<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Special State Status: </strong>जेडीयू के नेता लगातार यह मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले लेकिन केंद्र की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को एक तरह से फाइनल जवाब मिल गया है कि यह नहीं मिल सकता है. झंझारपुर से जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल (Rampreet Mandal) के सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Special State Status: </strong>जेडीयू के नेता लगातार यह मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले लेकिन केंद्र की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को एक तरह से फाइनल जवाब मिल गया है कि यह नहीं मिल सकता है. झंझारपुर से जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल (Rampreet Mandal) के सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है.</p> बिहार UP Crime: फिरोजाबाद में प्रेमी संग भागी पत्नी तो पति ने कर दिया ये कांड, पुलिस ने मारी गोली
Related Posts
पत्नी मोबाइल का पासवर्ड मांगती थी…चाकू से काट दिया गला:अलीगढ़ में थाने जाकर पति बोला- बाथरूम में लाश पड़ी है, सिपाही भेजकर उठवा लो
पत्नी मोबाइल का पासवर्ड मांगती थी…चाकू से काट दिया गला:अलीगढ़ में थाने जाकर पति बोला- बाथरूम में लाश पड़ी है, सिपाही भेजकर उठवा लो अलीगढ़ में मोबाइल का पासवर्ड मांगने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। लाश को बाथरुम में फेंक दिया। फिर रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। दिल्ली में 2 दिन प्लेटफॉर्म पर ही रुका। सोमवार रात में शहर लौता तो सीधे क्वार्सी थाने पहुंचा। पुलिसवालों से कहा- मैंने चाकू से अपनी पत्नी को मार डाला है। उसकी लाश बाथरुम में पड़ी है, किसी सिपाही को भेजकर उसे उठवा लो। यह सुनते ही पुलिसवाले दंग रह गए। CO अमृत जैन ने बताया कि वारदात की जानकारी आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर दी। पूछताछ जारी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला… चार साल पहले हुआ था निकाह
हरदुआगंज के रहने वाले मेहराज का 4 साल पहले रजा नगर की नगमा (25) के साथ निकाह हुआ था। मेहराज बाइक मिस्त्री है। उसकी एक बेटी नायरा (3) है। नगमा को शक था कि उसके शौहर का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी। शनिवार देर रात मेहराज जब दुकान से घर पहुंचा तो फिर विवाद हो गया। नगमा ने मेहराज से उसका मोबाइल मांगा। पासवर्ड पूछा। मेहराज को गुस्सा आ गया। उसने नगमा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दो मिनट तक गला दबाए रखा। ताकि बचने की कोई गुंजाइश न हो। बाथरूम में फेंकी लाश, घर के बाहर लगाया ताला
मेहराज ने नगमा की लाश को घर के बाथरुम में फेंक दिया। घर में बाहर से ताला लगा दिया। बेटी को इलाके में रहने वाली अपनी बहन के घर यह कहकर छोड़ गया कि किसी काम से बाहर जा रहा है। भागने के इरादे से ट्रेन से सीधे दिल्ली पहुंचा। दिल्ली पहुंचकर उसे डर लगा कि किसी न किसी दिन तो पकड़ा जाएगा। सोमवार रात वह अलीगढ़ लौटा। रात में थाने पहुंच गया। अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लाश घर के बाथरुम में पड़ी है। पुलिस उसे लेकर घर लेकर पहुंची। ससुराल से उसके साले को बुलाया। तब घर का दरवाजा खोलकर बाथरुम से शव बरामद किया। साले वाशिद ने मेहराज, उसकी बहन मुमताज, भाई रियाज व इम्तियाज, मां मुन्नी को नामजद कर हत्या का मुकदमा कराया है, जिसमें दहेज में बाइक व दो लाख रुपए के लिए परेशान करने, हत्या करने का आरोप लगाया है। मेहराज नहीं दिखाता था मोबाइल
नगमा के भाई वाशिद ने बताया कि शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। लेकिन, कुछ दिन बाद नगमा को पति मेहराज पर शक होने लगा। वो मोबाइल देखने के लिए मांगती थी। वो देने से मना करता था। पासवर्ड लगा रखा था। इस बात पर दोनों में दूरियां बढ़ गई थीं और रोज लड़ाई होती थी। एक साल पहले मेहराज ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन, हत्या का आरोप नगमा पर लगाया था। बात महिला थाने तक पहुंची तो पुलिस ने समझौता करा दिया था। मेहराज के परिवार के पास है बेटी, सभी फरार
नगमा की बेटी अपनी बुआ-चाचा के पास है। नगमा की हत्या की खबर पर आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी है। वहीं, नगमा का परिवार बेटी को अपने पास लेना चाहता है। शनिवार रात 10 बजे हुई थी बात
नगमा की भाभी निशा ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे उसकी और नगमा की मोबाइल पर बातचीत हुई थी। तब तक नगमा ने कुछ नहीं बताया। सोमवार रात करीब 2 बजे पुलिस मेहराज को लेकर उनके दरवाजे पर पहुंची है। तब पता चला है कि नगमा की हत्या कर दी गई है। यह भी पढ़ें:- भेड़िया मां के बगल से बच्चे को उठा ले गया:आदमखोर सिर खा गया; बहराइच में 200 कर्मचारी, 3 ड्रोन से निगरानी यूपी में बहराइच में सोमवार रात मां के बगल में सो रहे मासूम को आदमखोर भेड़िया उठा ले गया। मंगलवार सुबह घर से 500 मीटर दूर बच्चे का शव मिला। भेड़िया सिर खा गया था। पूरे शरीर पर खरोंच के निशान थे। पढ़ें पूरी खबर…
कोलकाता रेप-मर्डर मामले का यूपी में भी असर, डॉक्टर्स ने किया हड़ताल का ऐलान
कोलकाता रेप-मर्डर मामले का यूपी में भी असर, डॉक्टर्स ने किया हड़ताल का ऐलान <p style=”text-align: justify;”><strong>Kolkata Rape Murder Case:</strong> कोलकाता की महिला डॉक्टर की दरिंदगी के बाद हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के विरोध में अब इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स ने भी हड़ताल का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अब प्रयागराज के प्राइवेट डॉक्टर्स भी शनिवार को पूरी तरह हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि डॉक्टर्स इमरजेंसी के मरीजो का इलाज करते रहेंगे. प्रयागराज के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शनिवार को कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध भी जताएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० कमल सिंह और पूर्व अध्यक्ष डॉ० सुजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारियो व सदस्यों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोलकाता की घटना सामान्य नहीं है. चिकित्सकों के साथ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में इसका विरोध बेहद जरूरी हो गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सभी डॉक्टर्स शनिवार सुबह 6 से रविवार सुबह 6 तक पूरी तरह हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी और पहले से भर्ती मरीजों को ही देखा जाएगा. ओपीडी बिल्कुल नहीं चलेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरे देश के डॉक्टरों में गुस्सा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स का कहना है कि कोलकाता की घटना में जिस तरह से लीपापोती की गई, जिस तरह से मामले को दबाने की कोशिश हुई और राजनीतिक तौर पर आरोपियों को संरक्षण देने का काम किया गया, उससे पूरे देश के डॉक्टर गुस्से में है. डॉक्टर्स उसका कहना है कि जब हम खुद ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो हम मरीजों की जान की सुरक्षा कैसे करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज के डॉक्टर्स ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किए जाने की मांग की है. इनका कहना है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जाने के बाद से ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डा० आशुतोष गुप्ता, डॉ० संतोष सिंह, डॉ० राजेश मौर्य, डा० अभिलाषा चतुर्वेदी समेत कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-constable-beats-his-wife-with-iron-rod-over-dowry-in-moradabad-ann-2762652″>बीयर पिलाई…प्राइवेट पार्ट पर हमला-नाखून उखाड़े, दहेज के लिए यूपी पुलिस का सिपाही बना जल्लाद</a></strong></p>
काशी में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी की इंतहा:चेहरे पर दांत से काटा, बॉडी पर 8 चोटें; घर से 300 मीटर दूर टंकी में मिली लाश
काशी में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी की इंतहा:चेहरे पर दांत से काटा, बॉडी पर 8 चोटें; घर से 300 मीटर दूर टंकी में मिली लाश ‘मेरी फूल सी बेटी का रेप किया। उसको मारकर फेंक दिया। हमें इंसाफ चाहिए। मेरी बेटी के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। जैसे मेरे बच्चे की जान गई, उनकी भी जानी चाहिए।’ ये कहते हुए मां पल्लू से आंख के आंसू पोंछ लेती हैं। मां बताती हैं- रात 8 बजे खेलने निकली थी। कहा कि मां बाहर हूं, बस आवाज दे देना। मैं खाना बनाने लगीं। जब वो लौटी नहीं, तब ढूंढा। परिवार के लोग परेशान हो गए। पूरी रात ढूंढते रहे, पुलिस को लिखकर दिया। हम सुबह फिर थाने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर बताया, तुम्हारी बेटी मिल गई। तब हमें नहीं पता था कि उसको मार डाला है। माथे से खून रिस रहा, प्राइवेट पार्ट पर चोटें
नदेसर के काशीराज अपार्टमेंट की टंकी में जिस 13 साल की मासूम का शव मिला। उसके अपहरण, दरिंदगी और फिर हत्या की तस्वीर अब साफ हो चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मौत के उलझे हुए पहलुओं को सुलझा दिया है। फोरेंसिक टीम को बच्ची के हाथ-पैर बंधे मिले। चेहरे पर कांटा गया। आंख, पीठ, कमर के नीचे चोट के निशान हैं। माथे से खून रिस रहा था। चेहरे पर पिटाई के निशान थे। प्राइवेट पार्ट पर चोट थीं, पूरी बॉडी पर लगभग 8 चोट के निशान मिले। टंकी से निकली बॉडी पूरी सफेद पड़ चुकी थी
छात्रा का शव पानी की टंकी से निकलने के दौरान सबसे पहले पहुंचने वालों में बिल्डिंग के पास रहने वाला अमन भी शामिल था। दैनिक भास्कर ने अमन से बात की। उसने कहा- हम लोगों को सुबह पता चला कि एक बच्ची गायब है, जिसकी तलाश है। सुबह अचानक हल्ला हुआ। हम लोग कॉलोनी की बिल्डिंग में छत पर पहुंचे। वहां पुलिस वाले थे, एक आदमी पानी की टंकी को काट रहा था। फिर टंकी के अंदर से लड़की की बॉडी मिली। शरीर पूरा सफेद पड़ चुका था। हाथ पर पीले रंग की रस्सी थी। तब हमें पता चला कि ये वही लड़की है, जो गायब थी। मामा बोले- जिस घर में लाश मिली, उसके मालिक से भी पूछताछ हो
लड़की के मामा ने कहा- हमारे परिवार की बेटी के साथ गलत हुआ है, आरोपी को फांसी मिलनी चाहिए। योगीजी उन्हें सजा दिलाएं। हमको पता चला कि लड़की खेल रही थी, उसे उठाकर ले गए थे। जिसके घर शव मिला उस मकान मालिक से भी पूछताछ होनी चाहिए। हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है, सरकार पर भरोसा है। 3 संदिग्ध लड़के पुलिस ने पकड़े
पुलिस ने राजा बाजार में रहने वाले 3 लड़कों को हिरासत में लिया है। ये वही लड़के हैं, जिनके नाम शक के आधार पर बच्ची की मां ने लिए थे। कैंट थाने में उनसे पूछताछ जारी है। पड़ोसियों के मुताबिक, तीनों लड़के मोहल्ले के हैं। पहले भी बच्ची के पिता से उनका विवाद हो चुका है, तब इन लड़कों ने धमकी दी थी। बच्ची के अपहरण के वक्त इन लड़कों को बाहर मैदान के पास देखा गया था। पुलिस कमिश्नर खुद एक्टिव, 3 टीमें सबूत तलाश रहीं
खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर खुद एक्टिव हैं, 3 टीम बनाई हैं। कैंट, लालपुर और शिवपुर की। साथ में क्राइम ब्रांच की यूनिट भी लगा दी गई है। टीमों को लीड करने की जिम्मेदारी JCP डॉ. के एजिलरसन, DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, ADCP सरवणन टी, ADCP महिला अपराध ममता रानी चौधरी पर है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। CCTV में दिखने वाले गाड़ियों के नंबर नोट हो रहे
पुलिस ने काशीराम अपार्टमेंट से लेकर मासूम बच्ची के घर तक 300 मीटर की दूरी में लगे CCTV देखे। अपार्टमेंट में भी कैमरे लगे हैं। CCTV में दिख रहे हर वाहन के नंबर को नोट किया जा रहा है। 26 जून की 27 जून की शाम तक के सारे फुटेज खंगालने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस पूरे मोहल्ले और आसपास के संदिग्धों से भी पूछताछ में जुटी है। परिजनों ने जिन लोगों पर अपहरण और हत्या की आशंका जताई है, उनसे भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वाराणसी में अपहरण के बाद बच्ची का मर्डर की पहले दिन की कवरेज पढ़िए… पानी की टंकी में मिला मासूम का हाथ बंधा शव, नल से खून निकलने पर पता चला वाराणसी में 13 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। मासूम का शव शुक्रवार सुबह उसके घर से 300 मीटर दूर एक अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के हाथ बंधे थे, सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। आईजी के. एंजिलरसन ने खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बच्ची के परिजनों ने कैंट थाने में 26 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पढ़िए पूरी खबर…