<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> मराठा आरक्षण आंदोलन के नायक मनोज जरांगे पाटील ने <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए मुंबई की 36 सीटों में 30 पर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक मराठा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. मनोज जरांगे की पार्टी मराठा क्रांती मोर्चा से मुंबई के डिब्बावाले भी चुनाव लड़ सकते हैं. मुंबई के डिब्बावाले में अधिकतर डिब्बावाले मराठा समाज से आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मराठा आरक्षण के मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटील ने सभी राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार कर खुद मराठा समाज के इच्छुक लोगों को चुनाव में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसकी पहली लिस्ट में 30 इच्छुक उम्मीदवारों का नाम शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लिस्ट में इन लोगों का नाम शामिल<br /></strong>इस लिस्ट में भायखला सीट से सुभाष तलेकर, आकीब दफेदार का नाम शामिल है, वहीं अणुशक्ति नगर सीट से विठ्ठल मांडवकर, संतोष उगाले, बाबासाहेब पार्टे, राजाराम देशमुख का नाम है. जबकि, जोगेश्वरी सीट से दिनकर तावडे, सुभाष दरेकर, संदीप कदम का नाम है. शिवडी से बालुषा माने, भरत पाटील का नाम है. दिंडोशी सीट से अनंत मोरे, किरण बागल, निशांत सकपाल का नाम शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा भांडुप सीट से दिनेश सालुंके, संभाजी काशिद का नाम है. चेंबूर सीट से प्रकाश निपाणे, अरुण इंगले का नाम है. चांदिवली सीट से बंडु लोंढे का नाम है. कलिना सीट से सुभाष सांवत का नाम है. घाटकोपर पूर्व सीट से शांताराम कुराडे, सोनल सुभाष सुर्वे का नाम है. मुंबादेवी सीट से सुशील निकम, वडाला से केदार सूर्यवंशी, मानखुर्द से यशवंत गंगावणे, कांदिवली से सज्जन पवार, मागाठाणे से प्रकाश पवार, अंदेरी पूर्व से चंद्रकांत शिंदे का नाम शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले मनोज जरांगे ने तीन घोषणाएं की थी जिसमें कहा गया था कि, जिस सीट पर मराठा उम्मीदवार के जीतने की गारंटी है, वहां चुनाव लड़ेंगे. साथ ही एससी-एसटी के लिए रिजर्व सीटों पर चुनाव लड़ रहे एससी-एसटी उम्मीदवारों में जो मराठा समाज के विचारों से सहमत है, उसे हम सपोर्ट करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जहां मराठा समाज का उम्मीदवार नहीं होगा, उस सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से जो 500 रुपये के बॉन्ड पेपर पर यह लिखकर देगा कि मराठा समाज की सभी मांगों से सहमत है, उसे समर्थन दिया जाएगा.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-raj-thackeray-to-get-together-mns-leader-claims-maharashtra-assembly-election-2024-2810916″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> मराठा आरक्षण आंदोलन के नायक मनोज जरांगे पाटील ने <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए मुंबई की 36 सीटों में 30 पर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक मराठा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. मनोज जरांगे की पार्टी मराठा क्रांती मोर्चा से मुंबई के डिब्बावाले भी चुनाव लड़ सकते हैं. मुंबई के डिब्बावाले में अधिकतर डिब्बावाले मराठा समाज से आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मराठा आरक्षण के मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटील ने सभी राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार कर खुद मराठा समाज के इच्छुक लोगों को चुनाव में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसकी पहली लिस्ट में 30 इच्छुक उम्मीदवारों का नाम शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लिस्ट में इन लोगों का नाम शामिल<br /></strong>इस लिस्ट में भायखला सीट से सुभाष तलेकर, आकीब दफेदार का नाम शामिल है, वहीं अणुशक्ति नगर सीट से विठ्ठल मांडवकर, संतोष उगाले, बाबासाहेब पार्टे, राजाराम देशमुख का नाम है. जबकि, जोगेश्वरी सीट से दिनकर तावडे, सुभाष दरेकर, संदीप कदम का नाम है. शिवडी से बालुषा माने, भरत पाटील का नाम है. दिंडोशी सीट से अनंत मोरे, किरण बागल, निशांत सकपाल का नाम शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा भांडुप सीट से दिनेश सालुंके, संभाजी काशिद का नाम है. चेंबूर सीट से प्रकाश निपाणे, अरुण इंगले का नाम है. चांदिवली सीट से बंडु लोंढे का नाम है. कलिना सीट से सुभाष सांवत का नाम है. घाटकोपर पूर्व सीट से शांताराम कुराडे, सोनल सुभाष सुर्वे का नाम है. मुंबादेवी सीट से सुशील निकम, वडाला से केदार सूर्यवंशी, मानखुर्द से यशवंत गंगावणे, कांदिवली से सज्जन पवार, मागाठाणे से प्रकाश पवार, अंदेरी पूर्व से चंद्रकांत शिंदे का नाम शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले मनोज जरांगे ने तीन घोषणाएं की थी जिसमें कहा गया था कि, जिस सीट पर मराठा उम्मीदवार के जीतने की गारंटी है, वहां चुनाव लड़ेंगे. साथ ही एससी-एसटी के लिए रिजर्व सीटों पर चुनाव लड़ रहे एससी-एसटी उम्मीदवारों में जो मराठा समाज के विचारों से सहमत है, उसे हम सपोर्ट करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जहां मराठा समाज का उम्मीदवार नहीं होगा, उस सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से जो 500 रुपये के बॉन्ड पेपर पर यह लिखकर देगा कि मराठा समाज की सभी मांगों से सहमत है, उसे समर्थन दिया जाएगा.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-raj-thackeray-to-get-together-mns-leader-claims-maharashtra-assembly-election-2024-2810916″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता</a></strong></p>
</div> महाराष्ट्र दिल्ली में ED के नाम पर कारोबारी के घर छापेमारी, वकील के पहुंचने पर सभी मौके से फरार, एक्शन में जांच एजेंसी