हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शहर के जेल रोड़ पर बनी मस्जिद में स्थानीय लोगों ने हिंदू मंदिर के अवशेष का दावा किया है। उन्होंने पुरातत्व विभाग से निरीक्षण कर खुदाई कराने की मांग की है। मंगलवार को गगन बहल,एडवोकेट संजय मंडयाल, गीतांजलि शर्मा,कर्नल तारा प्रताप राणा, विराज जसवाल,रिटायर्ड डीआईजी केसी शर्मा ने उपायुक्त एचएस राणा को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि जहां पर मस्जिद बनी है, वहां पर पुरातत्व विभाग निरीक्षण कर खुदाई करवाए। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार किसी समय वहां हिंदू देव-स्थल था और वहां पर हिंदू मन्दिर होने के अवशेष मिल सकते है। आयुक्त कोर्ट ने दिया 30 दिन में मस्जिद गिराने का आदेश गौरतलब है कि मंडी शहर के पास जेल रोड़ पर हुए अवैध मस्जिद के निर्माण को नगर निगम आयुक्त एचएस राणा की कोर्ट ने 30 दिनों के भीतर गिराने के आदेश दिए है। आदेशों का पालन ना करने पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। इसके साथ ही मस्जिद को सीज कर दिया है, आगामी आदेशों तक यहां पर कोई भी गतिविधि नहीं होगी। मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर हिन्दू संगठनों ने हाल ही में मंडी में विशाल धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए थे। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शहर के जेल रोड़ पर बनी मस्जिद में स्थानीय लोगों ने हिंदू मंदिर के अवशेष का दावा किया है। उन्होंने पुरातत्व विभाग से निरीक्षण कर खुदाई कराने की मांग की है। मंगलवार को गगन बहल,एडवोकेट संजय मंडयाल, गीतांजलि शर्मा,कर्नल तारा प्रताप राणा, विराज जसवाल,रिटायर्ड डीआईजी केसी शर्मा ने उपायुक्त एचएस राणा को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि जहां पर मस्जिद बनी है, वहां पर पुरातत्व विभाग निरीक्षण कर खुदाई करवाए। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार किसी समय वहां हिंदू देव-स्थल था और वहां पर हिंदू मन्दिर होने के अवशेष मिल सकते है। आयुक्त कोर्ट ने दिया 30 दिन में मस्जिद गिराने का आदेश गौरतलब है कि मंडी शहर के पास जेल रोड़ पर हुए अवैध मस्जिद के निर्माण को नगर निगम आयुक्त एचएस राणा की कोर्ट ने 30 दिनों के भीतर गिराने के आदेश दिए है। आदेशों का पालन ना करने पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। इसके साथ ही मस्जिद को सीज कर दिया है, आगामी आदेशों तक यहां पर कोई भी गतिविधि नहीं होगी। मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर हिन्दू संगठनों ने हाल ही में मंडी में विशाल धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए थे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
रामपुर में 300 के पार डेंगू के मरीज:हर दिन 20 से 25 तक आ रहे मामले; अस्पताल में एक बेड पर दो से तीन लोग भर्ती
रामपुर में 300 के पार डेंगू के मरीज:हर दिन 20 से 25 तक आ रहे मामले; अस्पताल में एक बेड पर दो से तीन लोग भर्ती शिमला जिले के रामपुर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। अभी तक डेंगू के 300 से अधिक मामले आ चुके है। हर दिन 20 से 25 तक डेंगू के मामले सामने आ रहे। डॉक्टरों को कहना है कि अधिकतर मरीज निजी क्लीनिक में जाकर अपना इलाज करवा रहें है या फिर अपने स्तर पर डेंगू का टेस्ट करवाकर दवाइयां ले रहें है। रामपुर में वार्ड नंबर 3 और 4 डेंगू का सबसे संवेदनशील वार्ड बन चुका है। जबकि रामपुर के बिल्कुल साथ लगते जगातखाना और ब्रो से भी डेंगू के काफी मामले आ रहें है। मुख्य शहर में साफ सफाई की जा रही। सतलज बेसिन में फैली गंदगी लेकिन सतलज बेसिन पर फैली गंदगी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। यहीं से ही डेंगू के मच्छर पनप रहें है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को डेंगू को लेकर अलर्ट करता नजर आ रहा है, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़े है, वह जरूरी चिंता बढ़ाने वाले है। एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती रामपुर के खनेरी अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एक बिस्तर पर दो से तीन मरीज दाखिल है, लेकिन यहां पर भी स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों को कोई अतिरिक्त बेड का इंतजाम नहीं किया है। पीड़ित व्यक्ति जल्द हो रहे ठीक- बीएमओ फिलहाल इस बिमारी को भी अन्य बीमारियों की तरह ही लेकर चला जा रहा है। जिसका कारण ये है कि मरीज एक सप्ताह तक तो तेज बुखार, बदन दर्द से जूझ रहें है और फिर ठीक हो रहें है। ऐसे में डेंगू के मामलों में जरूर इजाफा हुआ है। बीएमओ डा. आरके नेगी ने बताया कि अभी तक डेंगू के मामले 300 के करीब पहुंच गए है। संख्या जरूर बड़ी है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति जल्द ठीक भी हो रहें है।
हिमाचल में खड्ड के बीचोबीच फंसी विधायक की गाड़ी:पानी में पैदल चलकर पारा करना पड़ा नाला, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO
हिमाचल में खड्ड के बीचोबीच फंसी विधायक की गाड़ी:पानी में पैदल चलकर पारा करना पड़ा नाला, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो है। इसमें सुखराम चौधरी की गाड़ी पानी से लबालब खड्ड में फंस जाती है। चौधरी को मजबूरन पानी में उतरना पड़ता है। इसके बाद सुखराम चौधरी पैदल चल कर नाला पार करते हैं। सूचना के अनुसार, यह वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है। सुखराम चौधरी गाड़ी से जम्बू खड्ड से पांवटा साहिब की ओर आ रहे थे। नाले में पानी ज्यादा होने की वजह से गाड़ी फंस गई। इसके बाद विधायक को खड्ड पैदल चल कर पार करनी पड़ी। इस पर लोग सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब देखना 15 दिन में यहां पुली बनेगी। कुछ लोग सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग लंबे समय से जम्बू खड्ड पर पुलिया बनाने की मांग करते आ रहे है। जिला में बारिश से बरसाती नाले भी उफान पर बता दें कि बीते दो दिनों के दौरान सिरमौर जिला के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई है। इससे बरसाती नालों में भी काफी मात्रा में पानी आ गया था। जम्बू खड्ड में दलदल की वजह से सुखराम चौधरी की गाड़ी इसमें फंस गई। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से पुलिया निर्माण को लेकर मांग उठती रही है। बरसात के दिनों में खड्ड में पानी अधिक होने के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विधायक ने दी तीखी प्रतिक्रया सड़क की ऐसी दुर्दशा पर बीजेपी विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों का ये एक जीता जागता उदाहरण सामने है। विधायक प्राथमिकता में नाबार्ड से स्वीकृत करवाई गई 8 करोड़ की लागत से बनने वाली बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़ सड़क की हालत सबके सामने हैं। उन्होंने कहा, 1 साल से सड़क का कार्य आरम्भ हो रखा हैं। मगर पूरा नहीं किया जा रहा। यह पुल बन गया होता तो लोगों को परेशानी न झेलनी पड़ती।
कालका-शिमला टॉय ट्रेन में फस्टिवल भीड़:22 नवंबर तक नहीं कोई सीट खाली, लगातार बढ़ रही वेटिंग लिस्ट
कालका-शिमला टॉय ट्रेन में फस्टिवल भीड़:22 नवंबर तक नहीं कोई सीट खाली, लगातार बढ़ रही वेटिंग लिस्ट कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेनें इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ का सामना कर रही हैं। इस भीड़ का मुख्य कारण पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना है, जिसके चलते अधिकांश ट्रेनों में 22 नवंबर तक की वेटिंग लिस्ट बन चुकी है। कालका स्टेशन अधीक्षक के अनुसार, कालका-शिमला शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52451/52452), कालका-शिमला एनजी एक्सप्रेस (52453/52454), कालका-शिमला हिमालयन क्वीन (52455) और अन्य विशेष ट्रेनों में अधिकतम प्रतीक्षा सूची 23 तक पहुंच चुकी है। ट्रेन के समय और सुविधाएं कालका-शिमला शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52451/52452) सुबह 5.45 बजे कालका से रवाना होकर 10.25 बजे शिमला पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन शाम 5.55 बजे शिमला से निकलकर रात 10.45 बजे कालका पहुंचती है। इस ट्रेन में सामान्य, आरक्षित स्लीपर और प्रथम श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं। सामान्य श्रेणी का किराया 70 रुपए प्रति यात्री है, जबकि प्रथम श्रेणी के लिए 510 रुपए प्रति यात्री निर्धारित है। अन्य ट्रेनें और उनका समय कालका-शिमला एनजी एक्सप्रेस (52453/52454) सुबह 6.20 बजे कालका से चल कर 11.50 बजे शिमला पहुंचती है और शाम 6.35 बजे शिमला से रवाना होकर रात 11.35 बजे कालका पहुंचती है। यह ट्रेन रास्ते में धरमपुर, कुमारहट्टी, सोलन, कंडाघाट, कैथलीघाट, शोघी और अन्य स्टेशनों पर रुकती है। कालका-शिमला हिमालयन क्वीन (52455) सुबह 11.55 बजे कालका से चल कर शाम 4.45 बजे शिमला पहुंचती है। वापसी की यात्रा में, यह शिमला से सुबह 10.40 बजे निकलती है और शाम 4.10 बजे कालका पहुंचती है। त्योहारी सीज़न के कारण इन ट्रेनों में सीटें जल्दी भर रही हैं, जिससे यात्रियों को अग्रिम बुकिंग कराने की सलाह दी जा रही है।