मनु भाकर की मां बोलीं- मां-भाई की हत्या हुई:CCTV देखकर इनकार नहीं किया जा सकता; पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया

मनु भाकर की मां बोलीं- मां-भाई की हत्या हुई:CCTV देखकर इनकार नहीं किया जा सकता; पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया

हरियाणा की ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की मौत में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को मनु की मां सुबेधा भाकर ने कहा है कि उनकी मां और भाई को जानबूझकर टक्कर मारी गई है। इससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा है कि CCTV फुटेज देखने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। मनु ने भी SP से बात कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर की भी पहचान कर उसे पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। वह पिचौपा कलां का रहने वाला है। यह भी सामने आया है कि आरोपी चरखी दादरी जिला परिषद के चेयरमैन मंदीप डालावास के मामा का लड़का है। बता दें कि बीते रविवार (19 जनवरी) को दादरी में महेंद्रगढ़ चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इससे मनु की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। हत्या की बात से इनकार नहीं कर सकते- सुबेधा
मनु भाकर की मां सुबेधा अपनी मां और भाई की मौत के बाद से कलाली गांव में ही हैं। वह परिवार को संभाल रही हैं। उन्होंने कहा- बीती रात को मैंने वीडियो देखा। जिस रफ्तार से कार ने स्कूटी को टक्कर मारी है, उसे देखकर हत्या की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। इसे लेकर मैं पुलिस से भी मिली और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मनु भाकर ने SP को किया फोन
मनु भाकर की मां ने बताया कि मंगलवार को मनु भाकर ने भी दादरी SP को फोन किया है। उन्होंने एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की और एसपी ने भी सकारात्मक आश्वासन दिया है। CCTV फुटेज के बाद शक गहराया
मंगलवार को सड़क हादसे की CCTV फुटेज सामने आई थी, जिसमें एक तेज रफ्तार कार गाड़ी को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है। टक्कर के बाद मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर हवा में उछले और उन्होंने बाद में दम तोड़ दिया था। ओवर स्पीड थी कार – सतपाल
मृतक युद्धवीर के बेटे सतपाल ने कहा कि वे हादसे के पांच मिनट बाद ही मौके पर पहुंच गए थे और उनकी आंखों के सामने उसकी दादरी सावित्री ने दम तोड़ दिया। उसने कहा कि कार ओवर स्पीड थी और उन्होंने जो CCTV वीडियो देखी है, उसमें हत्या के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। कार ड्राइवर की हुई पहचान
दादरी सिटी थाना SHO सुनील कुमार ने बताया है कि 19 जनवरी को मनु भाकर के मामा व नानी की स्कूटी को टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर की पहचान हो गई है। कार ड्राइवर पिचौपा कलां निवासी विजय है, जिसे राउंडअप किया गया है। उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। SIT का गठन
SHO ने बताया कि मामले को लेकर SIT गठित की गई है। ASP दिव्यांशी सिंगला की अध्यक्षता में गठित SIT मामले की जांच कर रही है। हरियाणा की ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की मौत में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को मनु की मां सुबेधा भाकर ने कहा है कि उनकी मां और भाई को जानबूझकर टक्कर मारी गई है। इससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा है कि CCTV फुटेज देखने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। मनु ने भी SP से बात कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर की भी पहचान कर उसे पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। वह पिचौपा कलां का रहने वाला है। यह भी सामने आया है कि आरोपी चरखी दादरी जिला परिषद के चेयरमैन मंदीप डालावास के मामा का लड़का है। बता दें कि बीते रविवार (19 जनवरी) को दादरी में महेंद्रगढ़ चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इससे मनु की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। हत्या की बात से इनकार नहीं कर सकते- सुबेधा
मनु भाकर की मां सुबेधा अपनी मां और भाई की मौत के बाद से कलाली गांव में ही हैं। वह परिवार को संभाल रही हैं। उन्होंने कहा- बीती रात को मैंने वीडियो देखा। जिस रफ्तार से कार ने स्कूटी को टक्कर मारी है, उसे देखकर हत्या की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। इसे लेकर मैं पुलिस से भी मिली और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मनु भाकर ने SP को किया फोन
मनु भाकर की मां ने बताया कि मंगलवार को मनु भाकर ने भी दादरी SP को फोन किया है। उन्होंने एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की और एसपी ने भी सकारात्मक आश्वासन दिया है। CCTV फुटेज के बाद शक गहराया
मंगलवार को सड़क हादसे की CCTV फुटेज सामने आई थी, जिसमें एक तेज रफ्तार कार गाड़ी को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है। टक्कर के बाद मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर हवा में उछले और उन्होंने बाद में दम तोड़ दिया था। ओवर स्पीड थी कार – सतपाल
मृतक युद्धवीर के बेटे सतपाल ने कहा कि वे हादसे के पांच मिनट बाद ही मौके पर पहुंच गए थे और उनकी आंखों के सामने उसकी दादरी सावित्री ने दम तोड़ दिया। उसने कहा कि कार ओवर स्पीड थी और उन्होंने जो CCTV वीडियो देखी है, उसमें हत्या के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। कार ड्राइवर की हुई पहचान
दादरी सिटी थाना SHO सुनील कुमार ने बताया है कि 19 जनवरी को मनु भाकर के मामा व नानी की स्कूटी को टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर की पहचान हो गई है। कार ड्राइवर पिचौपा कलां निवासी विजय है, जिसे राउंडअप किया गया है। उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। SIT का गठन
SHO ने बताया कि मामले को लेकर SIT गठित की गई है। ASP दिव्यांशी सिंगला की अध्यक्षता में गठित SIT मामले की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर