मंडी के बथेरी में भंडर नाला उफान पर:घरों में घुसा नाले का पानी; एक दर्जन रिहायशी मकान खतरे की जद में

मंडी के बथेरी में भंडर नाला उफान पर:घरों में घुसा नाले का पानी; एक दर्जन रिहायशी मकान खतरे की जद में

मंडी जिले की चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश से बथेरी गांव खतरे की जद में आ गया। यहां भंडर नाला ने तबाही मचा दी है। बीते शनिवार से लगातार जारी बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ जाने से कई रिहायशी मकानों और सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया है। लोग जाग कर रात गुज़रा कर रहे हैं। अभी तक सरकार और प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी और नेता गांव की सुध लेने नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों बताया कि एक दर्जन से अधिक रिहायशी मकान, मंदिर, पंचायत कार्यालय, सहकारी सभा का राशन डिपो खतरे की जद में हैं। जबकि ग्रामीणों की दस बीघा से अधिक उपजाऊ जमीन बह गई है। पंचायत कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कर्म सिंह ने बताया कि स्थानीय निवासी हीरी देवी, हिरदा राम, मान सिंह, वीरेंद्र, मोहन सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश, इम्तियाज, इमाम हुसैन और बशीर मोहमद के रिहायशी मकानों को यहां खतरा है। अगर मूसलाधार बारिश लगातार जारी रहेगी, तो नाले का जलस्तर बढ़ने से बड़ी तबाही हो सकती है। बहरहाल लोगों ने घर छोड़ कर सुरक्षित जगह में पनाह ली है। मंडी जिले की चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश से बथेरी गांव खतरे की जद में आ गया। यहां भंडर नाला ने तबाही मचा दी है। बीते शनिवार से लगातार जारी बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ जाने से कई रिहायशी मकानों और सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया है। लोग जाग कर रात गुज़रा कर रहे हैं। अभी तक सरकार और प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी और नेता गांव की सुध लेने नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों बताया कि एक दर्जन से अधिक रिहायशी मकान, मंदिर, पंचायत कार्यालय, सहकारी सभा का राशन डिपो खतरे की जद में हैं। जबकि ग्रामीणों की दस बीघा से अधिक उपजाऊ जमीन बह गई है। पंचायत कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कर्म सिंह ने बताया कि स्थानीय निवासी हीरी देवी, हिरदा राम, मान सिंह, वीरेंद्र, मोहन सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश, इम्तियाज, इमाम हुसैन और बशीर मोहमद के रिहायशी मकानों को यहां खतरा है। अगर मूसलाधार बारिश लगातार जारी रहेगी, तो नाले का जलस्तर बढ़ने से बड़ी तबाही हो सकती है। बहरहाल लोगों ने घर छोड़ कर सुरक्षित जगह में पनाह ली है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर