महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी MSRTC की बस, 18 लोग घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी MSRTC की बस, 18 लोग घायल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Bus Accident News:</strong> महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की एक बस के शनिवार (15 मार्च) की दोपहर को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा वरंधा घाट पर उस दौरान हुआ था जब बस महाड की ओर जा रही थी. बस चालक के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बस पलट गई और 18 यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए. अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को महाड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी निरीक्षण के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसी हफ्ते हुआ था एक और दर्दनाक हादसा<br /></strong>वहीं इससे पहले सोमवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले में सड़क हादसा हो गया था, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए. यह घटना पिशोर घाट सेक्शन में हुई, जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रक में 17 मजदूर सवार थे. बताया जा रहा है कि पिशोर घाट पर ट्रक के चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन पलट गया और मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे फंस गए. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई&zwnj; और 13 को जिंदा बाहर निकाला गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong><strong><a title=”Maharashtra: ‘उत्तर मुंबई में नहीं बनने दी जाएगी नई झुग्गी बस्ती’, पीयूष गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-piyush-goyal-on-unauthorised-slums-issue-said-no-new-slum-will-be-allowed-to-be-built-in-north-mumbai-2904688″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra: ‘उत्तर मुंबई में नहीं बनने दी जाएगी नई झुग्गी बस्ती’, पीयूष गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/Osa7qVF4GgI?si=hzPW8dmtnfZJ6Zpj” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Bus Accident News:</strong> महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की एक बस के शनिवार (15 मार्च) की दोपहर को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा वरंधा घाट पर उस दौरान हुआ था जब बस महाड की ओर जा रही थी. बस चालक के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बस पलट गई और 18 यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए. अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को महाड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी निरीक्षण के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसी हफ्ते हुआ था एक और दर्दनाक हादसा<br /></strong>वहीं इससे पहले सोमवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले में सड़क हादसा हो गया था, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए. यह घटना पिशोर घाट सेक्शन में हुई, जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रक में 17 मजदूर सवार थे. बताया जा रहा है कि पिशोर घाट पर ट्रक के चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन पलट गया और मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे फंस गए. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई&zwnj; और 13 को जिंदा बाहर निकाला गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong><strong><a title=”Maharashtra: ‘उत्तर मुंबई में नहीं बनने दी जाएगी नई झुग्गी बस्ती’, पीयूष गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-piyush-goyal-on-unauthorised-slums-issue-said-no-new-slum-will-be-allowed-to-be-built-in-north-mumbai-2904688″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra: ‘उत्तर मुंबई में नहीं बनने दी जाएगी नई झुग्गी बस्ती’, पीयूष गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/Osa7qVF4GgI?si=hzPW8dmtnfZJ6Zpj” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>  महाराष्ट्र नैनीताल: कालाढूंगी में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली निवासी पति-पत्नी की दर्दनाक मौत