भारत-बांग्लादेश मैच की टिकट बिक्री शुरू:200 से 2 हजार तक में मिलेंगे टिकट; शहीदों के परिजन होंगे विशिष्ट अतिथि

भारत-बांग्लादेश मैच की टिकट बिक्री शुरू:200 से 2 हजार तक में मिलेंगे टिकट; शहीदों के परिजन होंगे विशिष्ट अतिथि

भारत बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट ऑनलाइन बुक माई शो से शाम पांच बजे से खरीद सकेंगे। सभी दिन की टिकट 700 से 8 हजार तक
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की रेट लिस्ट जारी की। टेस्ट मैच के सभी दिन के टिकट 700 से लेकर 8,000 रुपये के हैं। वहीं एक दिन के टिकट की कीमत 200 से 2,000 रुपये रखी गई है। अभी बॉक्स की टिकट कीमत तय नहीं है। शहर में बनाए जाएंगे काउंटर
ग्रीन पार्क में वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि सबसे सस्ती टिकट लड़कियों की होगी। बी-गर्ल्स की प्रतिदिन की टिकट 200 रुपये की है। वहीं, युवाओं के लिए 300 रुपये का टिकट है। उन्होंने बताया कि मैच से पांच दिन पहले काउंटर से भी टिकट बांटने पर विचार किया जा रहा है। यह काउंटर स्टेडियम और शहर में किन-किन जगह पर बनेंगे, फैसला एक-दो दिन में लिया जाएगा। टिकटों की कीमतों में वृद्धि नहीं
डॉ. संजय कपूर ने बताया कम कीमत वाली टिकटों में कोई वृद्धि नहीं की गई है, वे सभी तीन वर्ष पहले हुए पिछले टेस्ट मैच के समान ही हैं। पांचों दिन की टिकट एक साथ लेने पर काफी डिस्काउंट मिलेगा। वहीं सी-बालकनी की क्षमता तय नहीं है, इसलिए टिकटों की संख्या और दर्शक क्षमता का फैसला एचबीटीयू की रिपोर्ट आने के बाद तय हो सकेगा। आज एचबीटीयू देगी अपनी रिपोर्ट
एचबीटीयू अपनी रिपोर्ट मंगलवार को देगी। इस मौके पर यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अहमद अली खान तालिब, केसीए जीएम दिनेश कटियार, कार्तिकेय उपाध्याय आदि मौजूद रहे। शहीदों के परिजन होंगे विशिष्ट अतिथि
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिवार विशिष्ट अतिथि होंगे। टेस्ट मैच के हर दिन दो शहीद परिवारों को विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपीसीए की ओर से आमंत्रित किया जाएगा। मैच में जनप्रतिनिधि, सेलिब्रेटी, प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा स्कूल के बच्चे भी विशिष्ट अतिथि होंगे। इको फ्रैंडली होगा मैच
मैच को इस बार प्लास्टिक फ्री कराने की तैयारी की गई है। खाद्य सामग्री में प्रयुक्त होने वाली प्लेटें प्लास्टिक के बजाए गन्ने की खोई से बनी होंगी और प्लास्टिक की बोतल या गिलास के बजाए बायोडिग्रेडबल सामग्री इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे ग्रीन पार्क में इकोफ्रेंडली मैच होगा। मैच का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। इस प्रकार हैं टिकट की कीमतें
स्टैंड- एंट्री गेट- कीमत-एक दिन कीमत- सभी दिन
पवेलियन बालकनी- 1- 1500- 6000
पवेलियन ग्राउंड- 1- 1500- 6000
पवेलियन बालकनी-ए- 1- 2000- 6000
बी जनरल- 4- 300- 1000
बी गर्ल्स- 5- 200- 700
सी बालकनी- 6- 500- 2000
सी स्टाल 1- 6- 400- 1600
डी चेयर्स- 8- 600- 2400
फिजिकली चैलेंज- 8- 600- 2400
ई पब्लिक- 9- 300- 1000
वीआईपी पवेलियन- 10- 2000- 8000 भारत बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट ऑनलाइन बुक माई शो से शाम पांच बजे से खरीद सकेंगे। सभी दिन की टिकट 700 से 8 हजार तक
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की रेट लिस्ट जारी की। टेस्ट मैच के सभी दिन के टिकट 700 से लेकर 8,000 रुपये के हैं। वहीं एक दिन के टिकट की कीमत 200 से 2,000 रुपये रखी गई है। अभी बॉक्स की टिकट कीमत तय नहीं है। शहर में बनाए जाएंगे काउंटर
ग्रीन पार्क में वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि सबसे सस्ती टिकट लड़कियों की होगी। बी-गर्ल्स की प्रतिदिन की टिकट 200 रुपये की है। वहीं, युवाओं के लिए 300 रुपये का टिकट है। उन्होंने बताया कि मैच से पांच दिन पहले काउंटर से भी टिकट बांटने पर विचार किया जा रहा है। यह काउंटर स्टेडियम और शहर में किन-किन जगह पर बनेंगे, फैसला एक-दो दिन में लिया जाएगा। टिकटों की कीमतों में वृद्धि नहीं
डॉ. संजय कपूर ने बताया कम कीमत वाली टिकटों में कोई वृद्धि नहीं की गई है, वे सभी तीन वर्ष पहले हुए पिछले टेस्ट मैच के समान ही हैं। पांचों दिन की टिकट एक साथ लेने पर काफी डिस्काउंट मिलेगा। वहीं सी-बालकनी की क्षमता तय नहीं है, इसलिए टिकटों की संख्या और दर्शक क्षमता का फैसला एचबीटीयू की रिपोर्ट आने के बाद तय हो सकेगा। आज एचबीटीयू देगी अपनी रिपोर्ट
एचबीटीयू अपनी रिपोर्ट मंगलवार को देगी। इस मौके पर यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अहमद अली खान तालिब, केसीए जीएम दिनेश कटियार, कार्तिकेय उपाध्याय आदि मौजूद रहे। शहीदों के परिजन होंगे विशिष्ट अतिथि
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिवार विशिष्ट अतिथि होंगे। टेस्ट मैच के हर दिन दो शहीद परिवारों को विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपीसीए की ओर से आमंत्रित किया जाएगा। मैच में जनप्रतिनिधि, सेलिब्रेटी, प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा स्कूल के बच्चे भी विशिष्ट अतिथि होंगे। इको फ्रैंडली होगा मैच
मैच को इस बार प्लास्टिक फ्री कराने की तैयारी की गई है। खाद्य सामग्री में प्रयुक्त होने वाली प्लेटें प्लास्टिक के बजाए गन्ने की खोई से बनी होंगी और प्लास्टिक की बोतल या गिलास के बजाए बायोडिग्रेडबल सामग्री इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे ग्रीन पार्क में इकोफ्रेंडली मैच होगा। मैच का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। इस प्रकार हैं टिकट की कीमतें
स्टैंड- एंट्री गेट- कीमत-एक दिन कीमत- सभी दिन
पवेलियन बालकनी- 1- 1500- 6000
पवेलियन ग्राउंड- 1- 1500- 6000
पवेलियन बालकनी-ए- 1- 2000- 6000
बी जनरल- 4- 300- 1000
बी गर्ल्स- 5- 200- 700
सी बालकनी- 6- 500- 2000
सी स्टाल 1- 6- 400- 1600
डी चेयर्स- 8- 600- 2400
फिजिकली चैलेंज- 8- 600- 2400
ई पब्लिक- 9- 300- 1000
वीआईपी पवेलियन- 10- 2000- 8000   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर