बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली टीचर पर एक्शन, विभाग ने किया सस्पेंड

बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली टीचर पर एक्शन, विभाग ने किया सस्पेंड

<p style=”text-align: justify;”><strong>Teacher Deepali shah suspended:</strong> बिहारवासियों को अपशब्द कहने वाली टीचर दीपाली को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षका अपनी पोस्टिंग को लेकर काफी नाराज थीं और न सिर्फ शिक्षकों की गरिमा के खिलाफ बात की थी बल्कि बिहारवासियों का भी अपमान किया था. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही उन पर ये एक्शन लिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिक्षिका का वायरल हुआ था वीडियो </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका दीपाली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया था. शिक्षिका का नाम दीपाली शाह है, जो जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय के प्राथमिक सेक्शन में अंग्रेजी पढ़ाती हैं.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।<br /><br />त्वरित संज्ञान लेने के लिए <a href=”https://twitter.com/KVS_HQ?ref_src=twsrc%5Etfw”>@KVS_HQ</a> का हृदय से आभार। <a href=”https://t.co/4UEtbxWWNh”>pic.twitter.com/4UEtbxWWNh</a></p>
&mdash; Shambhavi Choudhary – शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) <a href=”https://twitter.com/Sham4Samastipur/status/1894741402463944706?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 26, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीचर का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वो कहती सुनी गईं कि वो जहानाबाद में अपनी पोस्टिंग से परेशान हैं. इस बीच वो बिहार और बिहारियों को गाली देकर और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. शिक्षक का ये वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों और शहर के लोगों ने भी नाराजगी जताई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वायरल वाडियो के देखने के बाद जिले की डीएम और केंद्रीय विद्यालय की पदेन चेयरमैन अलंकृता पांडेय ने इसकी सत्यता की जांच कराने और मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी. जांच में टीचर का ये वीडियो सही पाया गया जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>सांसद शाम्भवी चौधरी की आई प्रतिक्रिया</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>वहीं इस महिला टीचर पर त्वरित कार्रवाई के बाद सांसद शांभवी चौधरी ने पोस्ट कर कहा, “बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. त्वरित संज्ञान लेने के लिए </span><span class=”r-18u37iz”><a class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-1loqt21″ dir=”ltr” role=”link” href=”https://x.com/KVS_HQ”>@KVS_HQ </a></span>का हृदय से आभार”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-congress-incharge-krishna-allavaru-state-president-akhilesh-prasad-singh-addressed-the-workers-ann-2893008″>’तो खुशी-खुशी चैन से मरेंगे’, बिहार प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं से ऐसा क्यों बोल गए अखिलेश सिंह</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Teacher Deepali shah suspended:</strong> बिहारवासियों को अपशब्द कहने वाली टीचर दीपाली को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षका अपनी पोस्टिंग को लेकर काफी नाराज थीं और न सिर्फ शिक्षकों की गरिमा के खिलाफ बात की थी बल्कि बिहारवासियों का भी अपमान किया था. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही उन पर ये एक्शन लिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिक्षिका का वायरल हुआ था वीडियो </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका दीपाली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया था. शिक्षिका का नाम दीपाली शाह है, जो जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय के प्राथमिक सेक्शन में अंग्रेजी पढ़ाती हैं.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।<br /><br />त्वरित संज्ञान लेने के लिए <a href=”https://twitter.com/KVS_HQ?ref_src=twsrc%5Etfw”>@KVS_HQ</a> का हृदय से आभार। <a href=”https://t.co/4UEtbxWWNh”>pic.twitter.com/4UEtbxWWNh</a></p>
&mdash; Shambhavi Choudhary – शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) <a href=”https://twitter.com/Sham4Samastipur/status/1894741402463944706?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 26, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीचर का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वो कहती सुनी गईं कि वो जहानाबाद में अपनी पोस्टिंग से परेशान हैं. इस बीच वो बिहार और बिहारियों को गाली देकर और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. शिक्षक का ये वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों और शहर के लोगों ने भी नाराजगी जताई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वायरल वाडियो के देखने के बाद जिले की डीएम और केंद्रीय विद्यालय की पदेन चेयरमैन अलंकृता पांडेय ने इसकी सत्यता की जांच कराने और मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी. जांच में टीचर का ये वीडियो सही पाया गया जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>सांसद शाम्भवी चौधरी की आई प्रतिक्रिया</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>वहीं इस महिला टीचर पर त्वरित कार्रवाई के बाद सांसद शांभवी चौधरी ने पोस्ट कर कहा, “बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. त्वरित संज्ञान लेने के लिए </span><span class=”r-18u37iz”><a class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-1loqt21″ dir=”ltr” role=”link” href=”https://x.com/KVS_HQ”>@KVS_HQ </a></span>का हृदय से आभार”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-congress-incharge-krishna-allavaru-state-president-akhilesh-prasad-singh-addressed-the-workers-ann-2893008″>’तो खुशी-खुशी चैन से मरेंगे’, बिहार प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं से ऐसा क्यों बोल गए अखिलेश सिंह</a></strong></p>  बिहार हरियाणा में 27 HCS अफसर बनेंगे IAS अधिकारी? सीएम सैनी ने UPSC को भेजे नाम