महायुति और MVA के बाद महाराष्ट्र में बनेगा तीसरा गठबंधन? साथ आएंगे ये दो दिग्गज!

महायुति और MVA के बाद महाराष्ट्र में बनेगा तीसरा गठबंधन? साथ आएंगे ये दो दिग्गज!

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र मे मराठा फैक्टर पिछले कई महिनों से चल रहा है, इसी फैक्टर की वजह से लोकसभा चुनाव मे भाजपा हारी और महाविकास आघाडी की ज्यादा सीटें आई हैं. अब विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में महायुति और एमवीए के बाद अब तीसरा गठबंधन देखने को मिल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मराठा फैक्टर को देखते हुए महाराष्ट्र में तीसरा गठबंधन होने जा रहा है. पूर्व सांसद संभाजी राजे छत्रपती कि स्वराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं मराठा कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल से चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर यह फॉर्मुला बनता है तो इसका नुकसान ग्रामीण इलाकों मे ज्यादा होगा और इसका परिणाम एनडीए और एमवीए को होगा. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> मे एमवीए को एनडीए से सबसे ज्यादा सीटे मिली थी. इसी वजह से मराठा फैक्टर चलता है वोटों का बंटवारा निश्चित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छत्रपती संभाजीराजे का क्या कहना है?</strong><br />इस पर संभारी राजे का कहना है कि महा विकास अघाड़ी या महायुति के साथ हम जाने वाले नहीं हैं. आरक्षण देने की बजाय इस बात पर चर्चा करना जरूरी है कि आरक्षण कैसे टिकेगा. पहले दो बार आरक्षण मिला लेकिन टिक नहीं पाया. संभाजी राजे ने यह भी कहा कि राज्य में मराठा ओबोसी समुदाय में कोई विवाद न हो, इसके लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. आने वाले दिनो मे हम तीसरा गठबंधन तयार करने के लिए तैयार हैं और वह गठबंधन हम जरांगे पाटील को साथ करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनोज जारांगे पाटील तैयार हैं?</strong><br />उधर मनोज जरांगे पाटील ने कहा कि चुनाव लड़ना है यह तय हुआ है हम वह कैसे लड़ना है यह हम आने वाले दिनों में बताऐंगे. राज्य मे मराठा आरक्षण का मुद्दा शुरू है, लेकिन अल्टिमेटम देने के बाद भी हमें न्याय नही मिल रहा. इसलिए हम सत्ताधारियों को हटाने की सोच रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जरांगे पाटील ने ये भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस को आरक्षण देने के लिए कहना चाहिए. अगर वे 29 तारीख तक आरक्षण नहीं देंगे तो हम 29 को फैसला लेंगे. शंभूराज से कोई बात नहीं हुई, अब उन्हें 29 तारीख तक का समय दिया गया है. हमारी 5 से 7 मांगें उन्हें दे दी गई हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी एक दूसरे से लड़ रहे हैं. वे हमें धोखा दे रहे हैं. आरक्षण नहीं दोगे तो तुम्हें सत्ता से हटा देंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र मे मराठा फैक्टर पिछले कई महिनों से चल रहा है, इसी फैक्टर की वजह से लोकसभा चुनाव मे भाजपा हारी और महाविकास आघाडी की ज्यादा सीटें आई हैं. अब विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में महायुति और एमवीए के बाद अब तीसरा गठबंधन देखने को मिल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मराठा फैक्टर को देखते हुए महाराष्ट्र में तीसरा गठबंधन होने जा रहा है. पूर्व सांसद संभाजी राजे छत्रपती कि स्वराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं मराठा कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल से चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर यह फॉर्मुला बनता है तो इसका नुकसान ग्रामीण इलाकों मे ज्यादा होगा और इसका परिणाम एनडीए और एमवीए को होगा. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> मे एमवीए को एनडीए से सबसे ज्यादा सीटे मिली थी. इसी वजह से मराठा फैक्टर चलता है वोटों का बंटवारा निश्चित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छत्रपती संभाजीराजे का क्या कहना है?</strong><br />इस पर संभारी राजे का कहना है कि महा विकास अघाड़ी या महायुति के साथ हम जाने वाले नहीं हैं. आरक्षण देने की बजाय इस बात पर चर्चा करना जरूरी है कि आरक्षण कैसे टिकेगा. पहले दो बार आरक्षण मिला लेकिन टिक नहीं पाया. संभाजी राजे ने यह भी कहा कि राज्य में मराठा ओबोसी समुदाय में कोई विवाद न हो, इसके लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. आने वाले दिनो मे हम तीसरा गठबंधन तयार करने के लिए तैयार हैं और वह गठबंधन हम जरांगे पाटील को साथ करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनोज जारांगे पाटील तैयार हैं?</strong><br />उधर मनोज जरांगे पाटील ने कहा कि चुनाव लड़ना है यह तय हुआ है हम वह कैसे लड़ना है यह हम आने वाले दिनों में बताऐंगे. राज्य मे मराठा आरक्षण का मुद्दा शुरू है, लेकिन अल्टिमेटम देने के बाद भी हमें न्याय नही मिल रहा. इसलिए हम सत्ताधारियों को हटाने की सोच रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जरांगे पाटील ने ये भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस को आरक्षण देने के लिए कहना चाहिए. अगर वे 29 तारीख तक आरक्षण नहीं देंगे तो हम 29 को फैसला लेंगे. शंभूराज से कोई बात नहीं हुई, अब उन्हें 29 तारीख तक का समय दिया गया है. हमारी 5 से 7 मांगें उन्हें दे दी गई हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी एक दूसरे से लड़ रहे हैं. वे हमें धोखा दे रहे हैं. आरक्षण नहीं दोगे तो तुम्हें सत्ता से हटा देंगे.</p>  महाराष्ट्र UCC पर चर्चा के लिए विपक्ष तैयार? PM मोदी के बयान पर संजय राउत बोले- ‘सबसे पहले उनका इस्तीफा…’