बोधगया के बटरफ्लाई पार्क में हजारों किलोमीटर से आती हैं तितलियां, यहां रहने-खाने तक की व्यवस्था बोधगया के बटरफ्लाई पार्क में हजारों किलोमीटर से आती हैं तितलियां, यहां रहने-खाने तक की व्यवस्था बिहार नई दिल्ली से ही क्यों चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित? खुद किया खुलासा, बताईं दो बड़ी वजह
Related Posts
पानीपत में स्कूटी सवार की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ड्यूटी से बिना बताए निकला था
पानीपत में स्कूटी सवार की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ड्यूटी से बिना बताए निकला था हरियाणा के पानीपत में बाबरपुर नाले के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक स्कूटी सवार था। उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोल्ट्री फार्म पर काम करता था सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि वह गांव करेली, जिला पीलीभीत, यूपी का रहने वाला है। फिलहाल वह पानीपत के गांव निजामपुर स्थित संधू पोल्ट्री फार्म में रहता है। उसके साथ उसके चाचा मुरारी कुमार का बेटा लवकुश (25) भी काम करता था। 5 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे लवकुश अपने मालिक की स्कूटी लेकर बिना किसी को बताए टोल प्लाजा की तरफ घूमने चला गया। कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि लवकुश का बाबरपुर गंदा नाला के पास एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचा। वहां पहुंचने पर पता चला कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण लवकुश की मौत हो गई है। किसी अज्ञात वाहन ने लवकुश की स्कूटी को टक्कर मार दी थी।
मोबाइल चार्जर और इयरफोन में छुपाया गया सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने ऐसे पकड़ा
मोबाइल चार्जर और इयरफोन में छुपाया गया सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने ऐसे पकड़ा <p style=”text-align: justify;”><strong>Indore Airport News Today:</strong> इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को कल गुरुवार (30 मई) की शाम कार्रवाई के बाद कड़ी कामयाबी हासिल की है. कस्टम विभाग ने एक यात्री से 80.29 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है, जिसमें एक लैपटॉप और दो आईफोन थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़ा गया यात्री इस सोने को मोबाइल चार्जर ओर एयरपॉड्स के अंदर छुपा कर लाया था. अधिकारियों को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुंबई के मोहम्मद आरिफ गामा शेख नाम के व्यक्ति को पकड़ा है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मोबाइल चार्जर ओर ईयर पॉड के अंदर छुपा कर लाया गया 80.29 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना जब्त, इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई <a href=”https://t.co/As697lSdTb”>pic.twitter.com/As697lSdTb</a></p>
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) <a href=”https://twitter.com/umeshindore/status/1796232817061544036?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शातिर ढंग से ले जा रहा था सोना</strong><br />एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX256 से बीते 27 मई 2024 को आरोपी शारजाह से इंदौर पहुंचा था, यहां उसे कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध हालत में देखकर पकड़ लिया. यह यात्री बहुत शातिराना अंदाज में इस सामान को लेकर जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने जांच के बाद यात्री के पास से 80.290 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना और विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सामान जिनमें एक लैपटॉप और दो आईफोन बरामद कर और उन्हें जब्त कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समय को आरोपी अपने बैगेज में रखे गए मोबाइल चार्जर और एयरपॉड्स (दोनों चालू अवस्था में थे) में रोडियम प्लेटेड सोना छिपाया गया. इंदौर पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनवरी में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई</strong><br />इसी साल जनवरी में भी इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री अवैध तरीके से 625 ग्राम सोना लाते हुए पकड़ा गया था. तस्करी कर ला रहे सोने को व्यक्ति के पास से दो कैप्सूल में 625 ग्राम सोना बरामद हुआ था. आरोपी ने गोल्ड को पिघलाकर पहले उसका पेस्ट बनाया और उसे कैप्सूल में भरकर इंदौर ले जा रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करों ने चुना ये नया रास्ता</strong><br />इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को पकड़ा गया. बाद में एयरपोर्ट सिक्योरिट ने एयरपोर्ट पर तैनाद पुलिस के हवाले कर दिया. इन कैप्सूल में यह व्यक्ति 625 ग्राम सोना शारजाह से भरकर ला रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालिया दिनों तस्करी करने के लिए तस्करों ने नया रास्ता चुना है, जहां गोल्ड को पिघलाकर एक कैप्सूल में भर दिया जाता है. कैप्सूल भरने के बाद गोल्ड कैप्सूल के अंदर बंद हो जाता है और बाहर से सामान्य दिखाई देता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी बात का फायदा उठाकर यह तस्कर गोल्ड को इंदौर अवैध तरीके ला रहे थे. इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को तस्करी करते हुए पकड़ लिया. आरोपी को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘बिना धर्म बदले हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी अवैध'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-high-court-hindu-girl-marriage-with-muslim-boy-illegal-without-conversion-ann-2702947″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘बिना धर्म बदले हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी अवैध'</a></strong></p>
हरियाणा में BJP के 2 नेता कर सकते हैं बगावत:राव नरबीर और मुकेश शर्मा टिकट के दावेदार, पार्टी ने इग्नोर किया तो दूसरी पार्टी से ठोक सकते हैं ताल
हरियाणा में BJP के 2 नेता कर सकते हैं बगावत:राव नरबीर और मुकेश शर्मा टिकट के दावेदार, पार्टी ने इग्नोर किया तो दूसरी पार्टी से ठोक सकते हैं ताल हरियाणा विधानसभा चुनाव में बमुश्किल ढाई महीने का समय बचा है। ऐसे में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले तमाम नेता पूरी शिद्दत से अपने-अपने इलाकों में एक्टिव हैं। गुरुग्राम और बादशाहपुर विधानसभा सीट पर BJP में राव नरबीर सिंह और मुकेश शर्मा पार्टी टिकट के प्रमुख दावेदार हैं। अगर किसी वजह से इनके टिकटों पर कैंची चली तो दोनों बागी तेवर दिखा सकते हैं। उस सूरत में दोनों के निर्दलीय या फिर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होकर चुनावी रण में कूदने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसा हुआ तो इसका सीधा नुकसान BJP को होगा। राव नरबीर सिंह 2014 के विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए। वह मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री रहे मगर 2019 के चुनाव में पार्टी ने उनका काट दिया। राव नरबीर 2019 में बादशाहपुर से टिकट के दावेदार थे मगर पार्टी ने उनकी जगह नए चेहरे के तौर पर मनीष यादव पर भरोसा जताया। हालांकि मनीष यादव 10 हजार से ज्यादा वोटों से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राकेश दौलताबाद से हार गए। राव नरबीर इलाके में लगातार एक्टिव राव नरबीर टिकट कटने के बावजूद 2019 से 2024 तक लगातार बादशाहपुर विधानसभा हलके में सक्रिय रहे। इलाके के तमाम गांवों और कस्बों में वह लगातार प्रोग्राम करते रहे हैं। लोगों के सुख-दुख में भी वह पहुंचते रहे हैं। भाजपा में राव नरबीर के अलावा मनीष यादव भी एक बार फिर बादशाहपुर सीट से चुनाव लड़ने के दावेदार हैं। पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर के ओएसडी रह चुके जवाहर यादव भी इसी सीट से ताल ठोंक रहे हैं। इन तीनों के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव और पूर्व मेयर विमल यादव भी टिकट की रेस में शामिल हैं। दावेदारों की लंबी-चौड़ी लिस्ट होने के बावजूद राव नरबीर सिंह जिस तरह यहां सक्रिय हैं, उससे यह साफ है कि वह चुनावी रण में कूदने का फैसला ले चुके हैं। अगर BJP टिकट नहीं देती तो उनके कांग्रेस में जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस नेता और महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह उनके समधी हैं। मुकेश शर्मा की नजर भी गुरुग्राम पर भाजपा में ही मुकेश शर्मा की नजर भी गुरुग्राम सीट पर है। मुकेश शर्मा ने 2019 में BJP के टिकट पर बादशाहपुर सीट से चुनाव लड़ा और चौथे स्थान पर रहे। 2014 में पार्टी के टिकट न देने पर मुकेश शर्मा ने बगावत करते हुए बादशाहपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन महज 16.22% वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इस बार वह गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ने की मंशा पाले हुए हैं और इलाके में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उमेश अग्रवाल की वजह से भाजपा चिंता में गुरुग्राम विधानसभा सीट पर वैश्य और पंजाबी बिरादरी के वोटरों का दबदबा है। भाजपा यहां वैश्य बिरादरी के नेता को टिकट देती रही है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के मौजूदा नेता और BJP के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल यहां से चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। इसकी वजह से भाजपा की मुसीबत बढ़ गई है और वह किसी पंजाबी चेहरे पर दांव लगा सकती है। ब्राह्मण समाज की बात करें तो इसके कई नेता भी टिकट पर दावा जता रहे हैं। ऐसे में मुकेश शर्मा भी BJP का टिकट न मिलने पर रण में निर्दलीय कूद सकते हैं।