<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Road Accident:</strong> राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा के मांडल से निकल रहे नेशनल हाईवे-158 मांडल ब्यावर बाई पास पर मांडल बागोर की ओर जाने वाले क्रॉसिंग पर एक स्कूटी ट्रेलर के चपेट में आ गई, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया. इस हदसे ने एनएचआई विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मांडल से भीलवाड़ा बीएड की परीक्षा देने जा रही स्कूटी सवार दो छात्राओं को ब्यावर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हादसे में एक छात्रा कृष्णा मीना 22 वर्षीय जेतपुरा बूंदी निवासी की मौके पर मौत हो गई. जबकि खुशबू मीणा 20 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हैं. घायल को एमजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि मृत छात्रा के शव को उप जिला चिकित्सालय मांडल की मोर्चरी भेजा गया. मांडल पुलिस ने ट्रेलर को गंगरार टोल से गिरफ्त में लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मांडल थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि छात्रा कृष्णा मीणा और खुशबू मीणा मांडल किर खेड़ा मार्ग पर स्थित संस्था द्वारा संचालित प्राइवेट कॉलेज रूपी देवी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती हैं. दोनों छात्राएं मांडल से 19 किमी दूर भीलवाड़ा शहर के कंचन महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा देने जा रही थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान मांडल बाईपास के पास बीएसएनएल ऑफिस के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में बूंदी जिले की रहने वाली कृष्णा मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी छात्रा खुशबू गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल इलाज चल रहा है. दोनों के परिजनों को सूचित किया गया. साथ ही ट्रेलर का पीछा कर टोल नाके के पास से उसे पकड़ा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सहेली के शव के पास बैठी रही छात्रा</strong><br />मांडल बाई पास पर ट्रेलर की चपेट में आई स्कूटी सवार दोनों छात्राओं में कृष्णा मीणा की मौत हो गई. वहीं घायल अवस्था में दूसरी छात्रा खुशबू अपनी सहेली के शव के पास बेसुध बैठी रही. वहीं मानवता और इंसानियत को तार-तार करने वाले तमाशबीन राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां अधिकतर होता है एक्सीडेंट</strong><br />मांडल ब्यावर नेशनल हाईवे-158 पर मांडल बाई पास बीएसएन एल ऑफिस के सामने मांडल बागोर मार्ग को जोड़ने के लिए मांडल ब्यावर बाई पास पर बना विकट गुमावदार क्रासिंग हादशों का जन्म दाता बन गया हैं. यहां आए दिन होने वाले हादसों में अब तक सैकड़ों लोग गंभीर रूप घायल हो चुके हैं. वहीं अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)</strong></p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-protest-against-arbitrariness-of-private-schools-bjp-workers-burn-rte-papers-ann-2743223″ target=”_self”>निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Road Accident:</strong> राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा के मांडल से निकल रहे नेशनल हाईवे-158 मांडल ब्यावर बाई पास पर मांडल बागोर की ओर जाने वाले क्रॉसिंग पर एक स्कूटी ट्रेलर के चपेट में आ गई, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया. इस हदसे ने एनएचआई विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मांडल से भीलवाड़ा बीएड की परीक्षा देने जा रही स्कूटी सवार दो छात्राओं को ब्यावर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हादसे में एक छात्रा कृष्णा मीना 22 वर्षीय जेतपुरा बूंदी निवासी की मौके पर मौत हो गई. जबकि खुशबू मीणा 20 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हैं. घायल को एमजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि मृत छात्रा के शव को उप जिला चिकित्सालय मांडल की मोर्चरी भेजा गया. मांडल पुलिस ने ट्रेलर को गंगरार टोल से गिरफ्त में लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मांडल थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि छात्रा कृष्णा मीणा और खुशबू मीणा मांडल किर खेड़ा मार्ग पर स्थित संस्था द्वारा संचालित प्राइवेट कॉलेज रूपी देवी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती हैं. दोनों छात्राएं मांडल से 19 किमी दूर भीलवाड़ा शहर के कंचन महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा देने जा रही थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान मांडल बाईपास के पास बीएसएनएल ऑफिस के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में बूंदी जिले की रहने वाली कृष्णा मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी छात्रा खुशबू गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल इलाज चल रहा है. दोनों के परिजनों को सूचित किया गया. साथ ही ट्रेलर का पीछा कर टोल नाके के पास से उसे पकड़ा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सहेली के शव के पास बैठी रही छात्रा</strong><br />मांडल बाई पास पर ट्रेलर की चपेट में आई स्कूटी सवार दोनों छात्राओं में कृष्णा मीणा की मौत हो गई. वहीं घायल अवस्था में दूसरी छात्रा खुशबू अपनी सहेली के शव के पास बेसुध बैठी रही. वहीं मानवता और इंसानियत को तार-तार करने वाले तमाशबीन राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां अधिकतर होता है एक्सीडेंट</strong><br />मांडल ब्यावर नेशनल हाईवे-158 पर मांडल बाई पास बीएसएन एल ऑफिस के सामने मांडल बागोर मार्ग को जोड़ने के लिए मांडल ब्यावर बाई पास पर बना विकट गुमावदार क्रासिंग हादशों का जन्म दाता बन गया हैं. यहां आए दिन होने वाले हादसों में अब तक सैकड़ों लोग गंभीर रूप घायल हो चुके हैं. वहीं अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)</strong></p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-protest-against-arbitrariness-of-private-schools-bjp-workers-burn-rte-papers-ann-2743223″ target=”_self”>निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध</a></strong></p>
</div> राजस्थान बजट को लेकर भड़के पंजाब के सांसद, ABP न्यूज़ से राजा वडिंग बोले- ‘एक भी सीट नहीं मिली इसलिए…’