भिवानी डीसी महावीर कौशिक सोमवार को पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान महावीर कौशिक ने पंडित लखमीचंद की रागिनी बजाई। इससे पहले उन्होंने वादकों का आशीर्वाद लिया और कहा कि वे किसी भी गायक को पंख लगाकर उड़ा देते हैं। डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि यह पंडित लखमीचंद की रागिनी है, जिसमें सबसे छोटा आदमी कौन है और सबसे शक्तिशाली आदमी कौन है। जो लेता है और देता है और खाता है। जो आदमी अपनी 10 नुह (नाखून) की कमाई से अपना जीवन यापन करता है। अगर किसी से छीना जाता है, तो वह उसे लौटा देता है। पंडित जी ने कहा है कि उनसे अच्छा और शक्तिशाली आदमी कोई नहीं है। ऐ रै ले के दे दे…, अरै करके खा ले… सुनाई रागनी
भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने रागनी गाई। जिसके बोल थे “ऐ रै ले के दे दे…, अरै करके खा ले…। उसतै कौन जबर हो सै, नुगरा माणस आंख बदलज्या समझणियां की मर हो सै।” इस रागनी की उपस्थित लोगों ने सराहना की। वहीं डीसी पहले भी कई दफा सार्वजनिक कार्यक्रमों पर मंच से रागनी गा चुके हैं। 2011 बैच के IAS हैं कौशिक
बता दें कि DC महावीर कौशिक 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 24 जुलाई 2024 को भिवानी के DC का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह गृह विभाग एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग में विशेष सचिव थे। वहां से भिवानी के DC के रूप में ट्रांसफर हुए हैं। भिवानी डीसी महावीर कौशिक सोमवार को पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान महावीर कौशिक ने पंडित लखमीचंद की रागिनी बजाई। इससे पहले उन्होंने वादकों का आशीर्वाद लिया और कहा कि वे किसी भी गायक को पंख लगाकर उड़ा देते हैं। डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि यह पंडित लखमीचंद की रागिनी है, जिसमें सबसे छोटा आदमी कौन है और सबसे शक्तिशाली आदमी कौन है। जो लेता है और देता है और खाता है। जो आदमी अपनी 10 नुह (नाखून) की कमाई से अपना जीवन यापन करता है। अगर किसी से छीना जाता है, तो वह उसे लौटा देता है। पंडित जी ने कहा है कि उनसे अच्छा और शक्तिशाली आदमी कोई नहीं है। ऐ रै ले के दे दे…, अरै करके खा ले… सुनाई रागनी
भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने रागनी गाई। जिसके बोल थे “ऐ रै ले के दे दे…, अरै करके खा ले…। उसतै कौन जबर हो सै, नुगरा माणस आंख बदलज्या समझणियां की मर हो सै।” इस रागनी की उपस्थित लोगों ने सराहना की। वहीं डीसी पहले भी कई दफा सार्वजनिक कार्यक्रमों पर मंच से रागनी गा चुके हैं। 2011 बैच के IAS हैं कौशिक
बता दें कि DC महावीर कौशिक 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 24 जुलाई 2024 को भिवानी के DC का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह गृह विभाग एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग में विशेष सचिव थे। वहां से भिवानी के DC के रूप में ट्रांसफर हुए हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
