‘मम्मी-पापा को जहर खाता देख मैंने भी खा लिया’:मेरठ में RAF जवान की बेटी बोली- एक फोन आया और पापा ने कहा सब खत्म हो गया

‘मम्मी-पापा को जहर खाता देख मैंने भी खा लिया’:मेरठ में RAF जवान की बेटी बोली- एक फोन आया और पापा ने कहा सब खत्म हो गया

‘पापा के पास एक कॉल आई, उन्होंने फोन काटते ही कहा कि सब कुछ खत्म हो गया। अब हम लोग जेल जाएंगे। फिर पापा ने शीशी निकाली। मम्मी-पापा ने जहर खा लिया। मैंने कहा कि आप लोग मुझे छोड़कर जा रहे हो, मैं जी कर क्या करुंगी। मैंने भी शीशी में बचा जहर खा लिया। फिर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर रोने लगे। 10 से 15 मिनट बाद हम लोग बेहोश हो गए। इसके बाद अस्पताल में मेरी आंख खुली।’ ये कहना है मेरठ में पत्नी संग सुसाइड करने वाले RAF जवान की बेटी नव्या का। बच्ची ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- 2 महिला अफसर पापा को टॉर्चर कर रही थीं। इससे परेशान होकर मेरे परिवार ने यह कदम उठाया। पहले 2 तस्वीरें… अब जानिए पूरा मामला 16 फरवरी को परिवार सहित खाया था जहर
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति इनक्लेव निवासी RAF जवान केशपाल ने 16 फरवरी को पत्नी प्रियंका और बेटी नव्या के साथ जहर खा लिया था। मोहल्ले वाले सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां केशपाल की मौत हो गई, जबकि 17 फरवरी को पत्नी प्रियंका ने भी दम तोड़ दिया। बेटी नव्या बच गई थी। उसने महिला अफसर पर पापा को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। ‘हम तीनों ने साथ जहर खाया’
नव्या ने कहा- मेरे पापा की बटालियन में 2 लेडीज थीं। उन दोनों ने मेरे पापा को काफी टॉर्चर किया था। खाने में डोज डलवाते थे। पापा को ये सब करने के लिए उन्होंने मजबूर किया। रात को पापा ड्यूटी से घर आए थे। फिर सुबह उन दोनों की कॉल आई थी पापा के पास। इसके बाद पापा काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने बोला कि हम सब जेल में जाएंगे। अब सब कुछ खत्म हो गया और फिर हम सबके साथ जहर खा लिया। पापा ने मुझसे कुछ नहीं कहा था, मैंने अपनी मर्जी से जहर खाया था। मैंने कहा कि जब आप दोनों मुझे छोड़कर जा ही रहे हो तो मैं जीकर क्या करूंगी, मैं भी जहर खा लेती हूं। पापा तभी जहर लेकर आए । हम तीनों ने साथ ही जहर खाया था। भाभी बोलीं- मेरे देवर-देवरानी कायर नहीं थे
केशपाल की भाभी यानी बड़े भाई महेशपाल की पत्नी ने कहा- मेरे देवर-देवरानी कायर नहीं थे। वो हमेशा सुसाइड को गलत बताते थे। वो कहते थे कि सुसाइड करना गलत काम है, यह तो कायरता है। हम कभी ऐसी कायरता नहीं करेंगे। फिर पता नहीं उन दोनों ने ऐसा क्यों किया। मुझे आज भी भरोसा नहीं हो रहा। उन दोनों पति-पत्नी में बहुत प्यार था। वो एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे, इसलिए अंतिम समय में भी उन दोनों ने मौत को एक साथ चुना। मृतक के भाई की तहरीर और आरोप पढ़िए
बड़े भाई महेशपाल ने कहा- मेरे भाई केशपाल का दो महिला अधिकारी मानसिक उत्पीड़न कर रही थीं। उसे यूनिट के सामने गाली देती थीं। खाने में नशीली डोज दी जाती थी। उसे नौकरी से निकालने और परिवार को जेल में डालने की धमकी दी जा रही थी। उसे मरने के लिए उकसाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया। महिला अधिकारी उससे कहती थीं कि तुझे कहीं का नहीं छोडूंगी। तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी। इससे परेशान होकर भाई केशपाल व उसकी पत्नी प्रियंका, भतीजी नव्या ने जहर खा लिया। नव्या इलाज के दौरान बच गई। RAF अफसरों के बयान दर्ज हुए
पुलिस ने RAF जवान की बेटी नव्या, भाई महेशपाल और बेटे किट्‌टू को बयान के लिए बुलाया था। शुक्रवार को उनसे पूछताछ की गई। वहीं, दोनों महिला अफसरों को भी बुलाकर पूछताछ हुई। दोनों महिला अफसरों ने कहा- उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। ——————————– ये भी पढ़ें: मेरठ में मुस्लिम गिरा रहे 168 साल पुरानी मस्जिद: मेट्रो और रैपिड कॉरिडोर के बीच में आ रही थी, अधिकारियों ने रातभर समझाया मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के बीच में आ रही 168 साल पुरानी मस्जिद को हटाया जा रहा है। शुक्रवार को मस्जिद प्रबंधन के लोगों ने हथौड़ा चलाना शुरू किया। यह मस्जिद जगदीश मंडप शारदा रोड के बाहर बनी है। इस मस्जिद में पहली बार जुमे की नमाज नहीं हो सकी। मस्जिद का गेट पहले ही हटा दिया गया था। बिजली का कनेक्शन भी काटा गया है। गुरुवार को एडीएम सिटी बृजेश सिंह मस्जिद पहुंचे और बातचीत की। इसके बाद आपसी सहमति से मस्जिद हटाने को लोग तैयार हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर ‘पापा के पास एक कॉल आई, उन्होंने फोन काटते ही कहा कि सब कुछ खत्म हो गया। अब हम लोग जेल जाएंगे। फिर पापा ने शीशी निकाली। मम्मी-पापा ने जहर खा लिया। मैंने कहा कि आप लोग मुझे छोड़कर जा रहे हो, मैं जी कर क्या करुंगी। मैंने भी शीशी में बचा जहर खा लिया। फिर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर रोने लगे। 10 से 15 मिनट बाद हम लोग बेहोश हो गए। इसके बाद अस्पताल में मेरी आंख खुली।’ ये कहना है मेरठ में पत्नी संग सुसाइड करने वाले RAF जवान की बेटी नव्या का। बच्ची ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- 2 महिला अफसर पापा को टॉर्चर कर रही थीं। इससे परेशान होकर मेरे परिवार ने यह कदम उठाया। पहले 2 तस्वीरें… अब जानिए पूरा मामला 16 फरवरी को परिवार सहित खाया था जहर
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति इनक्लेव निवासी RAF जवान केशपाल ने 16 फरवरी को पत्नी प्रियंका और बेटी नव्या के साथ जहर खा लिया था। मोहल्ले वाले सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां केशपाल की मौत हो गई, जबकि 17 फरवरी को पत्नी प्रियंका ने भी दम तोड़ दिया। बेटी नव्या बच गई थी। उसने महिला अफसर पर पापा को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। ‘हम तीनों ने साथ जहर खाया’
नव्या ने कहा- मेरे पापा की बटालियन में 2 लेडीज थीं। उन दोनों ने मेरे पापा को काफी टॉर्चर किया था। खाने में डोज डलवाते थे। पापा को ये सब करने के लिए उन्होंने मजबूर किया। रात को पापा ड्यूटी से घर आए थे। फिर सुबह उन दोनों की कॉल आई थी पापा के पास। इसके बाद पापा काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने बोला कि हम सब जेल में जाएंगे। अब सब कुछ खत्म हो गया और फिर हम सबके साथ जहर खा लिया। पापा ने मुझसे कुछ नहीं कहा था, मैंने अपनी मर्जी से जहर खाया था। मैंने कहा कि जब आप दोनों मुझे छोड़कर जा ही रहे हो तो मैं जीकर क्या करूंगी, मैं भी जहर खा लेती हूं। पापा तभी जहर लेकर आए । हम तीनों ने साथ ही जहर खाया था। भाभी बोलीं- मेरे देवर-देवरानी कायर नहीं थे
केशपाल की भाभी यानी बड़े भाई महेशपाल की पत्नी ने कहा- मेरे देवर-देवरानी कायर नहीं थे। वो हमेशा सुसाइड को गलत बताते थे। वो कहते थे कि सुसाइड करना गलत काम है, यह तो कायरता है। हम कभी ऐसी कायरता नहीं करेंगे। फिर पता नहीं उन दोनों ने ऐसा क्यों किया। मुझे आज भी भरोसा नहीं हो रहा। उन दोनों पति-पत्नी में बहुत प्यार था। वो एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे, इसलिए अंतिम समय में भी उन दोनों ने मौत को एक साथ चुना। मृतक के भाई की तहरीर और आरोप पढ़िए
बड़े भाई महेशपाल ने कहा- मेरे भाई केशपाल का दो महिला अधिकारी मानसिक उत्पीड़न कर रही थीं। उसे यूनिट के सामने गाली देती थीं। खाने में नशीली डोज दी जाती थी। उसे नौकरी से निकालने और परिवार को जेल में डालने की धमकी दी जा रही थी। उसे मरने के लिए उकसाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया। महिला अधिकारी उससे कहती थीं कि तुझे कहीं का नहीं छोडूंगी। तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी। इससे परेशान होकर भाई केशपाल व उसकी पत्नी प्रियंका, भतीजी नव्या ने जहर खा लिया। नव्या इलाज के दौरान बच गई। RAF अफसरों के बयान दर्ज हुए
पुलिस ने RAF जवान की बेटी नव्या, भाई महेशपाल और बेटे किट्‌टू को बयान के लिए बुलाया था। शुक्रवार को उनसे पूछताछ की गई। वहीं, दोनों महिला अफसरों को भी बुलाकर पूछताछ हुई। दोनों महिला अफसरों ने कहा- उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। ——————————– ये भी पढ़ें: मेरठ में मुस्लिम गिरा रहे 168 साल पुरानी मस्जिद: मेट्रो और रैपिड कॉरिडोर के बीच में आ रही थी, अधिकारियों ने रातभर समझाया मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के बीच में आ रही 168 साल पुरानी मस्जिद को हटाया जा रहा है। शुक्रवार को मस्जिद प्रबंधन के लोगों ने हथौड़ा चलाना शुरू किया। यह मस्जिद जगदीश मंडप शारदा रोड के बाहर बनी है। इस मस्जिद में पहली बार जुमे की नमाज नहीं हो सकी। मस्जिद का गेट पहले ही हटा दिया गया था। बिजली का कनेक्शन भी काटा गया है। गुरुवार को एडीएम सिटी बृजेश सिंह मस्जिद पहुंचे और बातचीत की। इसके बाद आपसी सहमति से मस्जिद हटाने को लोग तैयार हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर