महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी- 1000 हिंदू मारेंगे:X पर लिखा- तुम सब अपराधी हो…अल्लाह इज ग्रेट

महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी- 1000 हिंदू मारेंगे:X पर लिखा- तुम सब अपराधी हो…अल्लाह इज ग्रेट

महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई। लिखा-ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। अल्लाह इज ग्रेट। 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई। पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश रही है। इससे पहले, खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी। 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। इसमें करीब 50 करोड़ लोग आएंगे। धमकी देने वाले ने बायो में लिखा- मुस्लिम होने पर गर्व
धमकी भरी पोस्ट जिस ID से की गई है। उसके बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। कट्टर मुस्लिम। पुलिस उस नंबर और ई-मेल की डिटेल ले रही है। जिस पर ये ID बनाई गई। इस मामले में लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के आपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने एक लेटर जारी किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, लखनऊ और अपर पुलिस महानिदेशक ATS , लखनऊ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कुंभ को लेटर भेजा है। अब पन्नू की तरफ से मिली धमकी को पढ़िए…
इससे पहले, सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में 3 खालिस्तानियों के एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी दी थी। वीडियो जारी कर कहा- महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वीडियो में वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बता रहा। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलापा है। अब महाकुंभ की सुरक्षा को भी जाने प्रयागराज महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी, 2025 से होगी। पूरा मेला 4 हजार हेक्टेयर (15,840 बीघा) में बस रहा है। पहली बार 13 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बन रहा है। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। पूरे मेले को 25 सेक्टर में बांटा गया है और इसी आधार पर कुल 56 थाने और 144 चौकियां बनाई गईं हैं। इसमें नागरिक पुलिस की संख्या 18479 होगी। 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। ट्रैफिक पुलिसवालों की संख्या 1405 होगी। सशस्त्र पुलिसकर्मियों की संख्या 1158 होगी। मेले में घुड़सवार पुलिस भी होगी। इनकी संख्या 146 तय की गई है। परिवहन शाखा से जुड़े 230 पुलिसकर्मी होंगे। 340 जल पुलिस संगम व आसपास के घाट पर तैनात रहेंगे। 13,965 होम गार्ड्स की भी तैनाती होगी। मेले में किसी तरह की अराजकता या फिर साजिश को नाकाम करने के लिए एलआईयू के 510 जवानों की तैनाती होगी। 2013 के महाकुंभ में 22,998 पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। 2019 के अर्ध कुंभ में 27,550 पुलिसकर्मी तैनात थे। 2 स्लाइड में महाकुंभ को जाने ……………………. ये पढ़ें : अखिलेश महाकुंभ में डुबकी लगाएं, निगेटिविटी धुल जाएगी, प्रयागराज में मुख्तार अब्बास नकवी बोले- उन्हें हर काम में कमी दिखती है पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- अखिलेश यादव महाकुंभ में एक बार डुबकी लगा लें तो उनकी सारी निगेटिविटी धुल जाएगी। जिनकी मानसिकता में ही निगेटिविटी भरी हो, उन लोगों को हर काम में कमी दिखाई देती है। इससे वह समाज में भ्रम और भय पैदा करते हैं। पढ़िए पूरी खबर… महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई। लिखा-ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। अल्लाह इज ग्रेट। 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई। पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश रही है। इससे पहले, खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी। 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। इसमें करीब 50 करोड़ लोग आएंगे। धमकी देने वाले ने बायो में लिखा- मुस्लिम होने पर गर्व
धमकी भरी पोस्ट जिस ID से की गई है। उसके बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। कट्टर मुस्लिम। पुलिस उस नंबर और ई-मेल की डिटेल ले रही है। जिस पर ये ID बनाई गई। इस मामले में लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के आपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने एक लेटर जारी किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, लखनऊ और अपर पुलिस महानिदेशक ATS , लखनऊ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कुंभ को लेटर भेजा है। अब पन्नू की तरफ से मिली धमकी को पढ़िए…
इससे पहले, सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में 3 खालिस्तानियों के एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी दी थी। वीडियो जारी कर कहा- महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वीडियो में वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बता रहा। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलापा है। अब महाकुंभ की सुरक्षा को भी जाने प्रयागराज महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी, 2025 से होगी। पूरा मेला 4 हजार हेक्टेयर (15,840 बीघा) में बस रहा है। पहली बार 13 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बन रहा है। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। पूरे मेले को 25 सेक्टर में बांटा गया है और इसी आधार पर कुल 56 थाने और 144 चौकियां बनाई गईं हैं। इसमें नागरिक पुलिस की संख्या 18479 होगी। 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। ट्रैफिक पुलिसवालों की संख्या 1405 होगी। सशस्त्र पुलिसकर्मियों की संख्या 1158 होगी। मेले में घुड़सवार पुलिस भी होगी। इनकी संख्या 146 तय की गई है। परिवहन शाखा से जुड़े 230 पुलिसकर्मी होंगे। 340 जल पुलिस संगम व आसपास के घाट पर तैनात रहेंगे। 13,965 होम गार्ड्स की भी तैनाती होगी। मेले में किसी तरह की अराजकता या फिर साजिश को नाकाम करने के लिए एलआईयू के 510 जवानों की तैनाती होगी। 2013 के महाकुंभ में 22,998 पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। 2019 के अर्ध कुंभ में 27,550 पुलिसकर्मी तैनात थे। 2 स्लाइड में महाकुंभ को जाने ……………………. ये पढ़ें : अखिलेश महाकुंभ में डुबकी लगाएं, निगेटिविटी धुल जाएगी, प्रयागराज में मुख्तार अब्बास नकवी बोले- उन्हें हर काम में कमी दिखती है पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- अखिलेश यादव महाकुंभ में एक बार डुबकी लगा लें तो उनकी सारी निगेटिविटी धुल जाएगी। जिनकी मानसिकता में ही निगेटिविटी भरी हो, उन लोगों को हर काम में कमी दिखाई देती है। इससे वह समाज में भ्रम और भय पैदा करते हैं। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर