भगत कबीर जयंती पर होशियारपुर पहुंचे सीएम मान:कहा- गोइंदवाल में 400 एकड़ जमीन पर लगेगा सोलर प्लांट; शिक्षा पद्धति में भी होगा बदलाव

भगत कबीर जयंती पर होशियारपुर पहुंचे सीएम मान:कहा- गोइंदवाल में 400 एकड़ जमीन पर लगेगा सोलर प्लांट; शिक्षा पद्धति में भी होगा बदलाव

भगत कबीर जयंती के अवसर पर शनिवार को होशियारपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने भगत कबीर को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था में किए जाने वाले बदलावों और गोइंदवाल साहिब में 400 एकड़ में लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के बारे में भी जानकारी दी। सीएम मान ने कहा कि सरकारें थर्मल प्लांट बेचती हैं, लेकिन हमने खरीद लिया। 540 मेगावॉट उसकी कैपेसिटी है। 1080 करोड़ में खरीदा है। अगर इसे बनाए तो खर्च 5 हजार करोड़ से अधिक आएगा। 5 हजार करोड़ का सौदा हमने 1080 करोड़ में ले लिया। लेकिन खुशी की बात है कि इस थर्मल प्लांट के साथ 400 एकड़ जमीन भी फ्री में मिली है। जिस पर पंजाब सरकार सोलर प्लांट बनाया जाएगा। शिक्षा पद्धति में बदलाव होगा सीएम मान ने कहा कि शिक्षा पद्धति में बदलाव आज की जरूरत है। हम 6वीं, 7वीं में ही युवाओं को माफी मांगना सिखा देते हैं। हमें भी पता नहीं चलता कि हमें उन्हें कब बिखारी बना देते हैं। मांगने में लगा देते हैं। बड़े होते वे माफियाओं ही लिखते रहते हैं। सीएम मान ने कहा कि 6वीं-7वीं में बच्चों को फीस माफी सिखाने लगते हैं। लेकिन अब उसका तरीका बदला जाएगा। फीस माफी में अब बच्चों को सिखाया जाएगा कि स्कूल की फीस उधार की जाए। पढ़ाई के बाद ब्याज समेत स्कूल की फीस वापस की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि आने वाले समय में ये बदलाव करने जा रहे हैं। रट्‌टा सिस्टम को बदला जाएगा सीएम मान ने कहा कि अमेरिका व विदेशों में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि बच्चों को सोचने का मौका दिया जाता है। वहां पूछते हैं, फास्ट-फूड लाभदायक है या हानिकारक है। अगर कोई सही कहे तो उसे उसके फायदा बताने होंगे, अगर नुकसान कह दिया तो हानिकारक के कारण बताने होंगे। बच्चों को अपना दिमाग चलाने का मौका देना चाहिए। हम गाइड पर चलते हैं, जो वहां लिखा है वही ठीक है। रट्‌टे लगा लो बस। अब इसमें बदला जाएगा। हमें सिर्फ रटना, नकल मारना, पकड़े जाओ तो पर्ची खा जाओ सिखाया जाता है। लेकिन अब इस सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। डीसी ऑफिस में बनेंगी सीएम विंडो हर डीसी ऑफिस में सीएम विंडो बना रहे हैं। जिसे भी काम होगा, उन्हें चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं होगी। डीसी ऑफिस में सीएम विंडो में ही एप्लिकेशन दी जा सकती है। अगले ही दिन उन्हें फोन आ जाएगा कि संबंधित कार्य डिपार्टमेंट को भेज दिया गया है। अगर कोई जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होगा, उसे भी फोन पर मंगवा लिया जाएगा। लेकिन चंडीगढ़ आने की जरूरत किसी को नहीं होगी। भगत कबीर जयंती के अवसर पर शनिवार को होशियारपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने भगत कबीर को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था में किए जाने वाले बदलावों और गोइंदवाल साहिब में 400 एकड़ में लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के बारे में भी जानकारी दी। सीएम मान ने कहा कि सरकारें थर्मल प्लांट बेचती हैं, लेकिन हमने खरीद लिया। 540 मेगावॉट उसकी कैपेसिटी है। 1080 करोड़ में खरीदा है। अगर इसे बनाए तो खर्च 5 हजार करोड़ से अधिक आएगा। 5 हजार करोड़ का सौदा हमने 1080 करोड़ में ले लिया। लेकिन खुशी की बात है कि इस थर्मल प्लांट के साथ 400 एकड़ जमीन भी फ्री में मिली है। जिस पर पंजाब सरकार सोलर प्लांट बनाया जाएगा। शिक्षा पद्धति में बदलाव होगा सीएम मान ने कहा कि शिक्षा पद्धति में बदलाव आज की जरूरत है। हम 6वीं, 7वीं में ही युवाओं को माफी मांगना सिखा देते हैं। हमें भी पता नहीं चलता कि हमें उन्हें कब बिखारी बना देते हैं। मांगने में लगा देते हैं। बड़े होते वे माफियाओं ही लिखते रहते हैं। सीएम मान ने कहा कि 6वीं-7वीं में बच्चों को फीस माफी सिखाने लगते हैं। लेकिन अब उसका तरीका बदला जाएगा। फीस माफी में अब बच्चों को सिखाया जाएगा कि स्कूल की फीस उधार की जाए। पढ़ाई के बाद ब्याज समेत स्कूल की फीस वापस की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि आने वाले समय में ये बदलाव करने जा रहे हैं। रट्‌टा सिस्टम को बदला जाएगा सीएम मान ने कहा कि अमेरिका व विदेशों में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि बच्चों को सोचने का मौका दिया जाता है। वहां पूछते हैं, फास्ट-फूड लाभदायक है या हानिकारक है। अगर कोई सही कहे तो उसे उसके फायदा बताने होंगे, अगर नुकसान कह दिया तो हानिकारक के कारण बताने होंगे। बच्चों को अपना दिमाग चलाने का मौका देना चाहिए। हम गाइड पर चलते हैं, जो वहां लिखा है वही ठीक है। रट्‌टे लगा लो बस। अब इसमें बदला जाएगा। हमें सिर्फ रटना, नकल मारना, पकड़े जाओ तो पर्ची खा जाओ सिखाया जाता है। लेकिन अब इस सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। डीसी ऑफिस में बनेंगी सीएम विंडो हर डीसी ऑफिस में सीएम विंडो बना रहे हैं। जिसे भी काम होगा, उन्हें चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं होगी। डीसी ऑफिस में सीएम विंडो में ही एप्लिकेशन दी जा सकती है। अगले ही दिन उन्हें फोन आ जाएगा कि संबंधित कार्य डिपार्टमेंट को भेज दिया गया है। अगर कोई जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होगा, उसे भी फोन पर मंगवा लिया जाएगा। लेकिन चंडीगढ़ आने की जरूरत किसी को नहीं होगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर