<p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Election Survey:</strong> देश में लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए को हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में भी बड़ी जीत मिली है. लेकिन अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव करवाए जाएं तो नतीजे क्या होंगे? इसको लेकर इंडिया टुडे और सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे के अनुसार एनडीए को 343 सीटें मिलने की संभावना है. यानि 2024 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा अच्छा परिणाम बीजेपी के पक्ष में आता दिख रहा है. वहीं इंडिया गठंधन को बड़ा झटका लग सकता है. बात करें बिहार की तो यहां भी चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर सामने आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>NDA को फायदा INDIA अलायंस को झटका!</strong><br />सर्वे के अनुसार, बिहार में एनडीए अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ बनाए हुए हैं. अभी अगर चुनाव हो तो एनडीए 40 लोकसभा सीटों में से 33 से 35 सीटें जीत सकता है. वहीं INDIA अलायंस को फिर झटका लगता दिख रहा है उसे केवल 5 से 7 लोकसभा सीटें ही मिल सकती है. जबकि बिहार में INDIA अलायंस में प्रदेश की बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी शामिल है. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार की 30 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि INDIA अलायंस महज 9 सीटें ही हासिल कर पाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>NDA के वोटिंग प्रतिशत में भी इजाफा</strong><br />इंडिया टुडे और सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने मजबूत पकड़ बना रखी है. तभी सर्वे में एनडीए को 5 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का वोट शेयर प्रतिशत 47 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दूसरी तरफ INDIA अलायंस का वोटिंग प्रतिशत 2024 में 39 प्रतिशत था वो अब बढ़कर 42 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यानि वोटिंग प्रतिशत में INDIA अलायंस को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है. यानि कुल मिलाकर इस सर्वे को देखकर यहीं कहा जा सकता है कि बिहार में एनडीए अगर एकजुट रहता है तो उसे हरा पाना बहुत मुश्किल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/transfer-posting-of-11-ias-in-bihar-ajay-yadav-became-secretary-of-bihar-education-department-ann-2883114″ target=”_blank” rel=”noopener”>बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Election Survey:</strong> देश में लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए को हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में भी बड़ी जीत मिली है. लेकिन अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव करवाए जाएं तो नतीजे क्या होंगे? इसको लेकर इंडिया टुडे और सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे के अनुसार एनडीए को 343 सीटें मिलने की संभावना है. यानि 2024 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा अच्छा परिणाम बीजेपी के पक्ष में आता दिख रहा है. वहीं इंडिया गठंधन को बड़ा झटका लग सकता है. बात करें बिहार की तो यहां भी चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर सामने आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>NDA को फायदा INDIA अलायंस को झटका!</strong><br />सर्वे के अनुसार, बिहार में एनडीए अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ बनाए हुए हैं. अभी अगर चुनाव हो तो एनडीए 40 लोकसभा सीटों में से 33 से 35 सीटें जीत सकता है. वहीं INDIA अलायंस को फिर झटका लगता दिख रहा है उसे केवल 5 से 7 लोकसभा सीटें ही मिल सकती है. जबकि बिहार में INDIA अलायंस में प्रदेश की बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी शामिल है. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार की 30 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि INDIA अलायंस महज 9 सीटें ही हासिल कर पाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>NDA के वोटिंग प्रतिशत में भी इजाफा</strong><br />इंडिया टुडे और सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने मजबूत पकड़ बना रखी है. तभी सर्वे में एनडीए को 5 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का वोट शेयर प्रतिशत 47 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दूसरी तरफ INDIA अलायंस का वोटिंग प्रतिशत 2024 में 39 प्रतिशत था वो अब बढ़कर 42 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यानि वोटिंग प्रतिशत में INDIA अलायंस को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है. यानि कुल मिलाकर इस सर्वे को देखकर यहीं कहा जा सकता है कि बिहार में एनडीए अगर एकजुट रहता है तो उसे हरा पाना बहुत मुश्किल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/transfer-posting-of-11-ias-in-bihar-ajay-yadav-became-secretary-of-bihar-education-department-ann-2883114″ target=”_blank” rel=”noopener”>बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट</a></strong></p> बिहार MP Investors Summit 2025: ‘निवेशकों की पहली पंसद बनेगा मध्य प्रदेश’, बोले सैम इंटरनेशनल के CEO समीर सहगल
बिहार में अगर अभी लोकसभा चुनाव हो तो कौन मारेगा बाजी? किसको होगा बड़ा नुकसान, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
![बिहार में अगर अभी लोकसभा चुनाव हो तो कौन मारेगा बाजी? किसको होगा बड़ा नुकसान, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/13/d11e576c65cf23e3cf910e999b58caab1739411294893743_original.jpg)