जींद SDM बोले- मेरा एक्सीडेंट हो सकती है साजिश:पत्नी के साथ चल रहा विवाद, SP से मामले में जांच करने की मांग जींद जिले में HCS अधिकारी पुल्कित मल्होत्रा ने अपने साथ हुए सड़क हादसे को साजिश का आरोप लगाते हुए एसपी से जांच की मांग की है। सफीदों में एसडीएम के तौर पर तैनात पुल्कित मल्होत्रा 7 अप्रैल की देर शाम को खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे कि पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी थी और इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिलहाल पानीपत के निजी अस्पताल में पुल्कित मल्होत्रा का उपचार चल रहा है। एसडीएम को सिर और मुंह समेत शरीर में 4 जगह पर गंभीर चोटें आई हैं। पुल्कित मल्होत्रा का अपनी पत्नी के साथ विवाद भी चल रहा है और इस मामले में 16 अप्रैल को फरीदाबाद में राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन के सामने पेश होना था, लेकिन एक्सीडेंट के चलते वह पेश नहीं हो पाए। मामले की गहनता से हो जांच, आरोपी बाइक सवार किसके संपर्क में थे सफीदों पुलिस को दी शिकायत में एसडीएम पुल्कित मल्होत्रा ने बताया कि जिस तरह से उसके साथ एक्सीडेंट हुआ है, यह सोची समझी साजिश हो सकती है। उसे चोट पहुंचाने या मारने के उद्देश्य से पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने पहले बाइक की स्पीड बढ़ाई और हॉर्न बजाया गया, यह प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है। एक्सीडेंट की वीडियो से भी ऐसा ही प्रतीत होता है। उनकी एसपी, डीएसपी से मांग है कि इस केस की गहनता से जांच की जाए और पता लगाया जाए कि किसके कहने पर आरोपियों ने इस एक्सीडेंट की घटना को अंजाम दिया। मामले में पता लगाया जाए कि बाइक सवार किसी के संपर्क में थे या किन कारणों से निजी रंजिश के चलते अंजाम दिया। ये था पूरा मामला
सात अप्रैल की रात को 9 बजकर 21 मिनट पर सफीदों एसडीएम पुल्कित मल्होत्रा महात्मा गांधी मार्ग पर टहलने गए थे। वहां से जब वह वापस घर लौट रहे थे तो लीलावती अस्पताल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SDM उछलकर खंभे से जा टकराए। इसके बाद वह उठ नहीं पाए। हादसे के वक्त बाइक की स्पीड 100 से ज्यादा थी। हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने SDM को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन यहां से उन्हें पानीपत रेफर कर दिया गया। एसडीएम को सिर और मुंह पर छह जगह गंभीर चोटें आई हैं। वहीं हादसे में बाइक सवार 4 युवक भी गंभीर घायल हुए हैं। युवकों की पहचान गांव रामपुरा निवासी सावन, कृष, अभिषेक और मयंक के रूप में हुई है। जिनमें से सावन, कृष और अभिषेक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 4 महीने पहले सफीदों में कार्यभार संभाला
पुल्कित मल्होत्रा 2020 के HCS अधिकारी हैं। 26 दिसंबर 2024 को उन्होंने सफीदों में एसडीएम का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह जगाधरी में हुडा स्टेट ऑफिसर और शाहाबाद में एसडीएम के पद पर तैनात रह चुके हैं। इसके अलावा भी वह कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्नी से चल रहा विवाद, महिला आयोग ने तलब किए
पिछले काफी दिनों से एसडीएम पुल्कित मल्होत्रा का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। उन पर पत्नी ने उत्पीड़न, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर महिला आयोग द्वारा बार-बार बुलाने पर भी पुल्कित मल्होत्रा महिला आयोग के सामने पेश नहीं हो रहे थे। 16 अप्रैल को फरीदाबाद में महिला आयोग के सामने पेश होने से पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया। उनकी जगह पुल्कित मल्होत्रा के माता-पिता महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया के सामने पेश हुए और कुछ दिन की मोहलत मांगी। रेणू भाटिया ने दोबारा से तारीख दी है।