भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद में शुक्रवार को फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा, मैंने रामकथा की परमिशन ली। फिर भी पुलिस ने कलश यात्रा रोकने की कोशिश की। महिलाओं से बदतमीजी की। उनके कलश गिर गए। टकराव करके पुलिस मेरी हत्या करना चाहती थी। चीफ सेक्रेटरी ने जादू-टोना और तंत्र क्रिया करके महाराजजी (सीएम योगी) की बुद्धि को बांध दिया है। मुख्यमंत्री ऐसे नहीं थे। सब रो रहे हैं। प्रदेश की जनता दुखी है। यूपी में जब रामकथा नहीं कर सकते, बहन–बेटियां लुट रही हैं, फिर कैसा रामराज्य है? यूपी का चीफ सेक्रेटरी दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी है। अयोध्या की सारी जमीन अधिकारियों ने लूट ली। फर्जी एनकाउंटर में लोग मारे जा रहे हैं। 28 मार्च के बाद कथा करके लखनऊ आ रहा हूं। चीफ सेक्रेटरी से कह रहा हूं…मेरा सीना होगा, तुम्हारी गोलियां कम पड़ जाएंगी। विधायक ने दावा किया उनके पास कुछ ऐसी फाइलें हैं, जो वे सार्वजनिक कर दें तो यूपी सरकार आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित होगी। कहा, अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर शाम 5 बजते ही शराब पी लेते हैं। मुख्यमंत्री को एक–एक बात बताऊंगा। नंदकिशोर गुर्जर की 3 बड़ी बातें पढ़िए… 1- मेरी हत्या की साजिश रच रहे चीफ सेक्रेटरी
नंद किशोर ने कहा, लखनऊ के एक अधिकारी ने मुझे बताया है कि यूपी के चीफ सेक्रेटरी और गाजियाबाद के कुछ अधिकारी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। अधिकारियों की ये प्लानिंग है कि राम कथा की अनुमति विधायक नही लेंगे, फिर टकराव होगा। इसके बाद लाठीचार्ज और गोलीबारी का आदेश देकर उनकी हत्या करवा दी जाएगी। 2- सनातन के लिए लड़ा, क्या ये पाकिस्तान-सीरिया है?
मैं सनातन के लिए लड़ा हूं। मैं तो इंजीनियर था। बेइज्जती होती थी लोनी में। गाय कटती थी। आज मेरा दोष ये है कि मैं कथा करा रहा हूं। क्या लोनी पाकिस्तान या सीरिया में है। ये कथा हम लोग 15 साल से करा रहे हैं। मैं पुलिसकर्मियों के खिलाफ महिलाओं से लूट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। पुलिस ने रात में कथा स्थल में जेसीबी से गेट को गिराने की कोशिश की। मैंने बात की। फिर भी उन्होंने कहा कि कथा नहीं होने देंगे। फिर मैंने कहा- क्यों भाई, ये तो हमेशा होती है। कोई पहली बार तो हो नहीं रही है। पहले से ही परंपरा चली आ रही है। हर साल होती है। इस पर भी पुलिस नहीं मानी। मैंने अनुमति भी ले थी। उसके कागजात भी हैं। 3- हिंदुओं के लिए इससे बुरा समय नहीं आया
यहां के अधिकारियों ने मेरे खेत और मकान को नपवा दिया। ये सरकार इतनी भ्रष्ट है कि बिना पैसे दिए कोई काम नही हो रहा। नोएडा में किसानों को पैसे देने के लिए मार रहे हैं। हिंदुओं के लिए इससे बुरा समय नहीं आया। 50,000 गाय रोजाना कट रही हैं। महाराष्ट्र में गौ-हत्याकांड का कानून आया है। उत्तर प्रदेश में राजमाता का दर्जा क्यों नहीं दिया जाता। एक दिन पहले विधायक की पुलिस से हाथापाई, कुर्ता फटा गाजियाबाद में गुरुवार को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई थी। इस दौरान विधायक के कपड़े फट गए थे। दरअसल, बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में नंदकिशोर गुर्जर के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इस पर पुलिस का ये कहना था कि यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली गई। तो पुलिस ने जैसे ही रोकने का प्रयास किया, तो हंगामा होने लगा। भाजपा विधायक और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की के बाद हाथापाई हुई। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनका कुर्ता फाड़ दिया। वहीं, लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक ने अभद्रता का आरोप लगाया है। विधायक की खुली चेतावनी- तुम्हारी गोली होगी, हमारे सीने होंगे विधायक ने राम कथा के मंच से अफसरों को खुली चेतावनी दी। कहा, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो रामकथा के बाद समय तय कर लेगा, गोली तुम्हारी होगी, सीने हमारे होंगे।
यह भी कहा- अगर सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो अन्न और जल नहीं लूंगा। जमीन पर सोएंगे, फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे जान चली जाए। 28 तारीख के बाद लखनऊ जाकर चीफ सेक्रेटरी ऑफिस के बाहर अपने प्राण त्याग दूंगा। चीफ सेक्रेटरी नमाज रोककर दिखा दें
इसके बाद भाजपा विधायक ने भीड़ से कहा, मैं पैर पकड़कर आपसे माफी मांगता हूं। आप कानून को मानने वाले हैं। किसी की भी सरकार रही हो, कभी किसी ने परमिशन नहीं ली। आज माफ कर देना, मोदी जी और याेगी जी आपके हैं। अगर चीफ सेक्रेटरी की मां ने दूध पिलाया है, तो नमाज रोककर देखकर दिखा दें। कायरों गाय कटवाने वालों, चीफ सेक्रेटरी ने 20 करोड़ रुपए लिए। 8 दिन तक किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मुद्दे से जुड़ी ये जरूरी खबर भी पढ़िए… अखिलेश बोले- योगी जी धमकी मंत्रालय भी बना दीजिए: प्रभार अपने पास रखें, आप सबसे योग्य गाजियाबाद में भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने X पर लिखा- सीएम को यूपी में भाजपा के विधायकों को समायोजित करने के लिए एक ‘धमकी मंत्रालय’ भी बना देना चाहिए। इस मंत्रालय में मंत्री बनने के लिए उनकी पार्टी में एक-से-एक योग्य उम्मीदवार पहले से ही हैं। वैसे चाहें तो वो ये मंत्रालय खुद भी रख सकते हैं, क्योंकि इस विशिष्ट क्षेत्र में उनसे अधिक योग्यता और अनुभव और किसी के पास नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद में शुक्रवार को फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा, मैंने रामकथा की परमिशन ली। फिर भी पुलिस ने कलश यात्रा रोकने की कोशिश की। महिलाओं से बदतमीजी की। उनके कलश गिर गए। टकराव करके पुलिस मेरी हत्या करना चाहती थी। चीफ सेक्रेटरी ने जादू-टोना और तंत्र क्रिया करके महाराजजी (सीएम योगी) की बुद्धि को बांध दिया है। मुख्यमंत्री ऐसे नहीं थे। सब रो रहे हैं। प्रदेश की जनता दुखी है। यूपी में जब रामकथा नहीं कर सकते, बहन–बेटियां लुट रही हैं, फिर कैसा रामराज्य है? यूपी का चीफ सेक्रेटरी दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी है। अयोध्या की सारी जमीन अधिकारियों ने लूट ली। फर्जी एनकाउंटर में लोग मारे जा रहे हैं। 28 मार्च के बाद कथा करके लखनऊ आ रहा हूं। चीफ सेक्रेटरी से कह रहा हूं…मेरा सीना होगा, तुम्हारी गोलियां कम पड़ जाएंगी। विधायक ने दावा किया उनके पास कुछ ऐसी फाइलें हैं, जो वे सार्वजनिक कर दें तो यूपी सरकार आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित होगी। कहा, अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर शाम 5 बजते ही शराब पी लेते हैं। मुख्यमंत्री को एक–एक बात बताऊंगा। नंदकिशोर गुर्जर की 3 बड़ी बातें पढ़िए… 1- मेरी हत्या की साजिश रच रहे चीफ सेक्रेटरी
नंद किशोर ने कहा, लखनऊ के एक अधिकारी ने मुझे बताया है कि यूपी के चीफ सेक्रेटरी और गाजियाबाद के कुछ अधिकारी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। अधिकारियों की ये प्लानिंग है कि राम कथा की अनुमति विधायक नही लेंगे, फिर टकराव होगा। इसके बाद लाठीचार्ज और गोलीबारी का आदेश देकर उनकी हत्या करवा दी जाएगी। 2- सनातन के लिए लड़ा, क्या ये पाकिस्तान-सीरिया है?
मैं सनातन के लिए लड़ा हूं। मैं तो इंजीनियर था। बेइज्जती होती थी लोनी में। गाय कटती थी। आज मेरा दोष ये है कि मैं कथा करा रहा हूं। क्या लोनी पाकिस्तान या सीरिया में है। ये कथा हम लोग 15 साल से करा रहे हैं। मैं पुलिसकर्मियों के खिलाफ महिलाओं से लूट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। पुलिस ने रात में कथा स्थल में जेसीबी से गेट को गिराने की कोशिश की। मैंने बात की। फिर भी उन्होंने कहा कि कथा नहीं होने देंगे। फिर मैंने कहा- क्यों भाई, ये तो हमेशा होती है। कोई पहली बार तो हो नहीं रही है। पहले से ही परंपरा चली आ रही है। हर साल होती है। इस पर भी पुलिस नहीं मानी। मैंने अनुमति भी ले थी। उसके कागजात भी हैं। 3- हिंदुओं के लिए इससे बुरा समय नहीं आया
यहां के अधिकारियों ने मेरे खेत और मकान को नपवा दिया। ये सरकार इतनी भ्रष्ट है कि बिना पैसे दिए कोई काम नही हो रहा। नोएडा में किसानों को पैसे देने के लिए मार रहे हैं। हिंदुओं के लिए इससे बुरा समय नहीं आया। 50,000 गाय रोजाना कट रही हैं। महाराष्ट्र में गौ-हत्याकांड का कानून आया है। उत्तर प्रदेश में राजमाता का दर्जा क्यों नहीं दिया जाता। एक दिन पहले विधायक की पुलिस से हाथापाई, कुर्ता फटा गाजियाबाद में गुरुवार को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई थी। इस दौरान विधायक के कपड़े फट गए थे। दरअसल, बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में नंदकिशोर गुर्जर के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इस पर पुलिस का ये कहना था कि यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली गई। तो पुलिस ने जैसे ही रोकने का प्रयास किया, तो हंगामा होने लगा। भाजपा विधायक और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की के बाद हाथापाई हुई। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनका कुर्ता फाड़ दिया। वहीं, लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक ने अभद्रता का आरोप लगाया है। विधायक की खुली चेतावनी- तुम्हारी गोली होगी, हमारे सीने होंगे विधायक ने राम कथा के मंच से अफसरों को खुली चेतावनी दी। कहा, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो रामकथा के बाद समय तय कर लेगा, गोली तुम्हारी होगी, सीने हमारे होंगे।
यह भी कहा- अगर सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो अन्न और जल नहीं लूंगा। जमीन पर सोएंगे, फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे जान चली जाए। 28 तारीख के बाद लखनऊ जाकर चीफ सेक्रेटरी ऑफिस के बाहर अपने प्राण त्याग दूंगा। चीफ सेक्रेटरी नमाज रोककर दिखा दें
इसके बाद भाजपा विधायक ने भीड़ से कहा, मैं पैर पकड़कर आपसे माफी मांगता हूं। आप कानून को मानने वाले हैं। किसी की भी सरकार रही हो, कभी किसी ने परमिशन नहीं ली। आज माफ कर देना, मोदी जी और याेगी जी आपके हैं। अगर चीफ सेक्रेटरी की मां ने दूध पिलाया है, तो नमाज रोककर देखकर दिखा दें। कायरों गाय कटवाने वालों, चीफ सेक्रेटरी ने 20 करोड़ रुपए लिए। 8 दिन तक किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मुद्दे से जुड़ी ये जरूरी खबर भी पढ़िए… अखिलेश बोले- योगी जी धमकी मंत्रालय भी बना दीजिए: प्रभार अपने पास रखें, आप सबसे योग्य गाजियाबाद में भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने X पर लिखा- सीएम को यूपी में भाजपा के विधायकों को समायोजित करने के लिए एक ‘धमकी मंत्रालय’ भी बना देना चाहिए। इस मंत्रालय में मंत्री बनने के लिए उनकी पार्टी में एक-से-एक योग्य उम्मीदवार पहले से ही हैं। वैसे चाहें तो वो ये मंत्रालय खुद भी रख सकते हैं, क्योंकि इस विशिष्ट क्षेत्र में उनसे अधिक योग्यता और अनुभव और किसी के पास नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
भाजपा विधायक बोले-यूपी सरकार सबसे भ्रष्ट, मेरे पास सबूत:गाजियाबाद में फटे कुर्ते में सामने आए; कहा- अफसरों ने महाराजजी पर तंत्र क्रिया की
