महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगी ये 26 मूर्तियां, कुछ यूं सज रहा प्रयागराज, देखें तस्वीरें महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगी ये 26 मूर्तियां, कुछ यूं सज रहा प्रयागराज, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बिहार के पैतृक गांव पहुंचा IPS अधिकारी हर्षवर्धन का पार्थिव शरीर, चाचा बोले- ‘आज रोशन समाप्त हो गया’
Related Posts
रोहतक में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:घर जा रहे थे चाचा-भतीजा, सड़क पार करते समय हुआ हादसा
रोहतक में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:घर जा रहे थे चाचा-भतीजा, सड़क पार करते समय हुआ हादसा रोहतक के झज्जर रोड पर बाइक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग अपने भतीजे के साथ पैदल-पैदल हेयर ड्रेसर की दुकान से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान झज्जर चुंगी और रुपया चौक के बीच में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक की राम गोपाल कॉलोनी निवासी विनय कुमार ने शिवाजी कॉलोनी थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वे रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान हैं। 23 अगस्त को वे अपने चाचा सोनीपत जिले के गांव कटवाल, हाल निवासी आनंद नगर निवासी करीब 72 वर्षीय सतपाल के साथ शेव करवाने के लिए झज्जर चुंगी स्थित हेयर ड्रेसर की दुकान पर गए थे। शेव करवाने के बाद दोनों ही पैदल अपने घर की तरफ आ रहे थे। जब वे रास्ते में पड़ने वाले पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो वे कुछ सामान लेने के लिए पीछे रह गए। वहीं उनके चाचा थोड़े आगे निकल गए। मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
उन्होंने बताया की इसी दौरान सीएससी के सामने उनके चाचा सतपाल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान रुपया चौक की तरफ से तेज रफ्तार में एक बाइक आई। बाइक ने उसके चाचा को टक्कर मार दी। जिसके कारण उनके चाचा सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार एक्सीडेंट करने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 5 बच्चों के पिता थे मृतक
उन्होंने इसकी शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनके चाचा सतपाल को पांच बच्चे (चार बेटियां व एक बेटा) हैं। वहीं उनके चाचा करीब 2-3 साल पहले ही रोहतक के आनंद नगर में रहने के लिए आए थे। इससे पहले वे सोनीपत के गांव कटवाल में अपने घर रहते थे।
विवादित बयान देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की बदली बेंच, अब सुनेंगे सिर्फ ये मामले
विवादित बयान देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की बदली बेंच, अब सुनेंगे सिर्फ ये मामले <p style=”text-align: justify;”><strong>Justice Shekhar Yadav:</strong> इलाहाबाद हाईकोर्ट में 16 दिसंबर से कुछ न्यायाधीशों के क्षेत्राधिकार में बदलाव किया जा रहा है. इनमें पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में बयानबाजी को लेकर चर्चा में आए जस्टिस शेखर कुमार यादव का नाम भी शामिल हैं. हालांकि रोस्टर में यह मॉडिफिकेशन सामान्य प्रक्रिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश से गुरुवार देर शाम जारी सप्लीमेंटरी रोस्टर 16 दिसंबर से प्रभावी होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सप्लीमेंट्री रोस्टर के मुताबिक जस्टिस शेखर कुमार यादव अब साल 2010 तक की पुरानी प्रथम अपीलों से जुड़े मामलों में सुनवाई करेंगे. 2011 से प्रथम अपीलों की सुनवाई जस्टिस क्षितिज शैलेंद्र करेंगे. न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र के पास धारा 24 सीपीसी के तहत आवेदन, एफएएफओ और द्वितीय अपील का क्षेत्राधिकार भी रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शेखर यादव पहले इन मामलों की कर रहे थे सुनवाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले बीते 15 अक्टूबर से प्रभावी बेंच रोटेशन में जस्टिस शेखर कुमार यादव आईपीसी की धारा 376, 376ए-376ई (अन्य अपराधों के साथ या उसके बिना (302 और 304-बी आईपीसी को छोड़कर) के तहत जमानत आवेदन, 11.12.2023 से आगे के लिए और भारतीय न्याय संहिता की धारा 64-71 के तहत महत्वपूर्ण जमानत आवेदन (अन्य अपराधों के साथ या उसके बिना (भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 80 को छोड़कर) की सुनवाई कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह क्षेत्राधिकार अब जस्टिस संजय कुमार सिंह को सौंपा गया है. इस सप्लीमेंटरी रोस्टर के मुताबिक अब जस्टिस समित गोपाल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित मामले और/या सीबीआई की ओर से जांच किए गए मामले, प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जांच से उत्पन्न मामले, एनआरएचएम और गाजियाबाद जीपीएफ घोटाले के मामले, सांसदों, विधानसभा सदस्यों और विधान परिषद सदस्यों से संबंधित आपराधिक मामले, 2015 के बाल न्याय अधिनियम की धारा 102 के तहत दायर आपराधिक संशोधन पर सुनवाई करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट तलब </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जस्टिस शेखर कुमार यादव ने 8 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में न सिर्फ शिरकत की थी बल्कि इसमें जो भाषण दिया था, इस पर इन दिनों सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट तलब कर ली है.</p>
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर ने किया खुलासा:बोले हमारे नेताओं ने भाजपा का दिया साथ, वे तीनों कांग्रेस में रहे तो मैं छोड दूंगा पार्टी
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर ने किया खुलासा:बोले हमारे नेताओं ने भाजपा का दिया साथ, वे तीनों कांग्रेस में रहे तो मैं छोड दूंगा पार्टी हरियाणा विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस की आंतरिक फूट और गुटबाजी की परते धीरे-धीरे खुलने लगी है। घरौंडा से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम काउंटिंग में धांधली और कांग्रेस के ही तीन नेताओं पर फोड़ा है। राठौर ने यहां तक कह दिया कि पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, कांग्रेस नेता भूप्पी लाठर और कांग्रेस नेता रघबीर संधू ने भाजपा का साथ दिया और घरौंडा में कांग्रेस को हराने की साजिश रची। अब कांग्रेस में न तो नरेंद्र सांगवान, न ही भूप्पी लाठर और न ही रघबीर संधू रहेंगे। अगर ये तीनों कांग्रेस में रहते है तो वीरेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस में नहीं रहेगा, कांग्रेस को छोड़ देगा। सड़कों पर करेंगे लड़ने का काम गुरूवार को बसताड़ा के नजदीक अपने फार्म हाउस पर वीरेंद्र राठौर ने प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा और हरियाणा व घरौंडा में भाजपा की जीत पर बधाई बीजेपी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि यहां पर हम थोड़ी सी वोटो से हार गए है। हम विधानसभा में नहीं बैठ पाए, लेकिन सड़कों पर लोगों की लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा। काउंटिंग के दौरान धांधली के आरोप राठौर ने काउंटिंग में धांधली के आरोप लगाए है। राठौर का कहना है कि काउंटिंग की प्रक्रिया फेयर तरीके से नहीं हुई। काउंटिंग से एक दिन पहले रिटर्निंग अधिकारी को तीन दरखास्त दी गई थी। जिसमें पहली यह थी कि कैंडिडेट के मोबाइल फोन को अलाउड किए जाए। हालांकि रिटर्निंग अधिकारी ने काउंटिंग सेंटर पर कम्यूनिकेशन रूम बनाने की बात कही थी, लेकिन अगले दिन हमारे मोबाइल को गेट के पास ही जब्त कर लिया गया, जबकि रिटर्निंग अधिकारी मोबाइल फोन लेकर काउंटिंग हाल में बैठे रहे और मोबाइल का इस्तेमाल करते रहे, जो कि गैर कानूनी है। जब पूछा गया तो पता चला कि डीसी ने अलाउड किया हुआ है। डीसी को अथोरिटी ही नहीं है कि वह फोन अलाउड कर दे। फॉर्म 17 का नंबर नहीं हुआ मैच दूसरा, जब तक एक राउंड का रिजल्ट डिक्लेयर होकर पब्लिश न हो जाए, तब तक दूसरे राउंड के लिए मशीने स्ट्रांग रूम से न निकाली जाए। उसके बावजूद भी तीन-तीन चार-चार राउंड के लिए मशीने एडवांस में रख ली। कई मशीनों का सीरियल नंबर और फॉर्म 17 का नंबर मैच नहीं हो रहा था। इसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी को दी गई और निवेदन किया गया कि उन बूथों की गिनती को रोका जाए। लेकिन हमारी अपील को रिजेक्ट कर दिया। चुनाव में धांधली को रोकने के लिए फॉर्म-17सी ईशू किया जाता है। ईवीएम की बैटरी पर सवाल राठौर ने ईवीएम की बैटरी को भी लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि जब सुबह छह बजे मॉक पोल शुरू हुआ और शाम तक वोटिंग होने के बावजूद भी ईवीएम में बैटरी 99 प्रतिशत रही। ऐसा कैसे संभव हो सकता है। 99 प्रतिशत बैटरी कब जरूरत होती है, वह तब होती है जब आपने किसी डाटा को रेडियो फ्रिकवेंसी से चेंज करना हो। उसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। बैटरी से मशीन को मैनेज किया जा सकता है।