<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुन्दरकी विधान सभा सीट पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, आज शनिवार (27 जुलाई) को यूपी सरकार के चार मंत्रियों ने कुन्दरकी विधान सभा पहुंचकर 154 ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की और आने वाले विधान सभा उपचुनाव के लिए रणनीति पर बात की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान यूपी सरकार के पशु धन एंव दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने भाषण में बार-बार हिन्दू-मुस्लिम की बात करते हुए यहां तक कह दिया की दर्जी कितना भी ईमानदार क्यूँ न हो कपड़े की कतरन तो चुरा ही लेता है तो भाइयों कतरन तो हमे दे ही दिया करो. कपड़े में इधर उधर हो जाये तो कोई बात नहीं है लेकिन कतरने तो मिल ही जाए. मैंने इस विधान सभा में देखा की करीब 57 बूथ ऐसे हैं जहां हमें शून्य 0 से 20 वोट तक ही मिले हैं तो भाई इतना जब हम आपके साथ अन्याय नहीं कर रहे हैं और आपको अपना मान रहे हैं तो आज हम आप से निवेदन करने आए हैं बहुत ईमानदारी के साथ की आप खिड़की खोलो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कैबिनेट मंत्री के यह कहने पर सभा में सामने बैठे मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मंत्री से कहा कि इस बार हम आपको मायूस नहीं करेंगे लेकिन आप अधिकारियों को टाइट कर दो वह हमें सम्मान नहीं देते हैं. अधिकारी तो क्या एक सिपाही भी हमें बैठने तक को नहीं कहता है काम तो क्या ही कर के देंगे. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि आपकी बात मैंने समझने का काम किया है अभी हमारी सरकार है अब आपको परिवर्तन दिखाई देगा. आदमी मान सम्मान के लिए ही राजनीति करता है. आप प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य बने हैं तो मान सम्मान के लिए ही बने हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री धर्मपाल ने कहा कि आप खिड़की खोलो, जब आप दरवाजा बंद रखोगे, खिड़की भी नहीं खोलोगे हमें देखोगे भी नहीं तो फिर हम आपका क्या करेंगे? आप खिड़की खोलो दो कदम हम आगे बढ़ेंगे दो कदम आप आगे बढ़ोगे तो मेल मिलाप हो जायेगा. जुदाई ठीक नहीं है मेल मिलाप सब से बेहतर काम होगा, यही हम मंत्रीगण आप से अनुरोध करने आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान पर आयुष्मान कार्ड है तो उसका भी इलाज उस आधार पर होगा. मुफ्त राशन अगर हिन्दू गरीब को मिल रहा है तो मुसलमान गरीब को भी मिल रहा है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है मुफ्त मकान गरीब हिन्दू को भी मिल रहा है और गरीब मुसलमान को भी मिल रहा है. अगर सड़क बनेगी तो उस पर हिन्दू भी चलेगा और मुसलमान भी चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आपके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे- मंत्री धर्मपाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि जब हमारी सरकार किसी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही है तो आज मैं आप लोगों से अपना जान कर यह अनुरोध करने आया हूँ कि आप लोग भी कुन्दरकी विधान सभा में खिड़की खोलो हमारा विश्वास करो हम आपके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे. इस कुन्दरकी क्षेत्र का विकास करने का काम करेंगे हम इस मंच से यह वादा कर के जाते हैं. आज हम आपके बीच यह शिष्टाचार मुलाकात करने आये हैं और आप से खिड़की खुलवाने आए हैं की खिड़की खोल कर देख लो की हम आये हैं दो कदम आप आगे बढ़ो दो कदम हम आगे बढ़ जायेंगे मेल और मुलाकात होगी तो ये मुरव्वत में बदल जायेगी यह विश्वास दिलाने हम आये हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा कोई घर नहीं होगा जिसके घर में BJP सरकार की योजनाएं न हों</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा की ग्राम प्रधान हो बीडीसी सदस्य हो या जिला पंचायत सदस्य इन से पूरा क्षेत्र प्रभावित होता है यहाँ जितने भी लोग बैठे हैं ऐसा कोई घर नहीं होगा जिसके घर में बीजेपी सरकार की योजनाएं न पहुंची हों. चाहे किसान सम्मान निधि हो, जनधन योजना हो, विधवा पेंशन हो, वृद्धा पेंशन हो, आयुष्मान भारत योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो लाभ तो सभी को मिल ही रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rudraprayag-rain-water-level-of-alaknanda-river-increased-jalabhishek-of-koteshwar-mahadev-ann-2747291″>Rudraprayag News: मां अलकनंदा ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, खतरे के निशान के करीब पहुंचा नदी का पानी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुन्दरकी विधान सभा सीट पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, आज शनिवार (27 जुलाई) को यूपी सरकार के चार मंत्रियों ने कुन्दरकी विधान सभा पहुंचकर 154 ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की और आने वाले विधान सभा उपचुनाव के लिए रणनीति पर बात की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान यूपी सरकार के पशु धन एंव दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने भाषण में बार-बार हिन्दू-मुस्लिम की बात करते हुए यहां तक कह दिया की दर्जी कितना भी ईमानदार क्यूँ न हो कपड़े की कतरन तो चुरा ही लेता है तो भाइयों कतरन तो हमे दे ही दिया करो. कपड़े में इधर उधर हो जाये तो कोई बात नहीं है लेकिन कतरने तो मिल ही जाए. मैंने इस विधान सभा में देखा की करीब 57 बूथ ऐसे हैं जहां हमें शून्य 0 से 20 वोट तक ही मिले हैं तो भाई इतना जब हम आपके साथ अन्याय नहीं कर रहे हैं और आपको अपना मान रहे हैं तो आज हम आप से निवेदन करने आए हैं बहुत ईमानदारी के साथ की आप खिड़की खोलो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कैबिनेट मंत्री के यह कहने पर सभा में सामने बैठे मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मंत्री से कहा कि इस बार हम आपको मायूस नहीं करेंगे लेकिन आप अधिकारियों को टाइट कर दो वह हमें सम्मान नहीं देते हैं. अधिकारी तो क्या एक सिपाही भी हमें बैठने तक को नहीं कहता है काम तो क्या ही कर के देंगे. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि आपकी बात मैंने समझने का काम किया है अभी हमारी सरकार है अब आपको परिवर्तन दिखाई देगा. आदमी मान सम्मान के लिए ही राजनीति करता है. आप प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य बने हैं तो मान सम्मान के लिए ही बने हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री धर्मपाल ने कहा कि आप खिड़की खोलो, जब आप दरवाजा बंद रखोगे, खिड़की भी नहीं खोलोगे हमें देखोगे भी नहीं तो फिर हम आपका क्या करेंगे? आप खिड़की खोलो दो कदम हम आगे बढ़ेंगे दो कदम आप आगे बढ़ोगे तो मेल मिलाप हो जायेगा. जुदाई ठीक नहीं है मेल मिलाप सब से बेहतर काम होगा, यही हम मंत्रीगण आप से अनुरोध करने आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान पर आयुष्मान कार्ड है तो उसका भी इलाज उस आधार पर होगा. मुफ्त राशन अगर हिन्दू गरीब को मिल रहा है तो मुसलमान गरीब को भी मिल रहा है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है मुफ्त मकान गरीब हिन्दू को भी मिल रहा है और गरीब मुसलमान को भी मिल रहा है. अगर सड़क बनेगी तो उस पर हिन्दू भी चलेगा और मुसलमान भी चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आपके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे- मंत्री धर्मपाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि जब हमारी सरकार किसी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही है तो आज मैं आप लोगों से अपना जान कर यह अनुरोध करने आया हूँ कि आप लोग भी कुन्दरकी विधान सभा में खिड़की खोलो हमारा विश्वास करो हम आपके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे. इस कुन्दरकी क्षेत्र का विकास करने का काम करेंगे हम इस मंच से यह वादा कर के जाते हैं. आज हम आपके बीच यह शिष्टाचार मुलाकात करने आये हैं और आप से खिड़की खुलवाने आए हैं की खिड़की खोल कर देख लो की हम आये हैं दो कदम आप आगे बढ़ो दो कदम हम आगे बढ़ जायेंगे मेल और मुलाकात होगी तो ये मुरव्वत में बदल जायेगी यह विश्वास दिलाने हम आये हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा कोई घर नहीं होगा जिसके घर में BJP सरकार की योजनाएं न हों</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा की ग्राम प्रधान हो बीडीसी सदस्य हो या जिला पंचायत सदस्य इन से पूरा क्षेत्र प्रभावित होता है यहाँ जितने भी लोग बैठे हैं ऐसा कोई घर नहीं होगा जिसके घर में बीजेपी सरकार की योजनाएं न पहुंची हों. चाहे किसान सम्मान निधि हो, जनधन योजना हो, विधवा पेंशन हो, वृद्धा पेंशन हो, आयुष्मान भारत योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो लाभ तो सभी को मिल ही रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rudraprayag-rain-water-level-of-alaknanda-river-increased-jalabhishek-of-koteshwar-mahadev-ann-2747291″>Rudraprayag News: मां अलकनंदा ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, खतरे के निशान के करीब पहुंचा नदी का पानी</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सपा मुख्यालय में स्थापित हुआ संविधान मान स्तंभ, SP नेता बोले- ‘PDA के लिए जारी रहेगा संघर्ष’