<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के वाशिम से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां महावितरण बिजली कंपनी की वसूली मुहिम के दौरान एक रोचक घटना घटी. जिले के रिसोड शहर के एक ग्राहक ने अपना 7 हजार 160 रुपये का बिजली बिल 1 और 2 रुपये के सिक्कों में चुकाया. इन सिक्कों का कुल वजन लगभग 40 किलो था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महावितरण बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने यह सिक्के ग्राहक से लेकर कार्यालय तक दोपहिया वाहन पर एक किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचाए. वहीं सिक्के गिनने के लिए तीन कर्मचारियों प्रशांत थोटे (कैशियर), उद्धव गजभार (लाइनमैन) और अतुल थेर (ठेका कर्मचारी को लगभग पांच घंटे का समय लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिक्के गिनने में कर्मचारियों को आ गए पसीने</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यही नहीं सिक्के गिनने के दौरान कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी और ठंड के बावजूद पसीना आ गया. हालांकि, चूंकि यह सिक्के प्रचलन में थे, इसलिए महावितरण कर्मचारियों को ग्राहक से सिक्के लेने से मना करने का अधिकार नहीं था. यह घटना महावितरण की वसूली प्रक्रिया के दौरान आई एक अनोखी चुनौती के रूप में दर्ज हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”पानीपत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा होगी स्थापित, CM देवेंद्र फडणवीस का ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cm-devendra-fadnavis-announced-his-government-will-installed-statue-of-shivaji-maharaj-2862933″ target=”_self”>पानीपत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा होगी स्थापित, CM देवेंद्र फडणवीस का ऐलान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के वाशिम से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां महावितरण बिजली कंपनी की वसूली मुहिम के दौरान एक रोचक घटना घटी. जिले के रिसोड शहर के एक ग्राहक ने अपना 7 हजार 160 रुपये का बिजली बिल 1 और 2 रुपये के सिक्कों में चुकाया. इन सिक्कों का कुल वजन लगभग 40 किलो था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महावितरण बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने यह सिक्के ग्राहक से लेकर कार्यालय तक दोपहिया वाहन पर एक किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचाए. वहीं सिक्के गिनने के लिए तीन कर्मचारियों प्रशांत थोटे (कैशियर), उद्धव गजभार (लाइनमैन) और अतुल थेर (ठेका कर्मचारी को लगभग पांच घंटे का समय लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिक्के गिनने में कर्मचारियों को आ गए पसीने</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यही नहीं सिक्के गिनने के दौरान कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी और ठंड के बावजूद पसीना आ गया. हालांकि, चूंकि यह सिक्के प्रचलन में थे, इसलिए महावितरण कर्मचारियों को ग्राहक से सिक्के लेने से मना करने का अधिकार नहीं था. यह घटना महावितरण की वसूली प्रक्रिया के दौरान आई एक अनोखी चुनौती के रूप में दर्ज हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”पानीपत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा होगी स्थापित, CM देवेंद्र फडणवीस का ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cm-devendra-fadnavis-announced-his-government-will-installed-statue-of-shivaji-maharaj-2862933″ target=”_self”>पानीपत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा होगी स्थापित, CM देवेंद्र फडणवीस का ऐलान</a></strong></p> महाराष्ट्र BJP में जिलाध्यक्षों के चयन पर फंसा पेंच, कई जिलो में फैसला मुश्किल, ये कदम उठा सकती हैं पार्टी