<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शुक्रवार (16 मई) को शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सपकाल ने कहा कि आज इंडियन गठबंधन और महाविकास अघाड़ी का एक प्रतिनिधि के होने के नाते उनसे मुलाकात करने आया था,अच्छी मुलाकात हुई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि महाराष्ट्र में होने वाले महानगर पालिका इलेक्शन और अन्य मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों के साथ खेलती है, इसपर भी बातचीत हुई. उन्होंने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fpermalink.php%3Fstory_fbid%3Dpfbid02To5LXFx4MNjoikRGbCKrZoDNSZV242ggpCc5kWLdeePqbk3usodd5XEzAAWwT7zVl%26id%3D100063663312646&show_text=true&width=500″ width=”500″ height=”698″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पी चिदंबरम के बयान पर क्या बोले?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हर्षवर्धन सपकाल ने पू्र्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हूं. कांग्रेस की जो लाइन है, वो बीजेपी के खिलाफ जितने लोग हैं ,उनके साथ आगे चलने की लाइन है. पी चिदंबरम का ये व्यक्तिगत बयान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चिदंबरम ने क्या बयान दिया?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दअरसल, चिदंबरम ने कहा कि इंडिया गठबंधन का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त नहीं हैं कि यह विपक्षी गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने कहा, “अगर गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है, तो मुझे बहुत खुशी होगी. लेकिन पता चलता है कि यह कमजोर पड़ गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गठबंधन पर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपकाल ने कहा कि सवाल खड़े करना और प्रोपेगेंडा करना, ये बीजेपी का काम है. ये उनके काम हैं, वो करते रहेंगे और हम उन्हें हरा कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में इंडिया गठबंधन बन चुकी थी और इंडिया गठबंधन बनने का कारण संविधान को बचाने के लिए बनी थी. जब तक ये रहेगा तब तक इंडिया गठबंधन बरकरार रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14 मई को शरद पवार से की थी मुलाकात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले बुधवार को हर्षवर्धन सपकाल ने शरद पवार से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद उनके ठीक से मुलाकात नहीं हुई थी.</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शुक्रवार (16 मई) को शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सपकाल ने कहा कि आज इंडियन गठबंधन और महाविकास अघाड़ी का एक प्रतिनिधि के होने के नाते उनसे मुलाकात करने आया था,अच्छी मुलाकात हुई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि महाराष्ट्र में होने वाले महानगर पालिका इलेक्शन और अन्य मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों के साथ खेलती है, इसपर भी बातचीत हुई. उन्होंने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fpermalink.php%3Fstory_fbid%3Dpfbid02To5LXFx4MNjoikRGbCKrZoDNSZV242ggpCc5kWLdeePqbk3usodd5XEzAAWwT7zVl%26id%3D100063663312646&show_text=true&width=500″ width=”500″ height=”698″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पी चिदंबरम के बयान पर क्या बोले?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हर्षवर्धन सपकाल ने पू्र्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हूं. कांग्रेस की जो लाइन है, वो बीजेपी के खिलाफ जितने लोग हैं ,उनके साथ आगे चलने की लाइन है. पी चिदंबरम का ये व्यक्तिगत बयान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चिदंबरम ने क्या बयान दिया?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दअरसल, चिदंबरम ने कहा कि इंडिया गठबंधन का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त नहीं हैं कि यह विपक्षी गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने कहा, “अगर गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है, तो मुझे बहुत खुशी होगी. लेकिन पता चलता है कि यह कमजोर पड़ गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गठबंधन पर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपकाल ने कहा कि सवाल खड़े करना और प्रोपेगेंडा करना, ये बीजेपी का काम है. ये उनके काम हैं, वो करते रहेंगे और हम उन्हें हरा कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में इंडिया गठबंधन बन चुकी थी और इंडिया गठबंधन बनने का कारण संविधान को बचाने के लिए बनी थी. जब तक ये रहेगा तब तक इंडिया गठबंधन बरकरार रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14 मई को शरद पवार से की थी मुलाकात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले बुधवार को हर्षवर्धन सपकाल ने शरद पवार से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद उनके ठीक से मुलाकात नहीं हुई थी.</p> महाराष्ट्र Delhi: फीस न चुकाने पर स्कूल ने 34 छात्रों को निकाला तो भड़कीं आतिशी, CM रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर की ये मांग
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, INDIA गठबंधन पर दिया ये बड़ा बयान
