मराठी पर RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान पर हंगामा, CM फडणवीस बोले, ‘जो खुद की भाषा से…’

मराठी पर RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान पर हंगामा, CM फडणवीस बोले, ‘जो खुद की भाषा से…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Devendra Fadnavis on Bhaiyyaji Joshi:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी भाषा को लेकर सियासत जारी है. इसी बीच सुरेश भैयाजी जोशी के एक बयान का विधानसभा सत्र में भी विरोध हुआ है. हाल ही में भैयाजी जोशी ने कहा था कि मुंबई की कोई एक भाषा नहीं है, यहां गुजरात से भी काम चल जाएगा. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के सदन मे आरएसएस नेता भैयाजी जोशी के बयान से हंगामा मच गया है. इसको लेकर सदन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना के विधायक आमने-सामने हो गए हैं. वहीं, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैंने भैयाजी जोशी का बयान नहीं सुना है, लेकिन महाराष्ट्र की भाषा मराठी ही है. सबको मराठी आनी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शासन की भूमिका मराठी है’- देवेंद्र फडणवीस</strong><br />सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, “मुंबई में रहने वालों को मराठी सिखनी ही चाहिए. भैयाजी जोशी यह मत से सहमत होंगे, मैं फिर एक बार सरकार की तरफ से कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र की भाषा मराठी है. यहां पर सभी भाषा का सम्मान किया जाता है. जो खुद की भाषा से प्यार करता है वही दूसरों की भाषा का सम्माम करता है. शासन की भूमिका पक्की है शासन की भूमिका मराठी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भैयाजी जोशी ने क्या कहा था?&nbsp;</strong><br />दरअसल, आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने बुधवार (5 मार्च) को घाटकोपर में भाषा को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने घाटकोपर के एक कार्यक्रम में कहा था कि मुंबई में अनेक भाषाएं हैं. मुंबई के हर एक इलाके की अलग भाषा है. घाटकोपर परिसर की भाषा गुजराती है, गिरगांव में हिंदी बोलने वाले और मराठी बोलने वाले दोनों हैं. इसलिए आप मुंबई में रहें तो मराठी सीखनी जरूरी नहीं है. ऐसा जरूरी नहीं कि मुंबई में रहने के लिए आपको मराठी आनी ही चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भैयाजी जोशी के इस बयान से सीएम देवेंद्र फडणवीस सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि मुंबई में रहना है तो सभी मराठी सीखनी चाहिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(इनपुट: एबीपी माझा)</strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/3Cpoi_BABDo?si=ZS5X4HdKfuNtFEmT” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/patanjali-mega-food-and-herbal-park-will-be-start-soon-in-nagpur-maharashtra-10-thousand-youth-will-get-employment-2898255″>पतंजलि की नई पहल: नागपुर में शुरू होगा ‘मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’, 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Devendra Fadnavis on Bhaiyyaji Joshi:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी भाषा को लेकर सियासत जारी है. इसी बीच सुरेश भैयाजी जोशी के एक बयान का विधानसभा सत्र में भी विरोध हुआ है. हाल ही में भैयाजी जोशी ने कहा था कि मुंबई की कोई एक भाषा नहीं है, यहां गुजरात से भी काम चल जाएगा. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के सदन मे आरएसएस नेता भैयाजी जोशी के बयान से हंगामा मच गया है. इसको लेकर सदन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना के विधायक आमने-सामने हो गए हैं. वहीं, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैंने भैयाजी जोशी का बयान नहीं सुना है, लेकिन महाराष्ट्र की भाषा मराठी ही है. सबको मराठी आनी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शासन की भूमिका मराठी है’- देवेंद्र फडणवीस</strong><br />सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, “मुंबई में रहने वालों को मराठी सिखनी ही चाहिए. भैयाजी जोशी यह मत से सहमत होंगे, मैं फिर एक बार सरकार की तरफ से कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र की भाषा मराठी है. यहां पर सभी भाषा का सम्मान किया जाता है. जो खुद की भाषा से प्यार करता है वही दूसरों की भाषा का सम्माम करता है. शासन की भूमिका पक्की है शासन की भूमिका मराठी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भैयाजी जोशी ने क्या कहा था?&nbsp;</strong><br />दरअसल, आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने बुधवार (5 मार्च) को घाटकोपर में भाषा को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने घाटकोपर के एक कार्यक्रम में कहा था कि मुंबई में अनेक भाषाएं हैं. मुंबई के हर एक इलाके की अलग भाषा है. घाटकोपर परिसर की भाषा गुजराती है, गिरगांव में हिंदी बोलने वाले और मराठी बोलने वाले दोनों हैं. इसलिए आप मुंबई में रहें तो मराठी सीखनी जरूरी नहीं है. ऐसा जरूरी नहीं कि मुंबई में रहने के लिए आपको मराठी आनी ही चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भैयाजी जोशी के इस बयान से सीएम देवेंद्र फडणवीस सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि मुंबई में रहना है तो सभी मराठी सीखनी चाहिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(इनपुट: एबीपी माझा)</strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/3Cpoi_BABDo?si=ZS5X4HdKfuNtFEmT” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/patanjali-mega-food-and-herbal-park-will-be-start-soon-in-nagpur-maharashtra-10-thousand-youth-will-get-employment-2898255″>पतंजलि की नई पहल: नागपुर में शुरू होगा ‘मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’, 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार</a></strong></p>  महाराष्ट्र Kartikey Amanat Wedding: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शाही शादी आज, जानें कौन-कौन VVIP होंगे शामिल?