बिलासपुर जिले में स्वस्थ्य विभाग ने शहर में डेंगू के मामले देखे हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने संभावित डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया है। एमओएच परविंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 283 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें अभी तक एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। जिले के हर ब्लॉक में फॉगिंग की एक एक मशीन तैनात है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में पानी को इकट्ठा न होने दें। लोगों का जागरूक करने चलाया अभियान एमओएच ने कहा कि शहर के सभी इलाकों में फॉगिंग की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से उन इलाकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां डेंगू के मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक है। स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया है। डेंगू से बचने के लिए नियमित रूप से पानी की टंकियों की सफाई करना, कूलर का पानी बदलना और पूरी बाजू के कपड़े पहनने के लिए कहा जा रहा है। एमओएच ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए दिन के समय भी सतर्क रहना जरूरी है। बिलासपुर जिले में स्वस्थ्य विभाग ने शहर में डेंगू के मामले देखे हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने संभावित डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया है। एमओएच परविंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 283 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें अभी तक एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। जिले के हर ब्लॉक में फॉगिंग की एक एक मशीन तैनात है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में पानी को इकट्ठा न होने दें। लोगों का जागरूक करने चलाया अभियान एमओएच ने कहा कि शहर के सभी इलाकों में फॉगिंग की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से उन इलाकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां डेंगू के मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक है। स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया है। डेंगू से बचने के लिए नियमित रूप से पानी की टंकियों की सफाई करना, कूलर का पानी बदलना और पूरी बाजू के कपड़े पहनने के लिए कहा जा रहा है। एमओएच ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए दिन के समय भी सतर्क रहना जरूरी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल सरकार ने गुरमीत कौर को बनाया विशेष सचिव:मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, प्रदेश में कई पदों पर दे चुकी हैं सेवाएं
हिमाचल सरकार ने गुरमीत कौर को बनाया विशेष सचिव:मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, प्रदेश में कई पदों पर दे चुकी हैं सेवाएं हिमाचल प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय (बलात्कार एवं पोक्सो) गुरमीत कौर को विशेष सचिव (विधि) के पद पर नियुक्ति किया है।
बुधवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नव नियुक्त विशेष सचिव (विधि) हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के अधिकारियों को स्वीकार्य सभी भत्ते / सुविधाएं और लाभ या राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अधिकारियों को स्वीकार्य लाभ चुन सकती हैं। न्यायिक सेवाओं में है लम्बा अनुभव
सूचना के अनुसार नव नियुक्त विशेष सचिव विधि गुरमीत कौर ने 2005 में न्यायिक सेवाओं में सफर की शुरुआत मंडी में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मंडी से हुई। उसके बाद इन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी। मई 2024 से वह AD SJ FTSC के पद पर सेवाएं दे रही थी। प्रदेश सरकार ने उन्हें अब विशेष सचिव विधि विभाग लगा दिया है। बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
रामपुर में चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:किन्नौर और कुल्लू के युवकों से नशीला पदार्थ बरामद, रिमांड पर लेगी पुलिस
रामपुर में चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:किन्नौर और कुल्लू के युवकों से नशीला पदार्थ बरामद, रिमांड पर लेगी पुलिस हिमाचल प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर भैरा खड्ड के पास यातायात जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से 42.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में किन्नौर जिले के कल्पा तहसील के गांव तांगलिंग निवासी 27 वर्षीय रोहिताश और कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के गांव कलाया निवासी 37 वर्षीय राकेश कुमार शामिल हैं। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के अनुसार, शिमला की तरफ से आ रही एक गाड़ी को जब चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें बैठे दोनों युवक संदिग्ध व्यवहार करने लगे। पुलिस की जांच में दोनों के पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। थाना रामपुर में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी।
रत्न टाटा के शिमला कनेक्शन को लेकर भ्रम:बिजनेस टायकून की BCS में पढ़ाई के प्रमाण नहीं; स्कूल बोर्ड में रत्न नहीं आरडी टाटा नाम
रत्न टाटा के शिमला कनेक्शन को लेकर भ्रम:बिजनेस टायकून की BCS में पढ़ाई के प्रमाण नहीं; स्कूल बोर्ड में रत्न नहीं आरडी टाटा नाम बिजनेस टायकून रत्न टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दावा किया जा रहा है कि रत्न टाटा का शिमला से कनेक्शन रहा है और उन्होंने BCS (बिशप कॉटन स्कूल) स्कूल शिमला से पढ़ाई की है। मगर पुख्ता तौर पर स्कूल प्रबंधन भी इस पर कुछ जानकारी नहीं दे पा रहा। स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार, 1950 के दशक में रत्न टाटा के परिवार के सदस्य यहां आते थे और यह बात सामने आती रही है। मगर स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार, रत्न टाटा चचेरे भाई आरडी टाटा ने BCS स्कूल से पढ़ाई की है। मशहूर लेखक रस्किन बांड के संस्मरणों में भी आरडी टाटा का जिक्र है। वह भी टाटा थे! इससे भ्रम पैदा होता है कि BCS में रत्न टाटा या फिर आरडी टाटा ने पढ़ाई की। स्कूल के बोर्ड पर आरडी टाटा का नाम आरडी टाटा का नाम BCS स्कूल के हाउस बोर्ड लिस्ट पर भी है। इस बोर्ड के हिसाब से रत्न टाटा नहीं बल्कि आरडी टाटा 1952 में BCS स्कूल में पढ़े। इस वजह से रत्न टाटा की शिमला में पढ़ाई को लेकर कन्फ्यूजन है। स्कूल प्रबंधन के पास रत्न टाटा की शिमला में पढ़ाई को लेकर पुख्ता प्रमाण नहीं है। हालांकि सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि आठवीं की शिक्षा के रत्न टाटा ने शिमला के BCS से शिक्षा प्राप्त की। बॉयोग्राफी में भी BCS स्कूल का जिक्र यही नहीं रत्न टाटा की बॉयोग्राफी में भी BCS स्कूल का जिक्र है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कि कब और कौन सी क्लास में वह शिमला के BCS स्कूल में पढ़े। BCS स्कूल के वीकिपीडिया में भी रत्न टाटा Notable alumni बताया गया है।