चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए कंगना रनौट थप्पड़ घटनाक्रम के बाद विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ पंजाब के सिख व किसान संगठन कुलविंदर कौर के हक में आ चुके हैं। वहीं राजपूत बिरादरी ने कंगना के हक में उतरी है। लेकिन इसी बीच कुलविंदर कौर के परिवार ने थप्पड़ मारने का वीडियो जांच करने की मांग रखी है। कुलविंदर कौर की मां वीर कौर मानने को तैयार नहीं है कि बिना वजह कुलविंदर ने कंगना पर हाथ उठाया होगा। वहीं, कुलविंदर कौर के पिता जो एक साल से बीमार हैं, पूरे घटनाक्रम की सूचना नहीं है। जो लोग कुलविंदर कौर के कारण घर आ रहे हैं, उन्हें भी पिता को घटनाक्रम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया गया है। वीर कौर का कहना है कि मां कितनी भी बुरी हो या अच्छी हो, कोई अपनी मां के बारे में नहीं सुन सकता। उसे 100 रुपए लेकर दिहाड़ी पर जाने वाली कहा गया, दुक्की की औरत कहा गया। क्या हम दुक्की की महिलाएं हैं। हम अगर आंदोलन में गई तो अपने बच्चों के भविष्य के लिए गई। जाने क्या कहा वीर कौर ने सवाल- कंगना रनोट के साथ हुए घटनाक्रम पर क्या कहेंगी? वीर कौर- मेरी बेटी ने जो किया ठीक किया। परिवार व किसान संगठन उनके साथ हैं। मैं अपनी बेटी को गलत नहीं कह सकती। जब तक मैं अपनी आंखों से सब नहीं देख लेती, मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगी। सवाल- परिवार में बेटी के अलावा भी कोई आर्मी या पैरा मिलिट्री फोर्सेस में है? जवाब- हमारे परिवार में 5-6 लोग आर्मी से है। जेठ, भतीजा व 2 जीजे हमारे आर्मी में हैं और कई रिटायर हो चुके हैं। 1965 की लड़ाई में मेरे जेठ ने पीपल पत्ते खा कर लड़ाई लड़ी। 16 साल मेरी बेटी को जॉब करते हो गए। आज तक ऐसा नहीं हुआ और ना ही कोई शिकायत आई। मैं इस बात को नहीं मानती कि बिना कारण उसकी बैटी ने थप्पड़ मारा है। सवाल- बेटी ने दिल्ली आंदोलन में जाने की बात कही, क्या आप वहां थी? दिल्ली – हम अपने हकों के लिए वहां गए थे। हमें फसलों के नुकसान के पैसे मिलें, जमीनें जो कच्ची हैं, पक्की हमारे नाम की जाएं। हमारा दिल करता है कि हम सड़क पर धूप में बैठें। नंगे पैर हम जाते थे, पानी को तरसते थे। अपने हक के लिए गए। सवाल- घटना के दिन आप कहां थी? जवाब- जिस दिन घटना हुई मैं बाहर थी, किसी करीबी का देहांत हो गया था। रात 7 बजे आई तो मुझे घटना का पता चला। मां बुरी हो या अच्छी, कोई बच्चा नहीं सुनता। जब मां को बोल दिया कि 100 रुपए दिहाड़ी लेकर जाती है। मुझे दो आने की कहा गया। मेरी बेटी पानी को लांघ, सरकंडों से निकल स्कूल पढ़ने जाती थी। तब भी उसकी कोई शिकायत नहीं आई। उसे कुछ कहा होगा जो उसने ऐसा किया। जब तक मैं अपनी आंखों से सब देख नहीं लेती, मैं नहीं मानूंगी कि मेरी बेटी गलत है। सवाल- बेटी से बात हुई? जवाब- मेरी बेटी से 3-4 दिन हो गए, बात नहीं हुई। मुझे दिखाया जाए कि उसने थप्पड़ मारा गया है। क्यों मारा गया, उसने (कंगना) ने कुछ कहा होग। मेरी बेटी ऐसे हाथ उठाने वाली नहीं है। कंगना ने कुछ तो बोला होगा। कभी कह दिया कि 100 रुपए लेकर जाती थी। हमें दुक्की का कह दिया। क्या हम दुक्की की हो गई। हम अपने परिवार के लिए जाते थे। अपनी जायदाद के लिए जाते थे। अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाते थे। सवाल- क्या बीमार पिता को घटना की जानकारी है? जवाब- पिता बीमार हैं। 1 साल से बीमार हैं, उन्हें अटैक आया था। तब से ही वे बिस्तर पर हैं। उन्हें खुद उठा कर खिलाना पिलाना पड़ता है। उन्हें इस घटना के बारे में बताया ही नहीं गया। अगर कोई आता है तो उन्हें ना बताने का समझा दिया जाता है। वे पूछते हैं, लोग क्यों आ रहे हैं। जवाब में कह देते हैं, किसान संगठन की बैठक है। जानें क्या है मामला घटना वीरवार दोपहर 3 बजे की है। कंगना हिमाचल से जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी। सुरक्षा जांच के बाद आगे बढ़ने लगी तो CISF जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर कह रही थी कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की ख़ातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’ कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए कंगना रनौट थप्पड़ घटनाक्रम के बाद विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ पंजाब के सिख व किसान संगठन कुलविंदर कौर के हक में आ चुके हैं। वहीं राजपूत बिरादरी ने कंगना के हक में उतरी है। लेकिन इसी बीच कुलविंदर कौर के परिवार ने थप्पड़ मारने का वीडियो जांच करने की मांग रखी है। कुलविंदर कौर की मां वीर कौर मानने को तैयार नहीं है कि बिना वजह कुलविंदर ने कंगना पर हाथ उठाया होगा। वहीं, कुलविंदर कौर के पिता जो एक साल से बीमार हैं, पूरे घटनाक्रम की सूचना नहीं है। जो लोग कुलविंदर कौर के कारण घर आ रहे हैं, उन्हें भी पिता को घटनाक्रम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया गया है। वीर कौर का कहना है कि मां कितनी भी बुरी हो या अच्छी हो, कोई अपनी मां के बारे में नहीं सुन सकता। उसे 100 रुपए लेकर दिहाड़ी पर जाने वाली कहा गया, दुक्की की औरत कहा गया। क्या हम दुक्की की महिलाएं हैं। हम अगर आंदोलन में गई तो अपने बच्चों के भविष्य के लिए गई। जाने क्या कहा वीर कौर ने सवाल- कंगना रनोट के साथ हुए घटनाक्रम पर क्या कहेंगी? वीर कौर- मेरी बेटी ने जो किया ठीक किया। परिवार व किसान संगठन उनके साथ हैं। मैं अपनी बेटी को गलत नहीं कह सकती। जब तक मैं अपनी आंखों से सब नहीं देख लेती, मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगी। सवाल- परिवार में बेटी के अलावा भी कोई आर्मी या पैरा मिलिट्री फोर्सेस में है? जवाब- हमारे परिवार में 5-6 लोग आर्मी से है। जेठ, भतीजा व 2 जीजे हमारे आर्मी में हैं और कई रिटायर हो चुके हैं। 1965 की लड़ाई में मेरे जेठ ने पीपल पत्ते खा कर लड़ाई लड़ी। 16 साल मेरी बेटी को जॉब करते हो गए। आज तक ऐसा नहीं हुआ और ना ही कोई शिकायत आई। मैं इस बात को नहीं मानती कि बिना कारण उसकी बैटी ने थप्पड़ मारा है। सवाल- बेटी ने दिल्ली आंदोलन में जाने की बात कही, क्या आप वहां थी? दिल्ली – हम अपने हकों के लिए वहां गए थे। हमें फसलों के नुकसान के पैसे मिलें, जमीनें जो कच्ची हैं, पक्की हमारे नाम की जाएं। हमारा दिल करता है कि हम सड़क पर धूप में बैठें। नंगे पैर हम जाते थे, पानी को तरसते थे। अपने हक के लिए गए। सवाल- घटना के दिन आप कहां थी? जवाब- जिस दिन घटना हुई मैं बाहर थी, किसी करीबी का देहांत हो गया था। रात 7 बजे आई तो मुझे घटना का पता चला। मां बुरी हो या अच्छी, कोई बच्चा नहीं सुनता। जब मां को बोल दिया कि 100 रुपए दिहाड़ी लेकर जाती है। मुझे दो आने की कहा गया। मेरी बेटी पानी को लांघ, सरकंडों से निकल स्कूल पढ़ने जाती थी। तब भी उसकी कोई शिकायत नहीं आई। उसे कुछ कहा होगा जो उसने ऐसा किया। जब तक मैं अपनी आंखों से सब देख नहीं लेती, मैं नहीं मानूंगी कि मेरी बेटी गलत है। सवाल- बेटी से बात हुई? जवाब- मेरी बेटी से 3-4 दिन हो गए, बात नहीं हुई। मुझे दिखाया जाए कि उसने थप्पड़ मारा गया है। क्यों मारा गया, उसने (कंगना) ने कुछ कहा होग। मेरी बेटी ऐसे हाथ उठाने वाली नहीं है। कंगना ने कुछ तो बोला होगा। कभी कह दिया कि 100 रुपए लेकर जाती थी। हमें दुक्की का कह दिया। क्या हम दुक्की की हो गई। हम अपने परिवार के लिए जाते थे। अपनी जायदाद के लिए जाते थे। अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाते थे। सवाल- क्या बीमार पिता को घटना की जानकारी है? जवाब- पिता बीमार हैं। 1 साल से बीमार हैं, उन्हें अटैक आया था। तब से ही वे बिस्तर पर हैं। उन्हें खुद उठा कर खिलाना पिलाना पड़ता है। उन्हें इस घटना के बारे में बताया ही नहीं गया। अगर कोई आता है तो उन्हें ना बताने का समझा दिया जाता है। वे पूछते हैं, लोग क्यों आ रहे हैं। जवाब में कह देते हैं, किसान संगठन की बैठक है। जानें क्या है मामला घटना वीरवार दोपहर 3 बजे की है। कंगना हिमाचल से जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी। सुरक्षा जांच के बाद आगे बढ़ने लगी तो CISF जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर कह रही थी कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की ख़ातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’ कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’ पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नागेश्वर महादेव मंदिर में किया रूद्राभिषेक
नागेश्वर महादेव मंदिर में किया रूद्राभिषेक जालंधर | नागेश्वर महादेव मंदिर चौक मलका में सावन सोमवार को शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया गया। पं. विनोद दीक्षित ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भक्तों से पूजा करवाई। उसके बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भक्तों ने भोले बाबा के भजनों का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बनाया गया। यहां मनू मल्होत्रा, दीपक महेंद्रू, सोनू, रिक्कू, राज, जोगी, रोहित व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
यहां जेई तो सीएम से ज्यादा पावर रखता है, निगम किसी की नहीं सुनता : कुंवर
यहां जेई तो सीएम से ज्यादा पावर रखता है, निगम किसी की नहीं सुनता : कुंवर अमृतसर के विधायक कुंवर विजयप्रताप सिंह दूसरे दिन चले सत्र में अफसरशाही की कारगुजारी को लेकर जमकर बरसे। कुंवर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में अमृतसर की प्रारंभिक नागरिक सेवाएं जैसे सीवरेज और वाटर सप्लाई के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि हालात खराब हैं। इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। बाद में स्थानीय निकाय विभाग मंत्री बलकार सिंह ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया, लेकिन कुंवर ने कहा कि उन्होंने पहले भी यह जवाब दिया है। इसी मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ा गया। आज यह हालत हो गए हैं कि सिस्टम इस तरह का हो गया। अपने महकमे के मंत्री की बात अफसर नहीं सुनते हैं। जेई तो मुख्यमंत्री से ज्यादा पावर रखता है। कमिश्नर नगर निगम किसी की नहीं सुनता है, जिसके किचन में सीवरेज का पानी जा रहा है, वह क्या करे। यह तय किया जाए कि जब महकमे का मंत्री कुछ कहता है तो उसका पालन किया जाए। वहीं, अमृतसर के लिए एक एजेंसी स्थापित की जाए, जो लोगों से जुड़े कामों की देखरेख कर सके। पता ही नहीं चलता है कौन सा काम कौन सी एजेंसी देख रही है।
पंजाब और चंडीगढ़ में कल से खुलेंगे स्कूल:मई महीने से चल रही थीं छुटि्टयां, मिड डे मील का मेन्यू भी बदलेगा
पंजाब और चंडीगढ़ में कल से खुलेंगे स्कूल:मई महीने से चल रही थीं छुटि्टयां, मिड डे मील का मेन्यू भी बदलेगा पंजाब और चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूल गर्मियों की छुटि्टयों के बाद सोमवार से खुल जाएंगे। हालांकि कुछ प्राइवेट स्कूल सोमवार तो कुछ आने वाले एक-दो दिनों में खुलेंगे। राज्य के स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। चंडीगढ़ के सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रहेगा। जबकि डबल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 7.15 से 12.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शाम 5.30 तक कक्षाएं चलेगी। वहीं, कल से ही पंजाब के स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू भी बदलेगा। 21 मई को ही इस बार गर्मी बढ़ने की वजह से गर्मी की छुटि्टयां हो गई थी अब ऐसे मिलेगा मिड डे मील मेन्यू के मुताबिक सोमवार को दाल (सब्जियां मिलाकर) व रोटी, मंगलवार को राजमा-चावल, बुधवार काले चने/ सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी व रोटी, वीरवार को कढ़ी -चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार को दाल माह चने की दाल दाल दी जाएगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को मौसमी फल भी दिया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि बच्चों को खाना गर्मागर्म परोसा जाएगा। स्टूडेंट्स को खाने से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। 19 हजार स्कूलों में परोसा जाता है खाना पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां पर पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक खाना परोसा जाता है। इसके पीछे कोशिश यही है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएग। विभाग की तरफ से मिड डे मील के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाता है। साथ ही मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले सारे खाने का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए सारे स्कूलों कुक तैनात किए गए है।