मंडी में बेकाबू होकर ब्यास नदी में गिर कार:मां की मौत; बाप-बेटी समेत 3 घायल; राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

मंडी में बेकाबू होकर ब्यास नदी में गिर कार:मां की मौत; बाप-बेटी समेत 3 घायल; राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

मंडी जिले के कुकलाह के पास बगलामुखी कार बेकाबू होकर ब्यास नदी में गिर गई। हादसा में मां की मौत हो गई है। जबकि बाप-बेटी समेत 3 लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की पहचान 68 वर्षीय मथरा देवी के मौर पर हुई। जबकि घायलों में 42 वर्षीय डोला राम, 39 वर्षीय निर्मला देवी और 16 वर्षीय वैशाली का नाम शामिल हैं। इनमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं। बांदल गांव निवासी दामोदर दास ने बताया कि उनकी बहन मथरा देवी शनिवार शाम अपने पति डोला राम, बेटी वैशाली के साथ उनके घर मेहमान बनकर आई थीं। रविवार सुबह वे वापस अपने घर पंडोह जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर कार दामोदर दास के मुताबिक, कुकलाह के समीप कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहगीरों लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मंडी अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच कर रही पुलिस एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य सभी घायलों का उपचार जोनल अस्पताल मंडी में चला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मंडी जिले के कुकलाह के पास बगलामुखी कार बेकाबू होकर ब्यास नदी में गिर गई। हादसा में मां की मौत हो गई है। जबकि बाप-बेटी समेत 3 लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की पहचान 68 वर्षीय मथरा देवी के मौर पर हुई। जबकि घायलों में 42 वर्षीय डोला राम, 39 वर्षीय निर्मला देवी और 16 वर्षीय वैशाली का नाम शामिल हैं। इनमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं। बांदल गांव निवासी दामोदर दास ने बताया कि उनकी बहन मथरा देवी शनिवार शाम अपने पति डोला राम, बेटी वैशाली के साथ उनके घर मेहमान बनकर आई थीं। रविवार सुबह वे वापस अपने घर पंडोह जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर कार दामोदर दास के मुताबिक, कुकलाह के समीप कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहगीरों लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मंडी अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच कर रही पुलिस एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य सभी घायलों का उपचार जोनल अस्पताल मंडी में चला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर