अमृतसर| मंदिर श्री सैंन भगत जी खुह बंबे वाला में बाबा जी के वार्षिक मेले के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेककर बाबा जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम दौरान देवों के देव महादेव सेवा दल के अध्यक्ष जतिन सिल्विया ने विशेष रूप में शामिल होकर बाबा जी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनको सभा की और से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार राजा, चमन लाल, महंत अश्वनी कुमार, बलराज राणा, विशाल कुमार रिंकू, पुरुषोत्तम लाल बधन, दीपक कुमार, विजय कुमार बधन, राम जस्सी, आशा आनंद, रघुबीर कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद थे। अमृतसर| मंदिर श्री सैंन भगत जी खुह बंबे वाला में बाबा जी के वार्षिक मेले के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेककर बाबा जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम दौरान देवों के देव महादेव सेवा दल के अध्यक्ष जतिन सिल्विया ने विशेष रूप में शामिल होकर बाबा जी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनको सभा की और से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार राजा, चमन लाल, महंत अश्वनी कुमार, बलराज राणा, विशाल कुमार रिंकू, पुरुषोत्तम लाल बधन, दीपक कुमार, विजय कुमार बधन, राम जस्सी, आशा आनंद, रघुबीर कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल समर ट्रेन:9 हजार लोगों को फायदा; थर्ड एसी कोच भी उपलब्ध, सप्ताह में 2 बार चलेंगी
अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल समर ट्रेन:9 हजार लोगों को फायदा; थर्ड एसी कोच भी उपलब्ध, सप्ताह में 2 बार चलेंगी भारतीय रेलवे ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होते हुए अमृतसर से बिलासपुर तक सप्ताह में दो बार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच 5 चक्कर लगाएगी। अनुमान है कि इस ट्रेन से 9 हजार लोगों को फायदा होगा। इस ट्रेन में रिजर्वेशन के साथ ही जनरल कोच की सुविधा भी दी जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के अलावा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और आसपास के इलाकों के रेल यात्रियों को फायदा होगा। यह स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार यानी 27 जून और 1, 4, 8, 11 जुलाई को चलेगी। वहीं, बिलासपुर से हर मंगलवार और शनिवार यानी 25, 29 जून और 2, 6, 9 जुलाई को चलेगी। जानें कब रवाना होगी ये ट्रेन ये स्पेशल ट्रेन अमृतसर से हर गुरुवार और सोमवार को शाम 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.25 बजे को रायपुर और 11.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी के समय ये ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को बिलासपुर से 1.30 को रवाना होकर 3.15 को रायपुर पहुंचेगी। फिर 3.20 को रायपुर से रवाना होगी और 7.15 को अमृतसर पहुंचेगी। क्या रहेगा किराया अमृतसर-बिलासपुर ट्रेन में अगर सफर करना है तो आपको सामान्य कोच के लिए 415 रुपए देने होंगे। अगर स्लीपर कोच में सीट रिजर्व करना चाहते हैं तो इसका किराया 720 रुपए होगा। इसमें थर्ड AC कोच भी जोड़ा गया है। जिसे रिजर्व करने के लिए यात्री को 1930 रुपए देने होंगे।
संगरूर बस स्टैंड स्थित ATM में लगी आग:आस-पास की दुकानों को खाली कराया, फायर बिग्रेड की टीम ने पाया काबू
संगरूर बस स्टैंड स्थित ATM में लगी आग:आस-पास की दुकानों को खाली कराया, फायर बिग्रेड की टीम ने पाया काबू पंजाब के संगरूर के बस स्टैंड पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे एटीएम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बैंक की एटीएम मशीन भी आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद लोगों में भगदड़ बस स्टैंड के अंदर स्थित एटीएम में आग लगने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। देखिए हादसे से जुड़ी फोटोज..। नहीं था अग्निशमन यंत्र आसपास या बस स्टैंड पर आग बुझाने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र नहीं लगा था, जिसके बाद आसपास की कॉपी-किताब की दुकानों को खाली कराया गया। लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर अग्निशमन यंत्र नहीं है, जिसकी जिम्मेदारी जिला संगरूर प्रशासन और बस स्टैंड संगरूर प्रशासन की है, जो बड़ी लापरवाही है। लोगों ने बाल्टियों से आग पर काबू पाना शुरू किया लोगों ने बताया कि जब हमें इसकी जानकारी मिली तो हमने बाल्टियों से आग पर काबू पाना शुरू किया और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया और कुछ ही मिनटों में वे आ गए और आग पर काबू पा लिया गया।
बिट्टू एहसान फरामोश है, कुछ नहीं आता उसे:केंद्रीय मंत्री द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर पंजाब कांग्रेस का पलटवार
बिट्टू एहसान फरामोश है, कुछ नहीं आता उसे:केंद्रीय मंत्री द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर पंजाब कांग्रेस का पलटवार केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर पंजाब की राजनीति गर्माई गई है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने बिट्टू को एहसान फरामोश कहा है। साथ ही केंद्र सरकार को सलाह दी है कि उनके दिमाग का इलाज करवाया जाए । कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि राहुल गांधी को आतंकी बोलकर बिट्टू का कद बढ़ता है तो उन्हें इस चीज से कोई ऐतराज नहीं है। वहीं, बिट्टू का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम है। वह संसद के अंदर भी उनके सामने यह बात बोल सकते हैं। राहुल गांधी विदेशों में बैठे आतंकियों की भाषा राहुल गांधी बोल रहे हैं। गांधी ने तीन बार बनाया मेंबर पार्लियामेंट कांग्रेस प्रधान व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा है, उसे शर्म आनी चाहिए। उसे राहुल गांधी ने ही तीन बार मेंबर पॉर्लियामेंट बनाया है। बिट्टू बच्चा था, इसे कुछ नहीं आता था। गुरकीरत काबिल था। बिट्टू के कहने से राहुल गांधी आतंकी नहीं बनेगा। बिट्टू के बयान से उनकी मानसिकता, बुद्धि का ज्ञान लोगों को हो गया है। यह कितना एहसान फरामोश आदमी है। अपने आकाओं को खुश करने के लिए बयान दिया है। राहुल गांधी के पिता ने देश के लिए शहादत दी है। और एक यह व्यक्ति है, जिसने अपने पिता के कातिलों को माफ कर दिया। राहुल गांधी को आतंकी बोलकर आपका बीजेपी में कद बढ़ रहा तो आप बोलिए। हमें इससे एतराज नहीं है। इससे बेबकूफी कहते है। वहीं, उन्होंने बीजेपी को कहा कि आपने हारे लड़के को मंत्री बनाया है। इस मदुबुद्वि को अकल दीजिए। बिट्टू ने मेंटल बैलेंस खोया कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि रवनीत बिट्टू के बयान से लगता है कि उन्होंने अपना मेंटल बैलेंस खो दिया है। मुझे बहुत अफसोस है । जिस आदमी का अस्तित्व जिस लीडर, परिवार व पार्टी के कारण हुआ है। उन्हें इसने आतंकवादी बताया है। जिस आदमी को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है। उसे केंद्र सरकार ने मंत्री बना दिया है। उसे अपने संवैधानिक पद का पता नहीं है। मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि इस कठिन समय में अपने मंत्री की सहायता करें, क्योंकि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने भाषण और तर्क के बीच आवश्यक संबंध खो दिया है। ऐसे शुरू हुआ था विवाद दरअसल राहुल गांधी कुछ दिन पहले विदेश दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां एक प्रोग्राम को संबोधित किया था। दर्शकों में से एक सिख सदस्य से उनका नाम पूछते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख के रूप में उन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या नहीं, एक सिख के रूप में उसे गुरुद्वारे में जाने की अनुमति है या नहीं। इसी को लेकर बवाल हुआ था। बीजेपी ने विरोध किया था। इसके बाद बयानबाजी चल रही थी। इसके बाद बिट्टू ने बयान दिया था कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनको भारत से प्यार भी नहीं है। राहुल ने पहले मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वे अब सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों को उन पर नजर रखनी चाहिए।