मकान मालिक ने पंखा नहीं लगाने दिया…छात्र ने जान दी:लिखा-पापा मिस यू, टेंशन में पढ़ नहीं पा रहा, बाराबंकी में पॉलिटेक्निक कर रहा था

मकान मालिक ने पंखा नहीं लगाने दिया…छात्र ने जान दी:लिखा-पापा मिस यू, टेंशन में पढ़ नहीं पा रहा, बाराबंकी में पॉलिटेक्निक कर रहा था

बाराबंकी में मकान मालिक ने रूम में पंखा नहीं लगाने दिया तो पॉलिटेक्निक छात्र ने आत्महत्या कर लिया। कमरे से सुसाइड नोट मिला है। साथ ही उसने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर लिखा – लक्ष्मी नारायण से बहुत बहस हुई है, इस टेंशन में पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा हूं…, मिस यू मम्मी। घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरैया चौराहे की है। बरैया चौराहे पर स्थित लक्ष्मी नारायण के मकान में सीतापुर के गांव गोपालपुर का जयदीप रहकर पढ़ाई कर रहा था। वो राजकीय पॉलिटेक्निक जुगुनिया डीह से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था। पहले पढ़िए जय दीप ने स्टेटस पर क्या लिखा
जयदीप ने स्टेटस पर लिखा- हम अपने परिवार से बहुत खुश हैं कि हमको ऐसा परिवार मिला। हमारे परिवार में हमको सब बहुत मानते हैं। दोनों भाई मानते हैं,अम्मा मानती हैं, दोनों भाभी और मेरा भतीजा भी बहुत मानता है। मिस यू मम्मी…मिस यू फैमिली…। आगे लिखा- मेरी लक्ष्मी नारायण से काफी बहस हो गई है। उसकी टेंशन हम झेल नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से हम पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। सुसाइड करने की वजह यही है , कुछ और मत समझाना please…। भाई बोला- बैटरी वाला पंखा भी नहीं चलाने दिया सीतापुर के रहने वाले कुलदीप के चचेरे भाई पुरुषोत्तम ने बताया- मेरे भाई का मकान मालिक से झगड़ा हो गया था। मकान मालिक लक्ष्मी नारायण उसे पंखा नहीं चलाने दे रहा था। इसके चलते वो बैट्री वाला पंखा लेकर आया था। लेकिन उसे भी लक्ष्मी नारायण ने नहीं चलाने दिया। जिसके चलते मेरा भाई बहुत परेशान था। दो दिन से कुछ खाया भी नहीं था। बीती रात 12:51 बजे उसने मोबाइल पर स्टेटस लगाए। जिसमें लक्ष्मी नारायण से झगड़े की बात लिखी और जबतक हम लोग कुछ कर पाते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। मकान मालिक को लटका मिला शव शुक्रवार की सुबह छात्र का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मकान मालिक ने खिड़की से शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मकान मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मकान मालिक को उठाया
कोतवाल अमित प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार के लोगों ने मकान मालिक लक्ष्मी नारायण पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। जिस पर आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। दोस्त बोले- कॉलेज में नहीं मिला हॉस्टल, इसलिए लेना पड़ा कमरा
कुलदीप के साथी छात्रों का आरोप है कि पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रूम न मिलने पर उन लोगों को मजबूर होकर बाहर किराए पर रहना पड़ता है। जहां मकान मालिक परेशान करते हैं। कुलदीप को उसका मकान मालिक बहुत परेशान कर रहा था। पंखे की बात पर झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से उसने फंदा लगा लिया। हालांकि कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि संस्था नई है। कालेज में दो छात्रावास अधूरे पड़े हैं। जिसके चलते छात्रों को बाहर किराए पर रहना पड़ता है। लगातार शासन से बजट की मांग कर रहे हैं। बाराबंकी में मकान मालिक ने रूम में पंखा नहीं लगाने दिया तो पॉलिटेक्निक छात्र ने आत्महत्या कर लिया। कमरे से सुसाइड नोट मिला है। साथ ही उसने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर लिखा – लक्ष्मी नारायण से बहुत बहस हुई है, इस टेंशन में पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा हूं…, मिस यू मम्मी। घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरैया चौराहे की है। बरैया चौराहे पर स्थित लक्ष्मी नारायण के मकान में सीतापुर के गांव गोपालपुर का जयदीप रहकर पढ़ाई कर रहा था। वो राजकीय पॉलिटेक्निक जुगुनिया डीह से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था। पहले पढ़िए जय दीप ने स्टेटस पर क्या लिखा
जयदीप ने स्टेटस पर लिखा- हम अपने परिवार से बहुत खुश हैं कि हमको ऐसा परिवार मिला। हमारे परिवार में हमको सब बहुत मानते हैं। दोनों भाई मानते हैं,अम्मा मानती हैं, दोनों भाभी और मेरा भतीजा भी बहुत मानता है। मिस यू मम्मी…मिस यू फैमिली…। आगे लिखा- मेरी लक्ष्मी नारायण से काफी बहस हो गई है। उसकी टेंशन हम झेल नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से हम पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। सुसाइड करने की वजह यही है , कुछ और मत समझाना please…। भाई बोला- बैटरी वाला पंखा भी नहीं चलाने दिया सीतापुर के रहने वाले कुलदीप के चचेरे भाई पुरुषोत्तम ने बताया- मेरे भाई का मकान मालिक से झगड़ा हो गया था। मकान मालिक लक्ष्मी नारायण उसे पंखा नहीं चलाने दे रहा था। इसके चलते वो बैट्री वाला पंखा लेकर आया था। लेकिन उसे भी लक्ष्मी नारायण ने नहीं चलाने दिया। जिसके चलते मेरा भाई बहुत परेशान था। दो दिन से कुछ खाया भी नहीं था। बीती रात 12:51 बजे उसने मोबाइल पर स्टेटस लगाए। जिसमें लक्ष्मी नारायण से झगड़े की बात लिखी और जबतक हम लोग कुछ कर पाते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। मकान मालिक को लटका मिला शव शुक्रवार की सुबह छात्र का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मकान मालिक ने खिड़की से शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मकान मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मकान मालिक को उठाया
कोतवाल अमित प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार के लोगों ने मकान मालिक लक्ष्मी नारायण पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। जिस पर आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। दोस्त बोले- कॉलेज में नहीं मिला हॉस्टल, इसलिए लेना पड़ा कमरा
कुलदीप के साथी छात्रों का आरोप है कि पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रूम न मिलने पर उन लोगों को मजबूर होकर बाहर किराए पर रहना पड़ता है। जहां मकान मालिक परेशान करते हैं। कुलदीप को उसका मकान मालिक बहुत परेशान कर रहा था। पंखे की बात पर झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से उसने फंदा लगा लिया। हालांकि कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि संस्था नई है। कालेज में दो छात्रावास अधूरे पड़े हैं। जिसके चलते छात्रों को बाहर किराए पर रहना पड़ता है। लगातार शासन से बजट की मांग कर रहे हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर