बिहार में 8 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा समय, चंपापुर हॉल्ट और सालिमपुर स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

बिहार में 8 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा समय, चंपापुर हॉल्ट और सालिमपुर स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Train News:</strong> बिहार में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है. 8 स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है. यात्रियों की मांग को देखते हुए दानापुर से सिकंदराबाद और रक्सौल के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल<br />2 जनवरी से 27 मार्च तक हर गुरुवार को चलेगी. हालांकि 30 जनवरी और 13 फरवरी को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल<br />3 जनवरी से 28 मार्च तक हर शुक्रवार को चलेगी. इसका 31 जनवरी और 14 फरवरी को परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल<br />4 जनवरी से 29 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी. 11 जनवरी और 01 फरवरी को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल&nbsp;<br />6 जनवरी से 31 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी. 13 जनवरी और 03 फरवरी को नहीं चलेगी.&nbsp;<br />&bull; 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल&nbsp;<br />4 जनवरी से 29 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी. 11 जनवरी व 01 फरवरी को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.&nbsp;<br />&bull; 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल&nbsp;<br />6 जनवरी से 31 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी. हालांकि 13 जनवरी और 03 फरवरी को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल&nbsp;<br />01 जनवरी से 26 मार्च तक हर बुधवार को चलेगी. 15 व 29 जनवरी और 12 फरवरी को को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल&nbsp;<br />3 जनवरी से 28 मार्च तक हर शुक्रवार को चलेगी. लेकिन 17 व 31 जनवरी और 14 फरवरी 2025 को इसका परिचालन नहीं होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा दानापुर मंडल के चंपापुर हॉल्ट और सालिमपुर स्टेशन पर ट्रेनों का 31 मार्च तक कुछ ट्रेनों का 1 मिनट का अस्थायी ठहराव भी होने वाला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चंपापुर हॉल्ट पर कौन सी ट्रेनें रुकेंगी?</strong><br />&bull; 03213 झाझा-पटना मेमू 09.33 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 09.34 बजे यहां से रवाना होगी.<br />&bull; 03214 पटना-झाझा मेमू 15.55 बजे चंपापुर हाल्ट पहुंचेगी और 15.56 आगे के लिए प्रस्थान करेगी.<br />&bull; 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस 22.13 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 22.14 बजे यहां से रवाना होगी.<br />&bull; 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस 10.15 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 10.16 बजे रवाना होगी.&nbsp;<br />&bull; 03377 मोकामा-पटना पैसेंजर 16.33 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 16.34 बजे यहां से रवाना होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सालिमपुर स्टेशन पर कौन सी ट्रेनें रुकेंगी?</strong><br />&bull; 03273 देवघर-पटना मेमू 11.54 बजे सालिमपुरर पहुंचेगी जो 11.55 बजे प्रस्थान करेगी.<br />&bull; 03214 पटना-झाझा मेमू 15.49 बजे सालिमपुर पहुंचेगी, 15.50 बजे रवाना होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar Weather: बिहार में कंपकंपा देने वाली ठंड, कब तक चलेगी शीतलहर? IMD ने दिया अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-weather-update-today-2-january-cold-wave-increase-patna-gaya-nalanda-ka-mausam-2854414″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar Weather: बिहार में कंपकंपा देने वाली ठंड, कब तक चलेगी शीतलहर? IMD ने दिया अपडेट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Train News:</strong> बिहार में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है. 8 स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है. यात्रियों की मांग को देखते हुए दानापुर से सिकंदराबाद और रक्सौल के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल<br />2 जनवरी से 27 मार्च तक हर गुरुवार को चलेगी. हालांकि 30 जनवरी और 13 फरवरी को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल<br />3 जनवरी से 28 मार्च तक हर शुक्रवार को चलेगी. इसका 31 जनवरी और 14 फरवरी को परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल<br />4 जनवरी से 29 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी. 11 जनवरी और 01 फरवरी को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल&nbsp;<br />6 जनवरी से 31 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी. 13 जनवरी और 03 फरवरी को नहीं चलेगी.&nbsp;<br />&bull; 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल&nbsp;<br />4 जनवरी से 29 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी. 11 जनवरी व 01 फरवरी को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.&nbsp;<br />&bull; 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल&nbsp;<br />6 जनवरी से 31 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी. हालांकि 13 जनवरी और 03 फरवरी को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल&nbsp;<br />01 जनवरी से 26 मार्च तक हर बुधवार को चलेगी. 15 व 29 जनवरी और 12 फरवरी को को इसका परिचालन नहीं होगा.<br />&bull; 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल&nbsp;<br />3 जनवरी से 28 मार्च तक हर शुक्रवार को चलेगी. लेकिन 17 व 31 जनवरी और 14 फरवरी 2025 को इसका परिचालन नहीं होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा दानापुर मंडल के चंपापुर हॉल्ट और सालिमपुर स्टेशन पर ट्रेनों का 31 मार्च तक कुछ ट्रेनों का 1 मिनट का अस्थायी ठहराव भी होने वाला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चंपापुर हॉल्ट पर कौन सी ट्रेनें रुकेंगी?</strong><br />&bull; 03213 झाझा-पटना मेमू 09.33 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 09.34 बजे यहां से रवाना होगी.<br />&bull; 03214 पटना-झाझा मेमू 15.55 बजे चंपापुर हाल्ट पहुंचेगी और 15.56 आगे के लिए प्रस्थान करेगी.<br />&bull; 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस 22.13 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 22.14 बजे यहां से रवाना होगी.<br />&bull; 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस 10.15 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 10.16 बजे रवाना होगी.&nbsp;<br />&bull; 03377 मोकामा-पटना पैसेंजर 16.33 बजे चंपापुर हॉल्ट पहुंचेगी और 16.34 बजे यहां से रवाना होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सालिमपुर स्टेशन पर कौन सी ट्रेनें रुकेंगी?</strong><br />&bull; 03273 देवघर-पटना मेमू 11.54 बजे सालिमपुरर पहुंचेगी जो 11.55 बजे प्रस्थान करेगी.<br />&bull; 03214 पटना-झाझा मेमू 15.49 बजे सालिमपुर पहुंचेगी, 15.50 बजे रवाना होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar Weather: बिहार में कंपकंपा देने वाली ठंड, कब तक चलेगी शीतलहर? IMD ने दिया अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-weather-update-today-2-january-cold-wave-increase-patna-gaya-nalanda-ka-mausam-2854414″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar Weather: बिहार में कंपकंपा देने वाली ठंड, कब तक चलेगी शीतलहर? IMD ने दिया अपडेट</a></strong></p>  बिहार नए साल पर साईं बाबा को उपहार में मिला सोने जड़ा हार, कीमत जान चौंक जाएंगे आप