महाराष्ट्र कोरोनावायरस अपडेट: दो दिन में 93 पॉजिटिव केस, कुल 166 मामले एक्टिव, मुंबई में सबसे ज्यादा

महाराष्ट्र कोरोनावायरस अपडेट: दो दिन में 93 पॉजिटिव केस, कुल 166 मामले एक्टिव, मुंबई में सबसे ज्यादा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Covid-19 Update:</strong> साल 2020-21 में तबाही मचाने वाला <a title=”कोरोना वायरस” href=”https://www.abplive.com/coronavirus-covid-19″ data-type=”interlinkingkeywords”>कोरोना वायरस</a> एक बार फिर लौट रहा है. पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र में 93 नए कोविड केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कुल 7,144 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 257 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दो दिन में जो 93 नए केस आए हैं, उनमें से मुंबई में 47, पुणे में 30, नवी मुंबई में 7, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 3 और नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र के 6 मरीज शामिल हैं. फिलहाल, महाराष्ट्र में 166 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है. आज तक कुल 87 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई के महीनेवार कोविड आंकड़े</strong><br />स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अब तक मुंबई में कुल 213 कोविड मरीज मिले हैं, जिनमें जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में कोई भी नहीं, अप्रैल में 4 और मई में 207 मामले सामने आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 में चार मरीजों की मौत</strong><br />सभी संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के (माइल्ड) हैं और किसी को गंभीर लक्षण नहीं हैं. जनवरी से अब तक कोविड संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में कुल 4 मरीजों की मौत हुई है. मरने वाले मरीजों में एक को हाइपोकैल्सेमिक सीज़र के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम था. दूसरे को कैंसर था, तीसरे को स्ट्रोक (सेरेब्रोवेस्कुलर डिज़ीज़) आया था और चौथा मरीज गंभीर डायबिटीज़ से पीड़ित था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-big-statement-niti-aayog-meeting-maharashtra-become-5-trillion-dollar-state-by-2047-ann-2950240″>देवेंद्र फडणवीस ने नीति आयोग की बैठक में पेश किया विकास का रोडमैप, कहा- ‘2047 तक महाराष्ट्र को…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Covid-19 Update:</strong> साल 2020-21 में तबाही मचाने वाला <a title=”कोरोना वायरस” href=”https://www.abplive.com/coronavirus-covid-19″ data-type=”interlinkingkeywords”>कोरोना वायरस</a> एक बार फिर लौट रहा है. पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र में 93 नए कोविड केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कुल 7,144 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 257 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दो दिन में जो 93 नए केस आए हैं, उनमें से मुंबई में 47, पुणे में 30, नवी मुंबई में 7, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 3 और नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र के 6 मरीज शामिल हैं. फिलहाल, महाराष्ट्र में 166 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है. आज तक कुल 87 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई के महीनेवार कोविड आंकड़े</strong><br />स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अब तक मुंबई में कुल 213 कोविड मरीज मिले हैं, जिनमें जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में कोई भी नहीं, अप्रैल में 4 और मई में 207 मामले सामने आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 में चार मरीजों की मौत</strong><br />सभी संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के (माइल्ड) हैं और किसी को गंभीर लक्षण नहीं हैं. जनवरी से अब तक कोविड संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में कुल 4 मरीजों की मौत हुई है. मरने वाले मरीजों में एक को हाइपोकैल्सेमिक सीज़र के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम था. दूसरे को कैंसर था, तीसरे को स्ट्रोक (सेरेब्रोवेस्कुलर डिज़ीज़) आया था और चौथा मरीज गंभीर डायबिटीज़ से पीड़ित था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-big-statement-niti-aayog-meeting-maharashtra-become-5-trillion-dollar-state-by-2047-ann-2950240″>देवेंद्र फडणवीस ने नीति आयोग की बैठक में पेश किया विकास का रोडमैप, कहा- ‘2047 तक महाराष्ट्र को…'</a></strong></p>  महाराष्ट्र गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासे के बाद तेजप्रताप यादव ने दी सफाई, कहा- ‘AI तस्वीरों का इस्तेमाल कर…’, यूजर्स ने ली चुटकी