<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Laxshmi Vilas Palace News:</strong> आपको शायद यकीन न हो, लेकिन यह सच है कि दुनिया का सबसे बड़ा घर किसी और देश में नहीं बल्कि भारत में है. इस महल के आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया और इंग्लैंड में स्थित बकिंघम पैलेस भी फीके पड़ जाते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात के वडोदरा में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस की जो इतना बड़ा है कि आप देखते ही रह जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, यह विशाल महल 700 एकड़ यानी 3,04,92,000 वर्ग फुट में फैला है और इसके अंदर चार बर्किंघम पैलेस समा सकते हैं. यहां 170 कमरे, शाही हॉल, विशाल गार्डन, गोल्फ कोर्स, स्विमिंग पूल और हॉर्स राइडिंग जैसी सुविधा है. कहते हैं इस महल में फुटबॉल के 700 मैदान बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लक्ष्मी विलास पैलेस’ देश का सबसे बड़ा निजी आवास है, जो आज भी अपनी भव्यता बरकरार रखे हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस राजमहल में दो बेहद बड़े आंगन हैं जिनमें पेड़-पौधे और फाउंटेन के साथ कूल एम्बियंस मिलता है. लैविश और आलीशान इंटीरियर्स, महंगे मार्बल, पत्थर और शानदार कलाकृतियों के साथ यह महल बेहद खूबसूरत नजर आता है. इस महल में मशहूर आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की बनाई गईं कई पेंटिग्स हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ कराया था इस महल का निर्माण</strong><br />बता दें साल 1875 में बड़ौदा रियासत के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने इस महल का निर्माण शुरू करवाया था, जिसे पूरा होने में 12 साल लगे थे. ब्रिटिश वास्तुकार चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने इसे डिजाइन किया था. उस समय इसकी लागत 18,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड थी, जो आज के हिसाब से करोड़ों में है. हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार, इसकी अनुमानित कीमत आज 24,393 करोड़ रुपये के करीब है, जो इसे भारत का सबसे महंगा घर बनाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस पैलेस का मालिक कौन?</strong><br />फिलहाल मौजूदा समय में इस पैलेस के मालिक महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़ और उनकी पत्नी महारानी राधिका राजे गायकवाड़ हैं. समरजीत सिंह, महाराजा रणजीत सिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ के इकलौते बेटे हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 20,000 करोड़ रुपये है, जिसमें गुजरात, बनारस सहित देशभर में फैले 17 मंदिर ट्रस्ट और कई संपत्तियां शामिल हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Laxshmi Vilas Palace News:</strong> आपको शायद यकीन न हो, लेकिन यह सच है कि दुनिया का सबसे बड़ा घर किसी और देश में नहीं बल्कि भारत में है. इस महल के आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया और इंग्लैंड में स्थित बकिंघम पैलेस भी फीके पड़ जाते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात के वडोदरा में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस की जो इतना बड़ा है कि आप देखते ही रह जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, यह विशाल महल 700 एकड़ यानी 3,04,92,000 वर्ग फुट में फैला है और इसके अंदर चार बर्किंघम पैलेस समा सकते हैं. यहां 170 कमरे, शाही हॉल, विशाल गार्डन, गोल्फ कोर्स, स्विमिंग पूल और हॉर्स राइडिंग जैसी सुविधा है. कहते हैं इस महल में फुटबॉल के 700 मैदान बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लक्ष्मी विलास पैलेस’ देश का सबसे बड़ा निजी आवास है, जो आज भी अपनी भव्यता बरकरार रखे हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस राजमहल में दो बेहद बड़े आंगन हैं जिनमें पेड़-पौधे और फाउंटेन के साथ कूल एम्बियंस मिलता है. लैविश और आलीशान इंटीरियर्स, महंगे मार्बल, पत्थर और शानदार कलाकृतियों के साथ यह महल बेहद खूबसूरत नजर आता है. इस महल में मशहूर आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की बनाई गईं कई पेंटिग्स हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ कराया था इस महल का निर्माण</strong><br />बता दें साल 1875 में बड़ौदा रियासत के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने इस महल का निर्माण शुरू करवाया था, जिसे पूरा होने में 12 साल लगे थे. ब्रिटिश वास्तुकार चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने इसे डिजाइन किया था. उस समय इसकी लागत 18,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड थी, जो आज के हिसाब से करोड़ों में है. हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार, इसकी अनुमानित कीमत आज 24,393 करोड़ रुपये के करीब है, जो इसे भारत का सबसे महंगा घर बनाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस पैलेस का मालिक कौन?</strong><br />फिलहाल मौजूदा समय में इस पैलेस के मालिक महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़ और उनकी पत्नी महारानी राधिका राजे गायकवाड़ हैं. समरजीत सिंह, महाराजा रणजीत सिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ के इकलौते बेटे हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 20,000 करोड़ रुपये है, जिसमें गुजरात, बनारस सहित देशभर में फैले 17 मंदिर ट्रस्ट और कई संपत्तियां शामिल हैं.</p> गुजरात 29 करोड़ कैश, 135 किलो चांदी, 1 किलो सोना, राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत घर! बकिंघम पैलेस-एंटीलिया भी इसके आगे फीके
