महाकाल की ‘भस्म आरती’ के नाम पर दलाली की जांच करने पहुंचे मंदिर समिति प्रशासक, हुआ बड़ा खुलासा महाकाल की ‘भस्म आरती’ के नाम पर दलाली की जांच करने पहुंचे मंदिर समिति प्रशासक, हुआ बड़ा खुलासा मध्य प्रदेश पंजाब उपचुनाव के लिए तैयार AAP, चारों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Related Posts
दिल्ली के गोकुलपुरी में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट्रोल पंप के मालिक ने जताई ये आशंका
दिल्ली के गोकुलपुरी में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट्रोल पंप के मालिक ने जताई ये आशंका <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Gokulpuri Firing News:</strong> दिल्ली में एक्सटॉर्शन मनी और आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात दिल्ली के गोकुलपुरी में ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है. गोकुलपुरी के मुकुल डीजल पेट्रोल पंप पर 16 राउंड फायरिंग होने की सूचना है. फायरिंग की घटना में सुपरवाइजर अंशुल राठी घायल हो गए हैं. <br /> <br />दिल्ली पुलिस के मुताबिक फायरिंग की सूचना पुलिस स्टेशन गोकुलपुरी को रात 10 बजकर 38 मिनट पर मिली. फायरिंग में घायल अंशुल राठी को पीसीआर से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, उसके पेट पर केवल कांच की धार से चोटें आई हैं. अंशुल राठी डीजल पेट्रोल पंप पर 6 साल से सुपरवाइजर है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: One person injured during a firing incident at a petrol pump in Govindpuri. 4 people arrived on two bikes and a pillion rider opened fire. Injured person is out of danger: Delhi Police<br /><br />(Visuals from the spot) <a href=”https://t.co/bqANYzt9Jl”>pic.twitter.com/bqANYzt9Jl</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1857599170812719596?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दो बाइक पर 4 लोग पेट्रोल पंप पर आए और पीछे बैठे एक व्यक्ति ने ऑफिस केबिन के बाहर से 16 राउंड फायरिंग की. जबकि पहले सूचना सिर्फ 7 से 8 राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद एक बाइक गोकुलपुरी की ओर और दूसरी लोनी गोल चक्कर की ओर भाग गई </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंप के मालिक ने जताई ये आशंका </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पेट्रोल पंप मालिक हरीश चौधरी ने गांव में पुरानी रंजिश का संदेह जताया है. हरीश चौधरी जिसका पेट्रोल पंप है, उसे निशाना बनाया गया.उस पर कुछ मामले चल रहे हैं. पेट्रोल पंप मालिक इलाके का बैड कैरेक्टर भी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के इन क्षेत्रों में भी फायरिंग </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली में पुलिस का इकबाल लगभग समाप्त हो गया है. इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग, भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र, नांगलोई, अलीपुर, वेलकम कॉलोनी, महिपालपुर और मुंडका से भी फायरिंग की धटनाएं सामने आईं थी. पीड़ित पक्ष द्वारा थने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी दिल्ली पुलिस फायरिंग की घटनाओं को रोकने में अभी तक विफल साबित हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली हवा हुई और ज्यादा जहरीली, लोनी में AQI 600 के पास, 15 नवंबर को इस मौसम का सबसे कम तापमान ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-air-becomes-more-poisonous-aqi-in-loni-600-lowest-temperature-15th-november-2024-2824134″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली हवा हुई और ज्यादा जहरीली, लोनी में AQI 600 के पास, 15 नवंबर को इस मौसम का सबसे कम तापमान </a></strong></p>
UP News: पूर्व IAS अभिषेक सिंह वापस चाह रहे थे नौकरी, योगी सरकार ने किया इनकार
UP News: पूर्व IAS अभिषेक सिंह वापस चाह रहे थे नौकरी, योगी सरकार ने किया इनकार <p><strong>Lucknow News:</strong> 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और राजनीति में उतरने की तैयारी में थे, लेकिन बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नौकरी में दोबारा आने के प्रयास पर योगी सरकार ने रोक लगा दिया है. </p>
<p> </p>
पंजाब में बस सफर हुआ मंहगा:डीजल पर VAT बढ़ाने के बाद सरकार का फैसला, 23 से 46 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ा
पंजाब में बस सफर हुआ मंहगा:डीजल पर VAT बढ़ाने के बाद सरकार का फैसला, 23 से 46 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ा पंजाब में बस सफर मंहगा हो गया है। सरकार द्वारा डीजल पर VAT 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने के साथ ही बस किराया भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बस किराए में 23 पैसे लेकर 46 पैसे तक प्रति किमी तक बढ़ोतरी की गई है। पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। वहीं, यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने के लिए कम से कम 15 रुपए का भुगतान करना होगा, भले ही वे केवल एक किलोमीटर की दूरी तय करें। बस किराए में बढ़ोतरी से सरकार को 150 करोड़ रुपए जुटाने में मदद मिलेगी। महिलाओं की निशुल्क दी जाने वाली यात्रा सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की तरह जारी रहेगी। इस तरह बढ़ाया गया किराया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक किराए में करीब चार साल बाद बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगी। हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशन (HSVAC) की सामान्य बसों में 23 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया। पहले प्रति किमोमीटर का किराया 1.22 प्रति किलाेमीटर था, जो कि अब 1.45 प्रति किलोमीटर होगा। एसी बसों का किराया 28 पैसे बढ़ाकर 1.74 रुपए प्रति यात्री प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाकर 2.61 रुपए प्रति किलोमीटर और सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 2.90 रुपए कर दिया गया है। चार हजार से अधिक हैं सरकारी बसें पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) के बेड़े में 1200 बसे शामिल हैं। इनमें 40 एसी बसे हैं। इनमें से 20 वोल्वो और 20 एचवीएसी हैं। जबकि पनबस और पंजाब रोडवेज के पास लगभग 1700 बसों का बेड़ा है। जिनमें से केवल 50 AC बसें चल रही हैं। निजी क्षेत्र में, जो 6000 बसें शामिल है। इनमें लगभग 100 एसी बसें शामिल हैं।