मेरठ में 2 थानों की पुलिस को चकमा देकर 25 हजार का इनामी अमित मिरिंडा बुर्के में कचहरी पहुंच गया। पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। रेप और फायरिंग समेत कई मामलों में वांटेंड अमित मिरिंडा की इस करतूत की मेडिकल और नौचंदी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दोनों थानों की पुलिस हाथ मलती रह गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरे मामले में जांच बिठा दी है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अमित मिरिंडा को संरक्षण दिया था, उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमित मरिंडा के खिलाफ जिले में जानलेवा हमले, दुष्कर्म, रंगदारी और लूट समेत करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। नौचंदी, मेडिकल, लोहियानगर, सिविल लाइन और भावनपुर थानों में उसके गिरोह का आतंक है। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। अमित मरिंडा के गुर्गे और 25 हजार के इनामी नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित को पुलिस ने 10 नवंबर को गोवा से गिरफ्तार किया था। टिल्लू पंडित पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज है। वह मेडिकल थाने का गैंगस्टर है। वह शास्त्रीनगर में भाईयों के संपत्ति को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने के मामले में भी आरोपी था। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। ये हैं मामले अमित मिरिंडा के खिलाफ मेडिकल में रेप के मामले से लेकर शास्त्रीनगर थाने में फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। वह कई दूसरे मामले में वांटेड था। कई थानों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। पुलिस को चकमा देकर शनिवार को आरोपी एक पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। लोगों ने बताया कि आरोपी अमित पुलिस को चकमा देकर महिला का बुर्का पहनकर कचहरी गया और पुराने मामले में जेल चला गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इसको लेकर दोनों थानों की भूमिका पर जांच बिठा दी गई है। आरोपी को केस में रिमांड पर लिया जाएगा। किसकी लापरवाही रही, उसको लेकर जांच रिपोर्ट सीओ से मांगी गई है। सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराणा ने डीजीपी से की थी शिकायत सीसीएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता विनीत चपराणा ने अमित मिरिंडा की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के डीजीपी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि अमित का मेरठ में डी-155 नाम से गैंग पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। उसके खिलाफ 30 के ज्यादा मामले दर्ज हैं। अमित मिरिंडा गैंग के गुर्गे मेडिकल, नौचंदी, लोहियानगर, भावनपुर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आतंक मचाते हैं लेकिन पुलिस उनको पकड़ नहीं पा रही है। यह भी आरोप लगाया था कि सीसीएसयू के सामने एक होटल में वह हनी ट्रैप का भी गैंग चलाता है। छात्र नेता विनीत चपराणा की शिकायत पर पूरे मामले में संज्ञान लिया गया था। मेरठ में 2 थानों की पुलिस को चकमा देकर 25 हजार का इनामी अमित मिरिंडा बुर्के में कचहरी पहुंच गया। पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। रेप और फायरिंग समेत कई मामलों में वांटेंड अमित मिरिंडा की इस करतूत की मेडिकल और नौचंदी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दोनों थानों की पुलिस हाथ मलती रह गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरे मामले में जांच बिठा दी है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अमित मिरिंडा को संरक्षण दिया था, उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमित मरिंडा के खिलाफ जिले में जानलेवा हमले, दुष्कर्म, रंगदारी और लूट समेत करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। नौचंदी, मेडिकल, लोहियानगर, सिविल लाइन और भावनपुर थानों में उसके गिरोह का आतंक है। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। अमित मरिंडा के गुर्गे और 25 हजार के इनामी नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित को पुलिस ने 10 नवंबर को गोवा से गिरफ्तार किया था। टिल्लू पंडित पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज है। वह मेडिकल थाने का गैंगस्टर है। वह शास्त्रीनगर में भाईयों के संपत्ति को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने के मामले में भी आरोपी था। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। ये हैं मामले अमित मिरिंडा के खिलाफ मेडिकल में रेप के मामले से लेकर शास्त्रीनगर थाने में फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। वह कई दूसरे मामले में वांटेड था। कई थानों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। पुलिस को चकमा देकर शनिवार को आरोपी एक पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। लोगों ने बताया कि आरोपी अमित पुलिस को चकमा देकर महिला का बुर्का पहनकर कचहरी गया और पुराने मामले में जेल चला गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इसको लेकर दोनों थानों की भूमिका पर जांच बिठा दी गई है। आरोपी को केस में रिमांड पर लिया जाएगा। किसकी लापरवाही रही, उसको लेकर जांच रिपोर्ट सीओ से मांगी गई है। सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराणा ने डीजीपी से की थी शिकायत सीसीएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता विनीत चपराणा ने अमित मिरिंडा की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के डीजीपी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि अमित का मेरठ में डी-155 नाम से गैंग पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। उसके खिलाफ 30 के ज्यादा मामले दर्ज हैं। अमित मिरिंडा गैंग के गुर्गे मेडिकल, नौचंदी, लोहियानगर, भावनपुर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आतंक मचाते हैं लेकिन पुलिस उनको पकड़ नहीं पा रही है। यह भी आरोप लगाया था कि सीसीएसयू के सामने एक होटल में वह हनी ट्रैप का भी गैंग चलाता है। छात्र नेता विनीत चपराणा की शिकायत पर पूरे मामले में संज्ञान लिया गया था। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कोटा में पत्थरों से सिर कुचल कर युवक की हत्या, हॉस्पिटल के पीछे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कोटा में पत्थरों से सिर कुचल कर युवक की हत्या, हॉस्पिटल के पीछे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस <p style=”text-align: justify;”><strong>Kota Crime News:</strong> कोटा जिले के रामगंज मंडी के सातलखेड़ी में स्थित राजकीय हॉस्पिटल के पीछे एक युवक का पत्थरों से कुचला हुआ शव मिला है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां भीड़ लग गई. हॉस्पिटल स्टाफ ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने शव की पहचान की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक के सिर और चेहरे पर पत्थरों से वार के कई निशान हैं. पत्थरों के वार से उसका सिर और चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पास पड़े पत्थरों पर भी खून ही खून दिख रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस ने शुरू की जांच</strong><br />सुकेत थाना एसएचओ रघुवीर सिंह ने बताया कि जिस युवक का शव मिला है, उसकी पहचान मनीष मीणा (30) पुत्र स्व. चतुर्भुज निवासी, मंडा गांव रामगंज मंडी के रूप में हुई है. जिस जगह घटना हुई वहां शराब की कई बोतले मिली है, प्रथम दृष्टया शराब पार्टी करना भी सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस जांच में जुट गई है. कोटा एसएफएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.<br /> <br /><strong>भाई से 1 हजार रुपये ऑनलाइन डलवाए</strong><br />मृतक के बड़े भाई पवन मीणा ने बताया कि उनका छोटा भाई मनीष रामगंज मंडी में क्राउन कोरियर में काम करता था और शनिवार रात को मनीष ने फोन करके उनसे 1 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा. पवन ने उसे एक हजार ट्रांसफर कर दिए उसके बाद रात 9 बजे मनीष को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था. हमने सोचा वह हमेशा ही लेट आता है तो आ जाएगा लेकिन उसकी मौत की सूचना आई. वह अक्सर देर रात घर आता था, कभी-कभी तो सुबह तक भी आता था जिस वजह से तलाश नहीं किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिता की मौत के बाद किसकी लगेगी नौकरी?</strong><br />पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी समाने आया कि मनीष तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. बड़ा भाई पवन मीणा, छोटा भाई रिंकू मीणा है. इस परिवार में पिता की जगह नौकरी लगने को लेकर झगड़ा चल रहा था. इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. इनके पिता चतुर्भुज मीणा रामगंज मंडी उपखण्ड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. करीब 6 महीने पहले चतुर्भुज मीणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”कॉमर्स कॉलेज के छात्रों का अनूठा प्रदर्शन, जर्जर इमारत के पास हेलमेट पहन कर जताया विरोध” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-commerce-college-nsui-protest-by-wearing-helmet-demand-college-building-repair-ann-2758627″ target=”_self”>कॉमर्स कॉलेज के छात्रों का अनूठा प्रदर्शन, जर्जर इमारत के पास हेलमेट पहन कर जताया विरोध</a></strong></p>
हेमंत सोरेन के खिलाफ BJP ने चला तुरुप का इक्का! कौन हैं बरहेट सीट उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम?
हेमंत सोरेन के खिलाफ BJP ने चला तुरुप का इक्का! कौन हैं बरहेट सीट उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम? <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> झारखंड की सबसे हॉट विधानसभा सीट बरहेट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सीएम हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अब बीजेपी को भी लंबे जद्दोजहद के बाद सीएम सोरेन को टक्कर देने वाला चेहरा मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी ने झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम पर दांव लगाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि नामांकन के एक दिन पहले लंबे मंथन के बाद बरहेट सीट से बीजेपी ने गमालियन हेम्ब्रम को मैदान में उतारा है. हालांकि, बरहेट सीट गमालियल के लिए कोई नई सीट नहीं है. पिछले चुनाव में गमालियल हेमब्रम हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़े चुके हैं. बता दें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट JMM के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. हेमंत सोरेन यहां से लगातार 2014 से चुनाव जीत रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हेमंत सोरेन के गढ़ में सेंध लगाएंगे हेम्ब्रम!<br /></strong>इस सीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है. बरहेट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. बरहेट सीट से बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम टीचर की नौकरी छोड़कर करीब पांच साल पहले राजनीति में सक्रिय हुए थे. 2019 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम आजसु पार्टी के टिकट से सरकारी नौकरी छोड़कर चुनावी अखाड़े में उतरे थे. उस चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी, उन्हें महज 2573 वोट ही मिले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बात दें गमालियल हेम्ब्रम खेल के प्रति अपनी गहरी रुचि के लिए जाने जाते हैं. वह बड़े पैमाने पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं. बता दें साल 2011 में हुई जनगणना के अनुसार, बरहेट ब्लॉक की कुल जनसंख्या 130,227 थी. अनुसूचित जातियों की संख्या 5,525 (4.24%) और अनुसूचित जनजातियों की संख्या 70,233 (53.93%) है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हेमंत के खिलाफ गमलियल हेम्ब्रम ही क्यों?</strong><br />कहा जा रहा है कि बीजेपी की आखिर तक की इस तलाश के पीछे कई वजहें हैं. गमालियल हेमब्रम बरहेट के ही रहने वाले हैं यानी वो अपनी घरेलू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गमालियल साल 2017 से संघ से जुड़े हुए हैं और सक्रिय तौर पर काम करते रहे हैं. संगठन के कार्यकर्ता से हुई बातचीत के मुताबिक, गमालियल संथाली हैं और युवा हैं, उनकी अपने क्षेत्र में पहचान गहरी है. इतना ही नहीं, बीजेपी आने वाले दिनों में झारखंड का जो स्वरूप देखना चाहती है वो उसमें बिल्कुल फिट बैठते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ बीजेपी में हेमंत सोरेन के खिलाफ मजबूत चेहरे की तलाश 2014 से चल रही है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने हेमंत के खिलाफ हेमलाल मुरमू को उतारा पर जीत नहीं मिल सकी. 2019 में हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने तमाम बैठकों के बाद सिमोन मलतो को टिकट दिया पर उस चुनाव में हेमंत के खिलाफ सिमोन को 47,985 वोटों से संतोष करना पड़ा. वहीं इस बार अब गमालियल पर जाकर बीजेपी की खोज खत्म हुई है. </p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”झारखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मानस सिन्हा ने BJP में शामिल होने का किया ऐलान ” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-election-2024-manas-sinha-join-bjp-big-blow-to-congress-himanta-biswa-sarma-2812293″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मानस सिन्हा ने BJP में शामिल होने का किया ऐलान </a></strong></p>
</div>
झांसी में एक्सीडेंट में मौसी-भतीजे और डॉक्टर की मौत:युवती ने पुलिस भर्ती परीक्षा दी, लौटते समय तेज स्पीड कार डिवाइडर से भिड़ी
झांसी में एक्सीडेंट में मौसी-भतीजे और डॉक्टर की मौत:युवती ने पुलिस भर्ती परीक्षा दी, लौटते समय तेज स्पीड कार डिवाइडर से भिड़ी झांसी में शुक्रवार रात को सड़क हादसे में युवती, उसके भतीजे और पशु डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। युवती की ललितपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा थी। वह एग्जाम देकर भतीजे के साथ पशु डॉक्टर की कार से घर लौट रही थी। कार तेज स्पीड में चल रही थी, रास्ते में संतुलन बिगड़ गया। डिवाइडर पर चढ़कर कार सड़क किनारे बनी पुलिया से जा भिड़ी। हादसे में पशु डॉक्टर की मौत हो गई। वहीं, मेडिकल कॉलेज में मौसी-भतीजे को मृत घोषित कर दिया गया। हादसा बबीना थाना क्षेत्र के झझरघाट के पास हुआ। सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अफसर मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। रात में ही तीनों शवों के पोस्टमॉर्टम हुए। मौसी को पेपर दिलाने गया था भतीजा
जालौन के एट थाना क्षेत्र के जमरोही खुर्द गांव निवासी ऋतु यादव (28) कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही थीं। उसने यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरा था। शुक्रवार को ललितपुर में पेपर था। ऋतु अपनी बड़ी बहन मंजू के बेटे मोंठ थाना क्षेत्र के बुढ़ावली निवासी विवेक यादव (23) को लेकर पेपर देने गई थी। विवेक के ममेरे भाई आकाश यादव ने बताया- दोनों बस से ललितपुर गए थे। वहां दूसरी पाली में ऋतु ने पेपर दिया। इसके बाद वे घर लौट रहे थे। तब परिचित पशु डॉक्टर आशीष तिवारी (35) मिल गए। दोनों लिफ्ट लेकर पशु डॉक्टर की कार में सवार हो गए। पशु डॉक्टर ही कार को ड्राइव कर रहे थे। परिजन रोते बिलखते हुए पहुंचे
SSP राजेश एस. ने बताया- कार ललितपुर-झांसी हाईवे पर बबीना थाना क्षेत्र के झझरघाट के पास पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लाइन में जाकर पुलिया से जा भिड़ी। इससे कार पूरी तरह डैमेज हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में पशु डॉक्टर आशीष तिवारी की मौके पर मौत हो गई। घायल ऋतु और उसके भतीजे विवेक झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां पर विवेक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान ऋतु की भी मौत हो गई। SSP मेडिकल कॉलेज पहुंचे
हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। SSP राजेश एस., ADM प्रशासन एके सिंह और CO सदर स्नेहा तिवारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यहां पर लोगों से मामले की जानकारी ली। वहीं, हादसे की सूचना पर ऋतु, विवेक यादव और डॉ. आशीष तिवारी के परिजन रोते-बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पशु डॉक्टर की छोटी-छोटी 3 बेटियां
पशु डॉक्टर आशीष तिवारी पूंछ थाना क्षेत्र के महराजगंज देहरी गांव के रहने वाले थे। वह एट के पिंडारी गांव में पशु डॉक्टर थे। उनकी छोटी-छोटी 3 बेटियां हैं। इसमें 5 साल की भूमि, 3 साल की परी और डेढ़ साल की गौरी है। पति की मौत के बाद पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ऋतु 5 बहनों में चौथे नंबर की थी। उसका एक भाई है। पिता खेती किसानी करते हैं। जबकि ऋतु की सबसे बड़ी बहन मंजू की शादी बुढ़ावली गांव के श्रीकांत से हुई है। मंजू के दो बेटे विवेक यादव और सुशांत हैं, जिनमें विवेक की मौत हो गई। विवेक ने भी पुलिस भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरा था। उसका कानपुर में पेपर हो चुका था। ऋतु और विवेक यादव की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। ये भी पढ़ें:- IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत: कुनाल और आनंद 7 महीने बाद रिहा वाराणसी के चर्चित IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपियों को हाईकोर्ट ने राहत दे दी। कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को हाईकोर्ट के सशर्त जमानत दी है। वहीं सक्षम पटेल की जमानत अस्वीकार कर दी। उसकी जमानत याचिका पर 16 सितंबर को सुनवाई होगी। तीनों आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल को घटना के 60 दिन बाद लंका क्षेत्र से 30 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…