यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए दिलजीत दोसांझ:चंडीगढ़ शो से पहले की अरदास, छोटे साहिबजादों और माता गुजर कौर को श्रद्धांजलि दी
फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए दिलजीत दोसांझ:चंडीगढ़ शो से पहले की अरदास, छोटे साहिबजादों और माता गुजर कौर को श्रद्धांजलि दी पंजाबी कलाकार और गायक दिलजीत दोसांझ अपने चंडीगढ़ शो से पहले शहीदों की धरती श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने माता गुजर कौर जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में बने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। फिल्मी स्टार दिलजीत सुबह के समय गुरु घर में आए। कीर्तन श्रवण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की दिलजीत ने कड़ी सुरक्षा में गुरु घर में कीर्तन श्रवण किया। वहीं उन्होंने सिर झुकाते हुए शहीदों को नमन करके माता गुजर कौर और छोटे साहिबजादों को श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने सरहिंद की उस दीवार के भी दर्शन किए जहां छोटे साहिबजादों को जिंदा चिनवा दिया गया था। वे ठंडा बुर्ज में भी माथा टेकने गए। इस जगह पर माता गुजर कौर जी की शहादत हुई थी। इस लासानी शहादत को याद करके दिलजीत भावुक भी दिखाई दिए। 25 दिसंबर से शुरू हो रही शहीदी सभा माता गुजर कौर जी, छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की याद में हर साल तीन दिवसीय शहीदी सभा का आयोजन फतेहगढ़ साहिब में किया जाता है। इस बार 25 से 27 दिसंबर तक शहीदी सभा होगी। देश विदेश से संगत यहां नतमस्तक होने आती है। पंजाब के गवर्नर, सीएम समेत कई राजनेता भी इन दिनों इस धरती पर माथा टेकने आते हैं।
हरियाणा में सरपंच की कार पर फायरिंग:चंद मिनट पहले जिम जाने से बची जान; नकाबपोश बदमाशों ने हथियार लहराकर धमकाया
हरियाणा में सरपंच की कार पर फायरिंग:चंद मिनट पहले जिम जाने से बची जान; नकाबपोश बदमाशों ने हथियार लहराकर धमकाया हरियाणा के पलवल में नकाबपोश बदमाशों ने सरपंच की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। सरपंच चंद सेकेंड पहले ही गाड़ी से उतरकर जिम के भीतर चले गए थे। फायरिंग और कार से तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश सरपंच को धमकी देते हुए हथियार लहराते वहां से आराम से चले गए। पुलिस ने इस मामले में हसनपुर ब्लॉक के गांव डराना के सरपंच रॉकी की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। क्रेटा से आए बदमाश, 2 हथियार समेत उतरे और फायरिंग कर दी
हसनपुर थाना प्रभारी अजित नागर ने बताया कि डराना गांव के सरपंच रॉकी ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी गाड़ी से अपने साथी हरिओम के साथ रविवार को सुबह 5 बजे हसनपुर-जटौली रोड पर स्थित जिम में रोजाना की तरह कसरत करने के लिए जिम के अंदर चला गया। जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर जिम में दाखिल ही हुआ। उसी दौरान एक क्रेटा गाड़ी में कुछ नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और गाड़ी में से दो बदमाश हथियार लेकर उतरे। जिनमें से एक बदमाश ने सीधी गोली उसकी गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर मारी व उसी हथियार के बट से उसकी गाड़ी के साइड के शीशे तोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी
जिसके बाद आरोपी जिम के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे की कुलदीप फौजी व हरवीर वकील के खिलाफ बोलता है। जिम के बाहर निकल आज तुझे जान से खत्म कर देंगे। उसने (सरपंच) तुरंत 112 नंबर पर व हसनपुर थाना प्रभारी के नंबर पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी वहां से फरार हो गए। पूरी वारदात जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरपंच की कार पर फायरिंग से जुड़े पूरे मामले के PHOTOS… पहले भी आए थे बदमाश, पंचायत में हाथापाई की कोशिश कर चुके
सरपंच ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 17 जून को भी उसके पास नकाबपोश बदमाश भेजे थे। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। जिसके बाद बदमाश वहां से भागते समय उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। सरपंच ने बताया कि 6 जुलाई को हसनपुर थाने में डीएसपी व थाना प्रभारी की मौजूदगी में गणमान्य लोगों की पंचायत हुई थी। पंचायत में भी उक्त लोगों ने उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी और बाहर निकलने पर उनके लड़कों ने जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी को अंजाम देने के लिए अगले ही दिन 7 जुलाई को आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हसनपुर थाना पुलिस ने डराना गांव के सरपंच रॉकी की शिकायत पर डराना गांव निवासी हरवीर वकील, भूपराम, कुलदीप फौजी, दिनेश, अमर सिंह, प्रदीप व हरेंद्र सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 287, 324(4), 351(2), 61(2), 3(5) व 27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए सालाना व्हीकल ट्रैफिक चार्ज माफ, कैलाश गहलोत का ऐलान
दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए सालाना व्हीकल ट्रैफिक चार्ज माफ, कैलाश गहलोत का ऐलान <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Minister Kailash Gahlot:</strong> दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर गुरुवार (29 अगस्त) को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुए हमने बाक़ी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए भी सालाना व्हीकल ट्रैफ़िक चार्ज माफ़ कर दिया है. 1200 के इस चार्ज में GST जोड़कर उन्हें 1400 से ज़्यादा पैसे देने पड़ते थे, जो अब नहीं देने पड़ेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>केजरीवाल सरकार ऑटो वालों का परिवार का सदस्य मानती रही है. उनकी जब भी कोई समस्या रही, जब भी उन्होंने हमसे कोई मांग की, हमने उनके हक़ में फ़ैसला किया. फ़िटनेस के समय स्पीड गवर्नर चार्ज के नाम पर ढाई हज़ार तक देने पड़ते थे. उसे भी माफ़ कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, कई अन्य फ़ी भी माफ़ कर दिए गए या कम कर दिए गए हैं. कोरोना के समय 167 करोड़ रुपए ऑटो वालों को राहत के तौर पर दिए गए. राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा जैसे 2,44,312 पब्लिक सर्विस व्हीकल हैं, यानी क़रीब ढाई लाख. इनमें 85 हज़ार ऑटो हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में एक सालाना व्हीकल ट्रैफ़िक चार्ज लगता है, क़रीब 1200 प्रति साल. 2019 तक सालाना 1200 रुपए व्हीकल ट्रैफ़िक के नाम पर ऑटो वाले दिया करते थे, जो केजरीवाल सरकार ने 2019 में माफ़ कर दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बस में आग लगने की घटना पर क्या बोले परिवहन मंत्री?</p>
<p style=”text-align: justify;”>आज एक बस में आग लगने की घटना पर परिवहन मंत्री ने कहा, ”यह बस ज़्यादा पुरानी नहीं है, यह बस चार साल ही पुरानी है, ऐसे में क्या कारण रहे आग लगने के, इसकी तह तक हम जाएंगे. जो भी कमी रही होगी, जिसके पार्ट पर गलती मिलेगी, उसमें हम कार्रवाई करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहल्ला बसों के ट्रायल में 2 नए रूट पर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कैलाश गहलोत ने कहा, ”मोहल्ला बसों का अब तक का अनुभव काफी अच्छा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने हर सेगमेंट के बारे में सोचा है. उन्हीं का विजन था कि जहां तक हमारी बड़ी बसें नहीं जा पा रही हैं, वहां के लिए छोटी बसें लेकर आएं. मोहल्ला बसों का फीड बैक काफ़ी अच्छा रहा है. कल जो ट्रायल में दो नई बसें आई हैं, वो अलग कंपनी की हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि पिछली दो बसें अलग कंपनी की थी. आईआईटी को भी हमने AI को लेकर इनवॉल्व किया है यह जाने के लिए कि कहां डेनसिटी ज़्यादा है और कहां मोहल्ला बसों की ज़्यादा ज़रूरत है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>DTC बस में राहुल गांधी की यात्रा पर क्या बोले?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता राहुल गांधी के DTC बस में यात्रा करने पर कैलाश गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी बस में सफर किया. हम अपील करेंगे कि वे हमारी इलेक्ट्रिक बसों और मोहल्ला बसों में भी सफ़र करें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में बन रहा विंटर एक्शन प्लान, मंत्री गोपाल राय ने बुलाई विशेषज्ञों की बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/gopal-rai-says-delhi-government-is-working-on-winter-action-plan-to-check-pollution-ann-2771782″ target=”_self”>प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में बन रहा विंटर एक्शन प्लान, मंत्री गोपाल राय ने बुलाई विशेषज्ञों की बैठक</a></strong></p>