महाकुंभ से पहले भी गंगा हो रही प्रदूषित:8 दिन में 83 घंटे बिजली कटौती से नहीं चले STP; सीवेज सीधे गंगा और पांडु नदी में समाया

महाकुंभ से पहले भी गंगा हो रही प्रदूषित:8 दिन में 83 घंटे बिजली कटौती से नहीं चले STP; सीवेज सीधे गंगा और पांडु नदी में समाया

महाकुंभ को शुरू होने में 13 दिन बचे है, लेकिन अब भी गंगा और पांडु नदी में गंदगी जाने से अधिकारी रोक नहीं पा रहे हैं। केस्को द्वारा बेतहाशा बिजली कटौती की वजह से 210 एमएलडी के बिनगवां एसटीपी से नालों का दूषित पानी सीधे पांडु नदी में गिरा दिया गया। इसका असर सहायक नदी गंगा पर भी पड़ा। दिसंबर माह में एक नहीं 15 घंटे तक बिजली कटौती की गई। 8 दिन में 83 घंटे गुल रही बिजली
जिसके सापेक्ष जनरेटर से एसटीपी बराकर नहीं चलाया जा सका। दिसंबर माह में 8 दिन में 83 घंटे तक बिजली गायब रही। जल निगम ग्रामीण ने अब केस्को को दिसंबर माह में बिजली कटौती का आंकड़ा देते हुये कहा है कि ऐसी हालत में गंगा की निर्मलता को बनाए रखने में मुश्किल हो रही है। 15 घंटे तक रही बिजली कटौती
ऐसा नहीं है की बिनगवां एसटीपी में मात्र एक दिन ही बिजली कटौती की गई है, और नाले का दूषित पानी बायपास कर पांडु नदी में छोड़ा गया। दिसंबर महीने में ही 8 दिन बिनगवां एसटीपी की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और थोड़े बहुत समय के लिए नहीं यह कटौती 15.20 घंटे तक रही। 36 घंटे तक नहीं चल सका एसटीपी
उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता राम निवास ने केस्को को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार दिसंबर महीने में ही कुल 8 दिन में 83 घंटे बिजली कटौती हुई, जिसकी वजह से यहां प्राइवेट कंपनी ने 47 घंटे जेनरेटर चलाया नालों के पानी को शोधित किया। 36 घंटे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) न चलने से नालों का दूषित पानी पांडु नदी में सीधा छोड़ा गया। पांडु नदी हो रही है प्रदूषित
सीओडी नाले का पानी पांडु नदी का लगातार दूषित कर रहा है। यहां कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार सीओडी नाले के डायवर्जन पॉइंट पर लगी जाली खराब हो जाने के कारण वहां से अब भी दूषित पानी बायपास कर पांडु नदी में छोड़ा जा रहा है। जेनरेटर पूर्ण क्षमता से नहीं चलाता है एसटीपी
एसटीपी संचालन के लिए चार मोटर चलाने की आवश्यकता होती है। जबकि यहां पर लगे जनरेटर मात्र तीन मोटर चलाने की ही क्षमता रखते हैं। बिजली कटौती होने पर जनरेटर चलता जरूर है लेकिन पानी शोधन का काम पूरी तरह से नहीं हो पाता है, इस दौरान करोड़ों लीटर गंदा दूषित पानी बिना शोधित हुए सीधे पांडु नदी में पहुंच जाता है। इन तारीखों में हुई एसटीपी की बिजली कटौती दिनांक- पॉवर कट की अवधि (घंटे में)
6.12.2024- 10.45
7.12.2024- 15.20
16.12.2024- 08.45
22.12.2024- 08.05
24.12.2024- 10.35
25.12.2024- 10.30
28.12.2024- 06.45
30.12.2024- 13.30 महाकुंभ को शुरू होने में 13 दिन बचे है, लेकिन अब भी गंगा और पांडु नदी में गंदगी जाने से अधिकारी रोक नहीं पा रहे हैं। केस्को द्वारा बेतहाशा बिजली कटौती की वजह से 210 एमएलडी के बिनगवां एसटीपी से नालों का दूषित पानी सीधे पांडु नदी में गिरा दिया गया। इसका असर सहायक नदी गंगा पर भी पड़ा। दिसंबर माह में एक नहीं 15 घंटे तक बिजली कटौती की गई। 8 दिन में 83 घंटे गुल रही बिजली
जिसके सापेक्ष जनरेटर से एसटीपी बराकर नहीं चलाया जा सका। दिसंबर माह में 8 दिन में 83 घंटे तक बिजली गायब रही। जल निगम ग्रामीण ने अब केस्को को दिसंबर माह में बिजली कटौती का आंकड़ा देते हुये कहा है कि ऐसी हालत में गंगा की निर्मलता को बनाए रखने में मुश्किल हो रही है। 15 घंटे तक रही बिजली कटौती
ऐसा नहीं है की बिनगवां एसटीपी में मात्र एक दिन ही बिजली कटौती की गई है, और नाले का दूषित पानी बायपास कर पांडु नदी में छोड़ा गया। दिसंबर महीने में ही 8 दिन बिनगवां एसटीपी की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और थोड़े बहुत समय के लिए नहीं यह कटौती 15.20 घंटे तक रही। 36 घंटे तक नहीं चल सका एसटीपी
उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता राम निवास ने केस्को को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार दिसंबर महीने में ही कुल 8 दिन में 83 घंटे बिजली कटौती हुई, जिसकी वजह से यहां प्राइवेट कंपनी ने 47 घंटे जेनरेटर चलाया नालों के पानी को शोधित किया। 36 घंटे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) न चलने से नालों का दूषित पानी पांडु नदी में सीधा छोड़ा गया। पांडु नदी हो रही है प्रदूषित
सीओडी नाले का पानी पांडु नदी का लगातार दूषित कर रहा है। यहां कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार सीओडी नाले के डायवर्जन पॉइंट पर लगी जाली खराब हो जाने के कारण वहां से अब भी दूषित पानी बायपास कर पांडु नदी में छोड़ा जा रहा है। जेनरेटर पूर्ण क्षमता से नहीं चलाता है एसटीपी
एसटीपी संचालन के लिए चार मोटर चलाने की आवश्यकता होती है। जबकि यहां पर लगे जनरेटर मात्र तीन मोटर चलाने की ही क्षमता रखते हैं। बिजली कटौती होने पर जनरेटर चलता जरूर है लेकिन पानी शोधन का काम पूरी तरह से नहीं हो पाता है, इस दौरान करोड़ों लीटर गंदा दूषित पानी बिना शोधित हुए सीधे पांडु नदी में पहुंच जाता है। इन तारीखों में हुई एसटीपी की बिजली कटौती दिनांक- पॉवर कट की अवधि (घंटे में)
6.12.2024- 10.45
7.12.2024- 15.20
16.12.2024- 08.45
22.12.2024- 08.05
24.12.2024- 10.35
25.12.2024- 10.30
28.12.2024- 06.45
30.12.2024- 13.30   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर