताओं को अपनी हद में रहकर ही बयान देना चाहिए और राजनीतिक लाभ के लिए इस प्रकार की टिप्पणियों से बचना चाहिए। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की प्रशंसा किए चंदेल चंदेल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कर्मचारी हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर प्रतिबद्ध है और उचित समय पर उन्हें उनका हक अवश्य दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्वच्छ और ईमानदार नेता करार दिया। चंदेल ने कहा कि कर्मचारियों को भी सरकार की व्यवस्था और स्थितियों को समझते हुए सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए। शनिवार को बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हिमुडा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जितेंद्र चंदेल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी पर टिप्पणी करने वाले कर्मचारी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चंदेल बोले- गलत बयानबाजी कर रहे कर्मचारी नेता उन्होंने स्पष्ट किया कि या तो ये कर्मचारी नेता मंत्री से माफी मांगें, अन्यथा सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। चंदेल ने कहा कि कुछ कर्मचारी नेता अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं, जो बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी नेताओं को अपनी हद में रहकर ही बयान देना चाहिए और राजनीतिक लाभ के लिए इस प्रकार की टिप्पणियों से बचना चाहिए। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की प्रशंसा किए चंदेल चंदेल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कर्मचारी हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर प्रतिबद्ध है और उचित समय पर उन्हें उनका हक अवश्य दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्वच्छ और ईमानदार नेता करार दिया। चंदेल ने कहा कि कर्मचारियों को भी सरकार की व्यवस्था और स्थितियों को समझते हुए सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए।   हिमाचल | दैनिक भास्कर