जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में गुस्सा है। आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया। इसका असर पर समाज में भी दिखने लगा है। हाथरस में एक मुसलमान कारीगर मंदिर में बेल्डिंग का काम कर रहा था। आरोप है कि हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने मुस्लिम कारीगर का विरोध करते हुए उसे काम से निकाल दिया। कहा- आप लोग आतंकी घटनाओं का विरोध नहीं करते, इसलिए निकाला जा रहा है। ये घटना गुरुवार की है। वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। अब विस्तार से पढ़िए… मंदिर में वेल्डिंग का काम कर रहा था शाहिद
मामला हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड का है। यहां मंदिर श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर में वेल्डिंग का काम चल रहा है। इसकी जिम्मेदारी शाहिद को मिली हुई थी। गुरुवार दोपहर प्रवीण वार्ष्णेय, प्रवीण खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा और देवेंद्र वर्मा सहित कई लोगों ने मंदिर पहुंचकर शाहिद से कहा, पहलगाम में हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर मारा गया। इससे हिंदू समाज आक्रोशित है। अब हम अपने मंदिरों और घरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों से काम नहीं करवाएंगे। शाहिद ने पूछा, अब काम से क्यों रोक रहे हैं। प्रवीण वार्ष्णेय, प्रवीण खंडेलवाल समेत कई लोगों का कहना था कि पहलगाम में मुसलमानों ने हिंदुओं का नाम पूछकर उनकी हत्या की है, इसलिए हम आप लोगों का बहिष्कार करते हैं। अपनी पहचान छिपाकर कर रहे थे काम
प्रवीण वार्ष्णेय का कहना है कि शाहिद ने अपना नाम छिपाया था। हमने उसे काम से निकाल दिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि मुसलमान कारीगर आतंकी घटनाओं का विरोध नहीं करते। वीडियो में प्रवीण ये भी कहते हुए सुनाए दे रहे हैं कि पहलगाम हमले का विरोध नहीं किया गया, इसलिए उसका बहिष्कार किया जा रहा है। प्रवीण वार्ष्णेय मंदिर के ट्रस्टी हैं और वह एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। लोगों से की अपील
प्रवीण वार्ष्णेय ने लोगों से अपील की है कि वे मुस्लिम कर्मचारियों का आर्थिक बहिष्कार करें। विरोध करने वालों का कहना है कि पूरा देश इस घटना से गुस्से में है और सरकार से आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर ये बताया
इस मामले को लेकर हाथरस पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कही है। हाथरस के डीएसपी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर ट्रस्टी और कारीगर के बीच क्या बात हुई… प्रवीण वार्ष्णेय- क्या नाम है। तुम्हारा कारीगर- शाहिद प्रवीण वार्ष्णेय- कहां रहते हो? कारीगर- किंदौली प्रवीण वार्ष्णेय- मंदिर पर जो काम कर रहे हो, तुम्हे पता है पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है। उसमें हिंदुओं को देख-देख कर मारा गया है। इसलिए हम तुम को इस काम से हटा रहे हैं। इसीलिए हम तुम्हारा बहिष्कार कर रहे हैं कि तुम लोग जो है तुम्हारा पूरा इस्लाम जो है, हिंदुओं को टारगेट बना रहा है। हिंदुओं को देख देख कर मार रहा है। कारीगर- वो मुसलमान ही नहीं है, जो आतंकी है। उसका कोई मजहब ही नहीं है। आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता है। जरूरी नहीं है, सभी आतंकवादी मुसलमान ही हों। प्रवीण वार्ष्णेय- बताओ किसी हिंदू ने आतंकवाद किया हो? कारीगर- वीडियो दिखाई जाती है। हम वहां जा कर नहीं देख पाते कि क्या हो रहा है। जो हमें दिखाया जाता है, उसी को हम मान लेते हैं। प्रवीण वार्ष्णेय- ये बताओ जो वहां मारे गए हैं, उनको देख-देख कर मारा गया है। तुमने पढ़ा होगा? मुस्लिम कारीगर- खबर सुनी है। पूरी तरह से मुसलमानों ने इसका बहिष्कार किया है। प्रवीण वार्ष्णेय- इसीलिए हम तुम्हारा बहिष्कार कर रहे है। तुम जा कर बताओ, हम तुम से काम नहीं करा रहे हैं। हिंदू कम्युनिटी में तुम लोगों को काम नहीं कराएंगे। अपना सामान उठाओ और जाओ। हमें काम नही कराना तुम से। मुस्लिम कारीगर- हम किसी चीज से एतराज नहीं करते है। खुशी से काम करते हैं। दुर्भाग्य है, जो आतंकी हमला हुआ है। प्रवीण वार्ष्णेय- तुमने उसका विरोध किया, तुम दूसरे के मजहब का सम्मान करो, मंदिर के अंदर चप्पल पहन कर जा रहे हो। कारीगर- चप्पल पहन के नहीं जा रहे। प्रवीण वार्ष्णेय- सड़क पर आकर विरोध करो, जो आतंकवाद हो रहा है, वो गलत हो रहा है। बहिष्कार होगा, तुम्हारा इस तरह काम किया तुम लोगों ने। कारीगर- जो भी ये काम कर रहा है, वो गलत कर रहा है। प्रवीण वार्ष्णेय- मस्जिद नमाज के समय चर्चा करो, हमारे साथ ऐसा हुआ है, ये क्यों हो रहा है। कारीगर- ऐसा होगा तो मुसलमानों को आना पड़ेगा फिर। प्रवीण वार्ष्णेय – जब हम तुम्हें काम से हटा रहे है तो जाकर अपने समाज में कहो कि हमारा इस तरह से विरोध हो रहा है। सड़क पर आओ सब लोग। पहलगाम में कानपुर के शुभम समेत 26 पर्यटकों की मौत
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं। मृतकों में कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। उन्हें आतंकियों ने उनकी पत्नी के सामने गोली मारी थी। शुभम परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। —————————— ये भी पढ़ें…
रामगोपाल यादव बोले- हिंदू ही हिंदू को मार रहा:वाराणसी में हिंदू लड़की से रेप हुआ, उसमें कौन सा मुसलमान था? समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। शुक्रवार को रामगोपाल ने दिल्ली में कहा, आतंकियों ने धर्म नहीं देखा। हिंदू रोज लोगों को मार रहे हैं। हिंदू-हिंदू को मार रहा है। मार रहे हैं कि नहीं मार रहे हैं? बनारस में हिंदू लड़की से तमाम लोगों ने रेप किया। लड़की हिंदू थी और लड़के हिंदू थे। कौन सा मुसलमान था? पढ़ें पूरी खबर… जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में गुस्सा है। आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया। इसका असर पर समाज में भी दिखने लगा है। हाथरस में एक मुसलमान कारीगर मंदिर में बेल्डिंग का काम कर रहा था। आरोप है कि हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने मुस्लिम कारीगर का विरोध करते हुए उसे काम से निकाल दिया। कहा- आप लोग आतंकी घटनाओं का विरोध नहीं करते, इसलिए निकाला जा रहा है। ये घटना गुरुवार की है। वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। अब विस्तार से पढ़िए… मंदिर में वेल्डिंग का काम कर रहा था शाहिद
मामला हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड का है। यहां मंदिर श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर में वेल्डिंग का काम चल रहा है। इसकी जिम्मेदारी शाहिद को मिली हुई थी। गुरुवार दोपहर प्रवीण वार्ष्णेय, प्रवीण खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा और देवेंद्र वर्मा सहित कई लोगों ने मंदिर पहुंचकर शाहिद से कहा, पहलगाम में हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर मारा गया। इससे हिंदू समाज आक्रोशित है। अब हम अपने मंदिरों और घरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों से काम नहीं करवाएंगे। शाहिद ने पूछा, अब काम से क्यों रोक रहे हैं। प्रवीण वार्ष्णेय, प्रवीण खंडेलवाल समेत कई लोगों का कहना था कि पहलगाम में मुसलमानों ने हिंदुओं का नाम पूछकर उनकी हत्या की है, इसलिए हम आप लोगों का बहिष्कार करते हैं। अपनी पहचान छिपाकर कर रहे थे काम
प्रवीण वार्ष्णेय का कहना है कि शाहिद ने अपना नाम छिपाया था। हमने उसे काम से निकाल दिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि मुसलमान कारीगर आतंकी घटनाओं का विरोध नहीं करते। वीडियो में प्रवीण ये भी कहते हुए सुनाए दे रहे हैं कि पहलगाम हमले का विरोध नहीं किया गया, इसलिए उसका बहिष्कार किया जा रहा है। प्रवीण वार्ष्णेय मंदिर के ट्रस्टी हैं और वह एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। लोगों से की अपील
प्रवीण वार्ष्णेय ने लोगों से अपील की है कि वे मुस्लिम कर्मचारियों का आर्थिक बहिष्कार करें। विरोध करने वालों का कहना है कि पूरा देश इस घटना से गुस्से में है और सरकार से आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर ये बताया
इस मामले को लेकर हाथरस पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कही है। हाथरस के डीएसपी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर ट्रस्टी और कारीगर के बीच क्या बात हुई… प्रवीण वार्ष्णेय- क्या नाम है। तुम्हारा कारीगर- शाहिद प्रवीण वार्ष्णेय- कहां रहते हो? कारीगर- किंदौली प्रवीण वार्ष्णेय- मंदिर पर जो काम कर रहे हो, तुम्हे पता है पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है। उसमें हिंदुओं को देख-देख कर मारा गया है। इसलिए हम तुम को इस काम से हटा रहे हैं। इसीलिए हम तुम्हारा बहिष्कार कर रहे हैं कि तुम लोग जो है तुम्हारा पूरा इस्लाम जो है, हिंदुओं को टारगेट बना रहा है। हिंदुओं को देख देख कर मार रहा है। कारीगर- वो मुसलमान ही नहीं है, जो आतंकी है। उसका कोई मजहब ही नहीं है। आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता है। जरूरी नहीं है, सभी आतंकवादी मुसलमान ही हों। प्रवीण वार्ष्णेय- बताओ किसी हिंदू ने आतंकवाद किया हो? कारीगर- वीडियो दिखाई जाती है। हम वहां जा कर नहीं देख पाते कि क्या हो रहा है। जो हमें दिखाया जाता है, उसी को हम मान लेते हैं। प्रवीण वार्ष्णेय- ये बताओ जो वहां मारे गए हैं, उनको देख-देख कर मारा गया है। तुमने पढ़ा होगा? मुस्लिम कारीगर- खबर सुनी है। पूरी तरह से मुसलमानों ने इसका बहिष्कार किया है। प्रवीण वार्ष्णेय- इसीलिए हम तुम्हारा बहिष्कार कर रहे है। तुम जा कर बताओ, हम तुम से काम नहीं करा रहे हैं। हिंदू कम्युनिटी में तुम लोगों को काम नहीं कराएंगे। अपना सामान उठाओ और जाओ। हमें काम नही कराना तुम से। मुस्लिम कारीगर- हम किसी चीज से एतराज नहीं करते है। खुशी से काम करते हैं। दुर्भाग्य है, जो आतंकी हमला हुआ है। प्रवीण वार्ष्णेय- तुमने उसका विरोध किया, तुम दूसरे के मजहब का सम्मान करो, मंदिर के अंदर चप्पल पहन कर जा रहे हो। कारीगर- चप्पल पहन के नहीं जा रहे। प्रवीण वार्ष्णेय- सड़क पर आकर विरोध करो, जो आतंकवाद हो रहा है, वो गलत हो रहा है। बहिष्कार होगा, तुम्हारा इस तरह काम किया तुम लोगों ने। कारीगर- जो भी ये काम कर रहा है, वो गलत कर रहा है। प्रवीण वार्ष्णेय- मस्जिद नमाज के समय चर्चा करो, हमारे साथ ऐसा हुआ है, ये क्यों हो रहा है। कारीगर- ऐसा होगा तो मुसलमानों को आना पड़ेगा फिर। प्रवीण वार्ष्णेय – जब हम तुम्हें काम से हटा रहे है तो जाकर अपने समाज में कहो कि हमारा इस तरह से विरोध हो रहा है। सड़क पर आओ सब लोग। पहलगाम में कानपुर के शुभम समेत 26 पर्यटकों की मौत
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं। मृतकों में कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। उन्हें आतंकियों ने उनकी पत्नी के सामने गोली मारी थी। शुभम परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। —————————— ये भी पढ़ें…
रामगोपाल यादव बोले- हिंदू ही हिंदू को मार रहा:वाराणसी में हिंदू लड़की से रेप हुआ, उसमें कौन सा मुसलमान था? समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। शुक्रवार को रामगोपाल ने दिल्ली में कहा, आतंकियों ने धर्म नहीं देखा। हिंदू रोज लोगों को मार रहे हैं। हिंदू-हिंदू को मार रहा है। मार रहे हैं कि नहीं मार रहे हैं? बनारस में हिंदू लड़की से तमाम लोगों ने रेप किया। लड़की हिंदू थी और लड़के हिंदू थे। कौन सा मुसलमान था? पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मंदिर में वेल्डिंग कर रहे मुस्लिम कारीगर को हटाया:हाथरस में लोग बोले- पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदुओं को मारा गया; तुम से काम नहीं कराएंगे
