<p style=”text-align: justify;”><strong>CM Minister Nitish Kumar:</strong> राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी देने के अपने वादे पूरे करने में लग गई है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शनिवार को 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके अलावा 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम ऊर्जा स्टेडियम में 11:30 बजे दिन में होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>1007 चयनित कृषि पदाधिकारियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र</span></span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>मुख्यमंत्री आज जिन चयनित कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे, उनमें 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक के साथ समकक्ष स्तर के राजपत्रित पदाधिकारी, 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी और समकक्ष स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. </span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>इस तरह कुल 1007 चयनित कृषि पदाधिकारियों को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा. इस मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा कृषि मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे. </span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”><strong>बिहार सरकार ने किया है 12 लाख नौकरियों का वादा</strong> </span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.</span></span> <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>सरकार का दावा है कि अब तक 9 लाख 14000 नौकरियां दी जा चुकी हैं,</span></span> <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बाकी 286000 नौकरियां देने पर नीतीश सरकार काम कर रही है.</span></span> <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>नौकरियों के अलावा सरकार का दावा है कि 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 24 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं और चुनाव से पहले 10 लाख और नौकरियां दी जाएंगी. </span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>इससे पहले मुख्यमंत्री ने सीएम सचिवालय संवाद में विभिन्न विभागों के 6837 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र दिया था.</span></span> </p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-cyber-fraud-in-the-name-of-buffalo-in-banka-call-from-animal-husbandry-department-ann-2879606″>बिहार में अब भैंस के नाम पर साइबर ठगी, पशु विभाग के नाम पर जाल में फंसाया, फिर…</a></strong></p>
<p> </p>
<p> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Minister Nitish Kumar:</strong> राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी देने के अपने वादे पूरे करने में लग गई है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शनिवार को 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके अलावा 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम ऊर्जा स्टेडियम में 11:30 बजे दिन में होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>1007 चयनित कृषि पदाधिकारियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र</span></span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>मुख्यमंत्री आज जिन चयनित कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे, उनमें 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक के साथ समकक्ष स्तर के राजपत्रित पदाधिकारी, 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी और समकक्ष स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. </span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>इस तरह कुल 1007 चयनित कृषि पदाधिकारियों को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा. इस मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा कृषि मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे. </span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”><strong>बिहार सरकार ने किया है 12 लाख नौकरियों का वादा</strong> </span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.</span></span> <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>सरकार का दावा है कि अब तक 9 लाख 14000 नौकरियां दी जा चुकी हैं,</span></span> <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बाकी 286000 नौकरियां देने पर नीतीश सरकार काम कर रही है.</span></span> <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>नौकरियों के अलावा सरकार का दावा है कि 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 24 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं और चुनाव से पहले 10 लाख और नौकरियां दी जाएंगी. </span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>इससे पहले मुख्यमंत्री ने सीएम सचिवालय संवाद में विभिन्न विभागों के 6837 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र दिया था.</span></span> </p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-cyber-fraud-in-the-name-of-buffalo-in-banka-call-from-animal-husbandry-department-ann-2879606″>बिहार में अब भैंस के नाम पर साइबर ठगी, पशु विभाग के नाम पर जाल में फंसाया, फिर…</a></strong></p>
<p> </p>
<p> </p> बिहार जौनपुर, कौशांबी, लखनऊ, अयोध्या और मीरजापुर से महाकुंभ आने वालों के लिए बड़ी खबर, इस रूट से नहीं जा पाएंगे, जानें- नया रास्ता